HSSC CET GROUP D mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET GROUP D mocktest में कुल 80 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET GROUP D mocktest ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || ALSO READ :-अन्य HSSC MOCKTEST /80 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST 1 / 80 1. संदेश साप्ताहिक पत्र हरियाणा के किस जिले से निकाला गया था? A) हिसार B) रोहतक C) भिवानी D) सिरसा 2 / 80 2. घड़े किसकी सहायता से बनाए जाते है? A) पहिया/चाक B) ड्रम C) चिमटा D) ये सभी 3 / 80 3. कुरुक्षेत्र जिले में चीनी मिल किस जगह पर है? A) शाहबाद B) थानेसर C) पेहोवा D) लाडवा 4 / 80 4. पक्की सड़कों का घनत्व सबसे अधिक हरियाणा के किस जिले में है? A) गुरुग्राम B) भिवानी C) अंबाला D) यमुनानगर 5 / 80 5. हरियाणा में रेड जंगल फ़ाउल प्रजनन केंद्र कहां है? A) पिपली B) झाबुआ C) कैरु D) पिंजौर 6 / 80 6. हरियाणा में कितनी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है? A) 16 B) 17 C) 18 D) 15 7 / 80 7. हरियाणा में कितनी भूमि लवणता व क्षारीयता से ग्रसित हैं A) 24 B) 28 C) 32 D) 37 8 / 80 8. सिरसा जिले की मंजियाना बागवानी परियोजना की शुरुआत किस देश के सहयोग से की गई थी? A) श्री लंका B) कनाडा C) मिस्त्र D) इजराइल 9 / 80 9. रजिया सुल्तान की मृत्यु किस वर्ष हुई थी? A) 1240 B) 1239 C) 1235 D) 1250 10 / 80 10. कुरुक्षेत्र जिले में स्थित ज्योतिसर तीर्थ के समीप किस नदी का अस्तित्व है? A) घग्गर B) सरस्वती C) मारकंडा D) ये सभी 11 / 80 11. शूज सिटी किस ज़िले को कहा जाता है? A) फ़रीदाबाद B) करनाल C) गुरुग्राम D) रोहतक 12 / 80 12. मुंशी राम जोगी (सारंगी वादक) किस जिले से संबंधित है A) रोहतक B) सोनीपत C) भिवानी D) झज्जर 13 / 80 13. जैन काव्य में हरियाणवी भाषा का प्रयोग करने वाले पहले साहित्यकार कौन थे? A) नित्यानंद B) श्रीधर अपर्वाल C) मालदेव D) पुष्पदंत 14 / 80 14. हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल का चुनाव क्षेत्र कौन सा है? A) जगाधरी B) अंबाला C) करनाल D) पंचकूला 15 / 80 15. राज्य में कृषि योग्य भूमि का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला A) भिवानी B) हिसार C) सिरसा D) फरीदाबाद 16 / 80 16. हरियाणा राज्य हर साल _____ को वृक्ष दिवस मनाता है? A) 10 जुलाई B) 17 जुलाई C) 15 जुलाई D) 12 जुलाई 17 / 80 17. प्रसिद्ध शीतला माता का मंदिर किस जिले में स्थित है? A) हिसार B) भिवानी C) गुरुग्राम D) कुरुक्षेत्र 18 / 80 18. हरियाणा में असैनिक हवाई अड्डे कितने हैं A) 7 B) 5 C) 4 D) 6 19 / 80 19. ह्वेन सांग एक ______ यात्री था? A) अंग्रेज़ी B) अरबी C) चीनी D) इनमें से कोई न 20 / 80 20. ग्रेविटी डैम के नाम से किस बाँध को जाना जाता है? A) हथनिकुंड B) ओट्टू बाँध C) कौशल्या बाँध D) अनंगपुर बाँध 21 / 80 21. