Big-Breaking हरियाणा CET रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट,HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया » समर्पण एजुकेशन

चंडीगढ़, 30 दिसंबर हरियाणा सरकार की ग्रुप सी की नौकरियों के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर की रात या एक जनवरी की सुबह जारी हो सकता है। दैनिक सवेरा ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से पूछा कि क्या 31 दिसंबर 2022 को सीईटी परिणाम जारी हो रहा है, जैसाकि आपने कहा था? अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से बात जारी है। उन्होंने कुछ जानकारी मांगी है, वह 30 दिसंबर की रात तक भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग का पूरा स्टाफ शुक्रवार को लगा रहा। दैनिक सवेरा ने पूछा कि सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक क्या आयोग जोड़ेगा या एनटीए ही जोड़ेगा? अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि एनटीए ही ये अंक जोड़कर परिणाम जारी करेगा। दैनिक सवेरा ने पूछा कि लाखों उम्मीदवार रिजल्ट 31 दिसंबर को घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं तो क्या उनका इंतजार समाप्त हो जाएगा? अध्यक्ष ने कहा कि प्रयास है कि 31 दिसंबर की देर रात तक यह परिणाम घोषित हो जाए। अगर संभव नहीं हुआ तो एक जनवरी को परिणाम घोषित जाएगा।

रिजल्ट निकलते ही नया साल युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खोलेगा सीईटी परिणाम घोषित होते ही जो युवा अधिकतम अंक लेंगे, उनके लिए प्रदेश सरकार के  की ग्रुप सी की नोकरियो के द्वार खुल जाएगे |

Please Share Via ....

Comments are closed.