Career Builder Course : ये Top कोर्स करो और नौकरी पक्की, ये डिप्लोमा देते हैं 100% जॉब की गारंटी ||

बेरोज़गारी के इस दौर में रोजगार पाने के लिए मारामारी मची हुई है. खासतौर पर सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के बीच भागदौड़ अधिक मची हुई है लेकिन सरकारी नौकरी हर किसी को दे पाना केन्द्र के साथ राज्य सरकारों के लिए भी बड़ा मुश्किल है.

ऐसे में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं को Plan-B भी रखना चाहिए ताकि समय रहते कम से कम किसी अच्छी जगह पर प्राइवेट नौकरी मिल सकें.

ऐसे में हम आपको यहां कई कोर्स के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आप बेहतर तरीके से कर लेते हैं तो प्राइवेट सेक्टर में नौकरी हासिल करना आसान हो जाएगा.

 

Digital Marketing में डिप्लोमा

आज के इस युग को डिजिटल युग की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. किसी प्रोडेक्ट की लोगों तक पहुंच करनी है तो उसकी मार्केटिंग डिजिटल तरीके से होने लगी है.

अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो किसी अच्छे मीडिया संस्थान से डिजिटल मार्केटिंग में PG डिप्लोमा कर सकते हैं.

अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग में अच्छी निपुणता हासिल कर ली तो किसी भी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी से लाखों रुपए का पैकेज हासिल कर सकते हैं.


Video Editing कोर्स

मीडिया इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच वीडियो एडिटिंग बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वीडियो एडिटर की सबसे पहले ज़रुरत पड़ती है.

 

वीडियो एडिटर वीडियो कंटेंट के कई टुकड़ों को एक साथ अच्छे से जोड़ कर एक छोटी सी क्लिप बनाता है जो लोगों को प्रभावित करती है.वीडियो एडिटिंग के लिए आप 6 महीने का डिप्लोमा कर सकते हैं. अगर इस काम में आपने अच्छी निपुणता हासिल कर ली तो आपको नौकरी हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

स्टेनोग्राफी और टाइपिंग

10वीं के बाद स्टेनोग्राफी और टाइपिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं. कोर्ट और अन्य कई सरकारी ऑफिस में इस तरह की वैकेंसी निकलती रहती है.

जिनके लिए स्टेनो अनिवार्य होता है. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आधुनिक कार्यालय प्रबंधन या मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (एमओएम) के रूप में कोर्स करवाए जाते हैं.

इसमें स्टेनोग्राफी के अलावा कम्प्यूटर और टाइपिंग से संबंधित कोर्स भी सम्मिलित है. इसके अलावा स्टेनोग्राफी में आईटीआई कर सकते हैं. यह कोर्स एक वर्ष का होता है.

PR में पीजी डिप्लोमा
पब्लिक रिलेशन (PR) में रोजगार हासिल करने के लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल जबरदस्त होनी चाहिए. आपके पास लोगों से तुरंत प्रभाव से कनेक्ट करने की क्षमता होनी चाहिए.

इसके अलावा लोगों से बातचीत करने, उन्हें समझने व समझाने में कितना सहज महसूस करते हैं, ये सब बातें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

इसके साथ ही आपको औरों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा क्रिएटिव होना होगा ताकि आप जिस भी कंपनी या क्लाइंट के लिए पीआर का काम करें, उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें.

ग्राफिक्स डिजाइनिंग में पीजी डिप्लोमा
आज के इस डिजिटल युग में ग्राफिक्स डिज़ाइनर की मांग बहुत अधिक है. लेकिन इस कोर्स को करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ है कि आपका दिमाग कितनी तेजी से काम करता है.

आप आंकड़ों को कैसे एक साथ लाकर एक ग्रफिक्स बना देते हैं, जो बड़ी आसानी से लोगों को समझ आ सकें.

ग्राफिक्स डिजाइनर की डिमांड आज कल मीडिया कंपनियों से लेकर एमएनसी कंपनियों तक है. इसलिए अगर आप क्रियेटिव हैं तो इस फील्ड में नौकरी हासिल कर मोटी सैलरी पा सकते हैं.

DU NTA Non Teaching Answer Key 2023 (1145 Post)

Delhi University Non Traching   Recruitment2021 Important Dates Starting Date :23/02/2021 Last Date :24/04/2021 Exam Date :16-19 March 2023 Application Fee Gen.(M):1000 Gen.(F):800 OBC/EWS:800 SC/ST/PH:600 Age

Please Share Via ....
Read More »

IB Security Assistant, MTS Answer Key(1675 Post)

Intelligence Bureau Recruitment MTS Security Assistant,Recruitment 2023 Important Dates Starting Date :28/01/2023 Last Date :17/02/2023 Application Fee Gen./OBC/EWS:-500 SC/ST:-50 Age Limit Age Limit :-18-27 years

Please Share Via ....
Read More »

Today Current Affairs || Current Affairs 27 March 2023||

प्रश्न 1:- NGT ने रामसर स्थलों की सुरक्षा में विफल रहने पर किस राज्य सरकार पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? उत्तर :-

Please Share Via ....
Read More »
Please Share Via ....

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.