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कौन हैं? A) मनोहर लाल खट्टर B) श्री कंवर पाल C) श्री अनिल विज D) श्री मूलचंद शर्मा 22 / 80 22. देविरूपक योजना की शुरुआत किस वर्ष की गयी? A) 2002 B) 2003 C) 2006 D) 2004 23 / 80 23. नारनौल में सतनामियों का विद्रोह किस शासक के विरुद्ध हुआ था? A) बाबर B) फिरोजशाह तुगलक C) शाहजहाँ D) औरंगज़ेब 24 / 80 24. जब किसी संख्या को उसके 5 के गुणज और उसके वर्ग में जोड़ा जाता है, तो इन तीनों संख्याओं का योग 91 होता है। वह संख्या ज्ञात कीजिए। ">जब किसी संख्या को उसके 5 के गुणज और उसके वर्ग में जोड़ा जाता है, तो इन तीनों संख्याओं का योग 91 होता है। वह संख्या ज्ञात कीजिए। A) 7 B) 6 C) 9 D) 11 25 / 80 25. टाँगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है? A) यमुना B) सरस्वती C) घग्गर D) इंदौरी 26 / 80 26. कैथल का विद्रोह कब हुआ? A) 1835 B) 1857 C) 1843 D) 1824 27 / 80 27. वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था? A) पिहोवा B) सिरसा C) थानेसर D) इनमें से कोई नहीं 28 / 80 28. हर्षवर्धन के समय कितनी राजधानियां होती थी? A) दो B) तीन C) एक D) इनमें से कोई नहीं 29 / 80 29. थियोसोफिकल सोसाइटि का मुख्यालय भारत में कहां स्थापित किया गया ? A) कलकत्ता B) पूना C) बम्बई D) अडयार 30 / 80 30. हरियाणा में पहली बार FIR मोबाइल एप किस जिले से लॉंच की गई थी? A) अंबाला B) गुरुग्राम C) फ़रीदाबाद D) चरखी दादरी 31 / 80 31. वामन पुराण में हरियाणा के कितने वनों का उल्लेख मिलता है? A) 2 B) 7 C) 5 D) 4 32 / 80 32. . हरियाणा का एकमात्र जिला कौन सा है जिसे 2 बार जिला बनाया गया है? A) यमुनानगर B) पानीपत C) नूंह D) रेवाड़ी 33 / 80 33. निम्न में से किस नगरपालिका को जनवरी 2020 में नगर परिषद का दर्जा दिया गया? A) रानियां B) मानेसर C) झज्जर D) करनाल 34 / 80 34. मारकंडा नदी द्वारा बनाए गए बाढ़ के मैदान को क्या कहते हैं A) नेली B) घर C) बेट D) श्र्वाकी 35 / 80 35. दाएं पैर की खुजली द्योतक है . A) दुर्घटना का B) यात्रा का C) बीमारी का D) विवाह का 36 / 80 36. क्षेत्रीय फ़ार्मूला किस वर्ष लागू हुआ था? A) 1953 में B) 1956 में C) 1965 में D) 1952 में 37 / 80 37. महाभारत थीम पर म्यूज़ियम का निर्माण किस जिले में करवाया जाएगा? A) करनाल B) फ़रीदाबाद C) गुरुग्राम D) कुरुक्षेत्र 38 / 80 38. हरियाणा का कौन सा शहर हड्डी की नक्काशी और आभूषण के लिए लोकप्रिय है? A) पंचकूला B) फरीदाबाद C) रोहतक D) महेंद्रगढ़ 39 / 80 39. मनु भाकर किस खेल से सम्बंधित हैं? A) क्रिकेट B) बैडमिंटन C) कुश्ती D) निशानेबाज़ी 40 / 80 40. चौधरी चरण सिंह का संबंध हरियाणा के किस जिले से था? A) पानीपत B) करनाल C) सोनीपत D) गुरुग्राम 41 / 80 41. “सिटी ओफ पार्क्स” के नाम से हरियाणा का कौन सा जिला प्रसिद्ध है? A) कुरुक्षेत्र B) पानीपत C) महेंद्रगढ़ D) गुरुग्राम 42 / 80 42. अड्वेंचर स्पोर्ट्स अकेडमी निम्न में से किस स्थान पर है? A) पिंजौर B) मोरनी C) राखीगड़ी D) पटौधी 43 / 80 43. एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृषि