Career Builder Course : ये Top कोर्स करो और नौकरी पक्की, ये डिप्लोमा देते हैं 100% जॉब की गारंटी ||

बेरोज़गारी के इस दौर में रोजगार पाने के लिए मारामारी मची हुई है. खासतौर पर सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के बीच भागदौड़ अधिक मची हुई है लेकिन सरकारी नौकरी हर किसी को दे पाना केन्द्र के साथ राज्य सरकारों के लिए भी बड़ा मुश्किल है.

ऐसे में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं को Plan-B भी रखना चाहिए ताकि समय रहते कम से कम किसी अच्छी जगह पर प्राइवेट नौकरी मिल सकें.

ऐसे में हम आपको यहां कई कोर्स के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आप बेहतर तरीके से कर लेते हैं तो प्राइवेट सेक्टर में नौकरी हासिल करना आसान हो जाएगा.

 

Digital Marketing में डिप्लोमा

आज के इस युग को डिजिटल युग की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. किसी प्रोडेक्ट की लोगों तक पहुंच करनी है तो उसकी मार्केटिंग डिजिटल तरीके से होने लगी है.

अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो किसी अच्छे मीडिया संस्थान से डिजिटल मार्केटिंग में PG डिप्लोमा कर सकते हैं.

अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग में अच्छी निपुणता हासिल कर ली तो किसी भी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी से लाखों रुपए का पैकेज हासिल कर सकते हैं.


Video Editing कोर्स

मीडिया इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच वीडियो एडिटिंग बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वीडियो एडिटर की सबसे पहले ज़रुरत पड़ती है.

 

वीडियो एडिटर वीडियो कंटेंट के कई टुकड़ों को एक साथ अच्छे से जोड़ कर एक छोटी सी क्लिप बनाता है जो लोगों को प्रभावित करती है.वीडियो एडिटिंग के लिए आप 6 महीने का डिप्लोमा कर सकते हैं. अगर इस काम में आपने अच्छी निपुणता हासिल कर ली तो आपको नौकरी हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

स्टेनोग्राफी और टाइपिंग

10वीं के बाद स्टेनोग्राफी और टाइपिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं. कोर्ट और अन्य कई सरकारी ऑफिस में इस तरह की वैकेंसी निकलती रहती है.

जिनके लिए स्टेनो अनिवार्य होता है. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आधुनिक कार्यालय प्रबंधन या मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (एमओएम) के रूप में कोर्स करवाए जाते हैं.

इसमें स्टेनोग्राफी के अलावा कम्प्यूटर और टाइपिंग से संबंधित कोर्स भी सम्मिलित है. इसके अलावा स्टेनोग्राफी में आईटीआई कर सकते हैं. यह कोर्स एक वर्ष का होता है.

PR में पीजी डिप्लोमा
पब्लिक रिलेशन (PR) में रोजगार हासिल करने के लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल जबरदस्त होनी चाहिए. आपके पास लोगों से तुरंत प्रभाव से कनेक्ट करने की क्षमता होनी चाहिए.

इसके अलावा लोगों से बातचीत करने, उन्हें समझने व समझाने में कितना सहज महसूस करते हैं, ये सब बातें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

इसके साथ ही आपको औरों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा क्रिएटिव होना होगा ताकि आप जिस भी कंपनी या क्लाइंट के लिए पीआर का काम करें, उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें.

ग्राफिक्स डिजाइनिंग में पीजी डिप्लोमा
आज के इस डिजिटल युग में ग्राफिक्स डिज़ाइनर की मांग बहुत अधिक है. लेकिन इस कोर्स को करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ है कि आपका दिमाग कितनी तेजी से काम करता है.

आप आंकड़ों को कैसे एक साथ लाकर एक ग्रफिक्स बना देते हैं, जो बड़ी आसानी से लोगों को समझ आ सकें.

ग्राफिक्स डिजाइनर की डिमांड आज कल मीडिया कंपनियों से लेकर एमएनसी कंपनियों तक है. इसलिए अगर आप क्रियेटिव हैं तो इस फील्ड में नौकरी हासिल कर मोटी सैलरी पा सकते हैं.

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?      जो माता-पिता छोटे मासूम बच्चों को थोड़ा सा भी रोने

Please Share Via ....
Read More »

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। 2. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और

Please Share Via ....
Read More »

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लांच किया गया? – तमिलनाडु 2. हाल ही में

Please Share Via ....
Read More »

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न हुआ है। 2. इसरो के गगनयान मिशन से पहली महिला

Please Share Via ....
Read More »

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स – 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा पर लैंडिंग की है? – जापान 02. किसे नेशनल एसेट

Please Share Via ....
Read More »

Daily Current Affairs 02-02-2024

Date :- 02 – February – 2024 प्रश्न 1:- किसने “ICC ODI Player of the Year 2023” का पुरस्कार जीता है? उत्तर :- विराट कोहली।

Please Share Via ....
Read More »
Please Share Via ....

Related Posts