HTET 2022 Biometric Verification Notice जारी डाउनलोड करे ||

HTET free mocktest

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने 3-4 दिसंबर 2022 को PGT, TGT और PRT (लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3) के लिए हरियाणा HTET लिखित परीक्षा आयोजित की है। PGT परीक्षा 3 दिसंबर को आयोजित की जाती है। (शाम की पाली), टीजीटी परीक्षा 4 दिसंबर (सुबह की पाली) और पीआरटी परीक्षा 4 दिसंबर (शाम की पाली) को आयोजित की जाती है। उम्मीदवार जो 3 और 4 दिसंबर 2022 को एचटीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे एचटीईटी प्रश्न पत्र पीडीएफ और एचटीईटी उत्तर कुंजी 2022 वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1 (पीजीटी), लेवल 2 (टीजीटी) और लेवल 3 (पीआरटी) के लिए 3 और 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। HTET दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उम्मीदवार जो एचटीईटी दिसंबर 2022 लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीचे दिए गए लिंक से अपनी उत्तर कुंजी देख सकते हैं।

सभी को सूचित किया जाता है कि निकट भविष्य में दिनांक 03 व 04 दिसम्बर को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का परिणाम शीघ्र घोषित किया जा रहा है परिणाम घोषित होने से पूर्व परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन पूर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए दिनांक 16.12.2022 से 17.12.2022 को ( प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक) राज्य के सभी 22 जिलों में जिलावार वैरीफिकेशन केन्द्र स्थापित किए गए है। अन्य राज्य से सम्बन्धित परीक्षार्थी अपने साथ लगते जिलों में प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक पहुंचकर अपनी वैरीफिकेशन प्रकिया पूर्ण कर सकते है।

Exam

Date

Answer
Key

PGT

03/12/2022

Click Here

TGT

04/12/2022

Click Here

TGT

04/12/2022

Click Here

Bio. Verifi. 

14/12/2022 

Click Here 

Please Share Via ....

Related Posts