मंडी कहां पर है A) सोनीपत B) गुरुग्राम C) पंचकूला D) कुरुक्षेत्र 44 / 80 44. बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है? A) पानीपत B) गुरुग्राम C) फरीदाबाद D) करनाल 45 / 80 45. हरियाणा की प्रथम रंगीन फ़िल्म कौन सी थी? A) हरफुल जाट जुलानी B) चंद्रावल C) बहुरानी D) धरती 46 / 80 46. जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया? A) नूर मोहम्मद खाँ B) मंगल खाँ C) तुलाराम D) हुसैन खाँ 47 / 80 47. बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य किस ज़िले में है? A) कुरुक्षेत्र B) पंचकुला C) यमुनानगर D) गुरुग्राम 48 / 80 48. निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन सी पुस्तक में हरियाणा में बहने वाली नदियों का उल्लेख मिलता है? A) अष्टाध्यायी B) वामन पुराण C) स्कन्द पुराण D) महाभाष्य 49 / 80 49. गुरुग्राम ज़िले के सोहना में कौनसी श्रेणी स्थित है? A) अरावली B) मोरनी पहाड़ी C) शिवालिक D) ढोसी पहाड़ी 50 / 80 50. कोटला, संगेल और चंदेली झील कहां पर है? A) पलवल B) रेवाड़ी C) गुरुग्राम D) नूंह 51 / 80 51. ब्लैक बक प्रजनन केन्द्र कहाँ है? A) पिंजौर B) पीपली C) मोरनी D) भौर सैदान 52 / 80 52. जे. सी. शाह आयोग में कितने सदस्य थे? A) 2 B) 4 C) 3 D) 5 53 / 80 53. हरियाणा सरकार में मंत्री बनवारी लाल किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित है? A) बावल B) सोनीपत C) फरीदाबाद D) इनमें से कोई नहीं 54 / 80 54. जींद का विद्रोह किसने नेतृत्व में हुआ? A) सूरजमल B) जावित खाँ C) प्रताप सिंह D) गुलाब सिंह 55 / 80 55. जिला भिवानी में स्थिति चरखी दादरी का नाम 1939 मैं डालमिया दादरी रखा गया इसका नाम फिर से चरखी दादरी कब पड़ा A) 1940 B) 1946 C) 1958 D) 1972 56 / 80 56. हरियाणा में सिसवाल संस्कृति किस जिले में फैली हुई है? A) हिसार B) पंचकूला C) पानीपत D) रोहतक 57 / 80 57. देवी भवानी अम्बा का मंदिर किस जिले में है? A) हिसार B) पानीपत C) अंबाला D) कुरुक्षेत्र 58 / 80 58. “सिटी ओफ़ कॉटन” किसे कहा जाता है? A) रोहतक B) सिरसा C) भिवानी D) पलवल 59 / 80 59. मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हरियाणा के किस स्थान पर हराया था? A) तरावड़ी B) नीलोखेडी C) तरौरी D) तितरम 60 / 80 60. हरियाणा राज्य की प्रमुख व्यावसायिक फ़सलें कौन सी है? A) गेहूँ,चावल B) गन्ना,गेहूँ C) कपास,चना D) गन्ना,कपास 61 / 80 61. चांदनी रात को खुले खेतों में कौन सा नृत्य किया जाता है? A) धमाल नृत्य B) खोड़िया नृत्य C) डांडिया नृत्य D) इनमें से कोई नहीं 62 / 80 62. हरियाणा के नूहँ क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्कारों, डफ और मंज़िरों के साथ निम्न में से कौनसा नृत्य काफ़ी प्रचलित है? A) घोड़ा नृत्य B) धमाल नृत्य C) मंजीरा नृत्य D) छठी नृत्य 63 / 80 63. सच्चर फ़ार्मूला कब लागू हुआ था? A) 1 अक्टूबर 1949 B) 1 सितम्बर 1949 C) 1 जुलाई 1949 D) 1 मार्च 1949 64 / 80 64. वर्ष 1888 