Hssc Tests

HSSC CET MOCKTEST -055 || PREVIOUS YEAR QUESTIONS ||

HSSC TGT FREE MOCKTEST

HSSC CET mocktest   #Free_mocktest HSSC CET 

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET   का टेस्ट | 

  1. इस free HSSC CET  mocktest  में कुल 25 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25  मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. HSSC CET mocktest   ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |

  6. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/25
0 votes, 0 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


HSSC CET MOCKTEST -055 || PREVIOUS YEAR QUESTIONS ||

1 / 25

1. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में लाल चेस्टनट मिट्टी पाई जाती है ?

2 / 25

डाइस की स्थितियाँ नीचे दी गई हैं:
Haryana Police Wing Commando Exam 2021 (Answer Key)

2. उस संख्या की पहचान करें जब शीर्ष पर 5 हो, तो तल पर कौन सी संख्या होगी है

3 / 25

3. कोयाना परियोजना द्वारा विद्युत आपूर्तित बड़े शहरों में शामिल हैं ?

4 / 25

4. एक बिजनेस कांफ्रेंस के अंत में उपस्थित 10 लोगों में सभी ने आपस में एक बार हाथ मिलाया । कुल मिलाकर कितनी बार हाथ गए ?

5 / 25

5. विकल्प का चयन करें जो दिए गए संयोजन की दर्पण प्रतिकृति से सर्वाधिक साम्यता रखता है।
JUDGEMENT

6 / 25

6.  निम्न में से कौन उत्पादन के साधन माने जाते हैं ?

1. मशीनरी
2. उपभोक्ता वस्तुएँ
3. भू-प्राकृतिक देन
4. श्रमिक
5. जोखिम वाही उद्योगपति

7 / 25

7. जिस प्रकार ‘शक्ति’ का संबंध ‘निढाल से है, ठीक उसी प्रकार दु:खी का संबंध ______ से है।

8 / 25

8.  निम्न प्रश्न में दो अभिकथन दिए हैं जिसके आगे दो निष्कर्ष (I) तथा (II) दिए गए हैं। आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानना है, चाहे असंगत लगे तो भी दिए गए विकल्पों में से अपने उत्तर का चयन करें।
अभिकथन :
I. सभी अश्व कुत्ते हैं।
II. सभी कुत्ते चूहे हैं।
निष्कर्ष :
(I) सभी अश्व चहे हैं।
(II) सभी चूहे कुत्ते हैं।

9 / 25

9. सुमित पहले 7 km उत्तर में चला, फिर बायें मुड़कर 10 km चला, फिर से वह अपने बायें मुहा और 7 km चला। वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?

10 / 25

10. एक निश्चित कूट भाषा में ‘PENCIL’ को “PNEICL’ लिखा गया है, तो उसी कूट भाषा में ‘MOTHER’ किस प्रकार लिखा जाएगा ?

11 / 25

11. योजना आयोग (अब नीति आयोग) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

12 / 25

12.  प्रधानमंत्री कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?

13 / 25

13. A, B का भाई है। C, A की माता हैI D, C का पिता है। B, D की पौत्री है। B, F से किस प्रकार संबंधित है जो A का पुत्र है ?

14 / 25

14. देश में निवेश के प्रोत्साहन के लिए आर.बी.आई.

15 / 25

15. ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के लिए किसी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

16 / 25

16. गौतम बुद्ध की माता का नाम था

17 / 25

17. भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) के मध्य अंतर है

18 / 25

18. भारत में प्रथम यात्री रेलगाड़ी किस गवर्नर जनरल के काल में शुरू की गई थी ?

19 / 25

19.  निम्न में से किसने सुझावित किया कि समाज धार्मिक उपासना का वास्तविक विषय है ?

20 / 25

20.  “प्रकृति अनुसार मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।” यह किसने कहा ?

21 / 25

21. भारत में ट्रेजरी बिल और दिनांकित प्रतिभूतियाँ जारी की जाती हैं

22 / 25

22.

दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई आकृति (x) सन्निहित है।
Haryana Police Wing Commando Exam 2021 (Answer Key)

23 / 25

23. 8 फरवरी, 2005 को मंगलवार था 3 फरवरी, 2004 को सप्ताह का कौन सा दिवस था ?

24 / 25

24. वह इतालवी यात्री जिसने विजयनगर साम्राज्य का अत्यन्त प्रशंसनीय विवरण दिया था

25 / 25

25.  ‘माइंड, सेल्फ एंड सोसायटी’ के लेखक कौन हैं ?

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

HSSC TGT FREE MOCKTEST
Please Share Via ....