HSSC HARYANA GK LATEST UPDATED QUESTIONS IN HINDI -02 ||

HSSC Exam Haryana Gk Practice Set in Hindi – 2

1. केएमपी योजना किस विभाग द्वारा शुरू की गई है?
(A) HSIIDC
(B) HAFED
(C) HPGCL
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

2. हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?
(A) मेरठ
(B) मुजफ्फरनगर
(C) दिल्ली
(D) गाजियाबाद
उत्तर. A

3. हरियाणा प्रदेश में अपना विजय अभियान किस भारतवंशी शासक ने शुरू किया था?
(A) दुर्योधन
(B) सुदास
(C) करण
(D) लक्ष्मण
उत्तर. B

 

4. किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
(A) 1757-58
(B) 1857-58
(C) 1756-57
(D) 1867-68
उत्तर. C

5. समुद्रगुप्त कालीन सिक्के किस स्थान पर पाए गए?
(A) बरवाला
(B) अग्रोहा
(C) मीताथल
(D) जगाधरी
उत्तर. C

 

6. राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?
(A) 600 ई.पू.
(B) 1000 ई.पू
(C) 5वीं ईस्वी
(D) 1000 ई.
उत्तर. A

7. होली से चैत्र सुदी तृतीया तक कौन सा उत्सव मनाया जाता है?
(A) मकर संक्रांति
(B) दुर्गाष्टमी
(C) कृष्ण जन्माष्टमी
(D) गणगौर पर्व
उत्तर. D

 

8. कुरुक्षेत्र के सर्वेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) बाबा भैरवनाथ ,
(B) बाबा मस्तनाथ
(C) बाबा आदिनाथ
(D) बाबा श्रवणनाथ
उत्तर. D

 

9. 23 अप्रैल, 1966 को जेसी शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?
(A) 31 मई, 1966
(B) 30 जून, 1966
(C) 15 जुलाई, 1966
(D) 28 जुलाई, 1966
उत्तर. A

10. AMITY विवि हरियाणा के….. नगर में स्थित है?
(A) मानेसर
(B) रेवाड़ी
(C) रोहतक
(D) अम्बाला
उत्तर. A

 

11. मोहरसिंह स्टेडियम (मयूर) हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) अम्बाला
(C) कुरुक्षेत्र
(D) यमुनानगर
उत्तर. A

12. हरियाणा का रेवाड़ी जिला भारत में निम्न में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) पीतल के बर्तन का उद्योग
(B) टील्ला जूता उद्योग
(C) हीरो होंडा मोटर साइकिल उद्योग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. A

 

13. माँझी साहिब गुरुद्वारा कहाँ स्थित है ?
(A) कैथल
(B) झज्जर
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. A

14. हरियाणा सरकार द्वारा किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की गई?
(A) 1980-81
(B) 1976-77
(C) 1988-89
(D) 1985-86
उत्तर. D

 

15. खोरिया नृत्य प्रसिद्ध है?
(A) पूर्वी हरियाणा में
(B) पश्चिमी हरियाणा में
(C) मध्य हरियाणा में
(D) उत्तरी हरियाणा में
उत्तर. C

16. हरियाणा के सैनिकों तथा जनता के लिए वास्तविक शक्ति का प्रतीक कौन था?
( A) मुगल शासक
(B) दिल्ली का सिंहासन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. Ca

 

17. सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?
( A) चन्द्रमा
(B) तारे
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

18. हरियाण प्रदेश में कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं?
( A) सोनीपत
(B) जीन्द
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

 

19. हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड की स्थापना कब हुई?
( A) 1 अगस्त, 1969
(B) 1 सितंबर, 1966
(C) 1 सितंबर, 1971
(D) 1 अगस्त, 1972
उत्तर. A

20. भारतीय ग्रामीण महिला संघ की स्थापना कब हुई ?
( A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) 1982
उत्तर. A

Please Share Via ....

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.