में ____ में कांग्रेस की स्थापना लाला लाजपत राय के द्वारा की गई? A) हिसार B) अंबाला C) रोहतक D) यमुनानगर 65 / 80 65. हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री कौन हैं? A) श्री अनूप धानक B) डॉक्टर कमल गुप्ता C) श्री ओम प्रकाश यादव D) श्री बनवारी लाल 66 / 80 66. इंडिया का माइकल जॉर्डन के नाम से किसे जाना जाता है? A) बाजे भगत B) पंडित लखमीचंद C) खुशीराम D) इनमें से कोई नहीं 67 / 80 67. तार तान एक लकड़ी की सहायता से बजाया जाने वाला यंत्र क्या कहलाता है? A) चिमटा B) ड्रम C) सारंगी D) डमरू 68 / 80 68. वर्तमान काल में किसे राष्ट्र की शक्ति का पर्याय माना जाता है । A) उस राष्ट्र की खनिज सम्पदा B) उस राष्ट्र की सैनिक क्षमता C) उस राष्ट्र का कृषि उत्पादन D) उस राष्ट्र की जनसंख्या 69 / 80 69. इन्द्रधनुष योजना की शुरुआत हरियाणा में कहा से की A) बल्लभगढ़ B) मेवात C) पानीपत D) पंचकूला 70 / 80 70. हर्षवर्धन ने चीन के सम्राट तायीत्संग को दूत कब भेजा? (A) 641 ई (B) 642 ई. (C) 643 ई. (D) 644 ई. A) A B) B C) C D) D 71 / 80 71. सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला ज़िला कौनसा है? A) फ़रीदाबाद B) पंचकूला C) सिरसा D) चरखी दादरी 72 / 80 72. हरियाणा केसरी के नाम से किसे जाना जाता है? A) लाला लाजपत राय B) लाला मुरलीधर C) पंडित नेकीराम शर्मा D) सर छोटूराम 73 / 80 73. हरियाणा का महिला एवं बाल विकास विभाग किन के पास है? A) श्री जयप्रकाश दलाल B) श्री रणजीत सिंह C) श्रीमती कमलेश डांडा D) श्री मूलचंद शर्मा 74 / 80 74. राज्य में गेहूं उत्पादन होता है A) 12% B) 16% C) 10% D) 14% 75 / 80 75. हरियाणा की राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने ______ को स्थानीय लोगों के लिए निजी क्षेत्र में 75% नौकरियों के बिल को मंजूरी दी थी? A) 20 मार्च 2021 B) 2 मार्च 2021 C) 30 मार्च 2021 D) 28 मार्च 2021 76 / 80 76. हरियाणा राज्य की प्रथम महिला विधायक कौन थी? A) चंद्रावती B) शन्नो देवी C) उषा देवी D) स्नेहलता 77 / 80 77. “मैग्नेट सिटी” के नाम से हरियाणा का कौन सा जिला प्रसिद्ध है? A) हिसार B) गुरुग्राम C) फ़रीदाबाद D) रोहतक 78 / 80 78. जाटों का प्लूटो के नाम से किने जाना जाता है? A) बाज़ीराव B) राजा सूरजमल C) ख़ुशीराम D) इनमें से कोई नहीं 79 / 80 79. यमुनानगर के किसी स्थान पर केंद्रिय विधालय खुलेगा A) हरतोल B) बिलासपुर C) आदिबद्री D) इनमें से कोई नहीं 80 / 80 80. निम्न में से यौधेयों की राजधानी _____ हुआ करती थी? A) प्राकृतानाक B) अग्र गणराज्य C) थानेसर D) इनमें से कोई नहीं Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is Facebook Twitter 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 1,472 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST-89 || HSSC Mocktest|| CET MOCKTEST|| HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST-91 || HSSC Mocktest || CET MOCKTEST ||
Comments are closed.