Hssc Tests

HSSC CET MOCKTEST -37 || FULL TEST WITH 90 QUESTIONS ||

hssc cet mocktest

HSSC CET mocktest #Free_mocktest HSSC CET 

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET   का टेस्ट | 

  1. इस free mocktest  में कुल 50 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |
  6. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/90
1 votes, 5 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


HSSC CET MOCKTEST -037 ||

1 / 90

1. यदि SIR को PSPIPR लिखा जाता है, तब MAN को कैसे लिखा जाएगा 

2 / 90

2. यदि D = 4 हो और DOG = 26 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए

3 / 90

3. इनमें से कौन-सा एक टेस्टिंग का प्रकार है?

4 / 90

4. नर्मदा बचाओ आंदोलन किसके नेतृत्व में आरंभ हुआ था ।

5 / 90

5. इनमें कौन सा शब्द विशेषण नहीं है [ संस्कृत विभाग-द्वितीय पेपर-2019]

6 / 90

6. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है ।

7 / 90

7. इनमें से कौन-सा माइक्रोप्रोसेसर आर्किटेक्चर है?

8 / 90

8. हरियाणा का राजकीय खेल कौन सा है ?

9 / 90

9. यदि ‘+’ का अर्थ ‘गुणा’ हो, ‘-’ का अर्थ ‘जोड़’ हो, ‘x’ का अर्थ ‘भाग’ हो तथा ‘÷’ का अर्थ ‘घटा’ हो, तो 15×3+4÷2-3 = ?

10 / 90

10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन नए राज्यों के निर्माण के बारे में सही नही है ।

11 / 90

11. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए

12 / 90

12. कामाख्या मंदिर भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है ।

13 / 90

13. हरियाणा की गुलाबी नगरी किसे कहा जाता है?

14 / 90

14. 'झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था' में कौन-सा कारक है? (पटवार- 2011, द्वितीय श्रेणी शिक्षक-2012, बी.एड. -2014)

15 / 90

15. किस शब्द की संधि सही है? [ REET (L-II)-2018]

16 / 90

16. एक घन और ठोस गोले के आयतनों का अनुपात 363 : 49 है। तदनुसार उस घन के एक सिरे की लम्बाई और गोले की त्रिज्या का अनुपात कितना होगा ? (Π = 22/7 मानकर)

17 / 90

17. शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायुँ को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर लिया ।

18 / 90

18. 'रामायण' शब्द का सही संधि विच्छेद होगा

19 / 90

19. पारंपरिक पंखिडा लोक गीत निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

20 / 90

20. सूफी आन्दोलन मूलतः कहाँ से प्रारम्भ हुआ था।

21 / 90

21. व्यास सम्मान किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है?

22 / 90

22. 30 विद्यार्थियों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा 20 विद्यार्थियों की औसत आयु 40 वर्ष है, तो कुल विद्यार्थियों की औसत आयु क्या होगा?

23 / 90

23. ‘मोहन बाजार जा रहा है ‘ – वाक्य में उद्देश्य है –

24 / 90

24. हरियाणा की पहली बागवानी यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थापित की गई है?

25 / 90

25. कौन सा राज्य हरियाणा के पूर्व में है?

26 / 90

26. हरियाणा में किसानों के लाभार्थ हेतु ‘कृषक उपहार योजना‘ कब शुरू की गई?

27 / 90

27. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

28 / 90

28. किसी नाव की गति धारा के अनुकूल 15 किमी/प्रतिघंटा है और धारा की गति 3 किमी/प्रतिघंटा है। धारा के विपरीत 15 किमी और धारा के अनुकूल 15 किमी की दूरी तय करने में नाव को कुल कितना समय लगेगा ?

29 / 90

29. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है।

30 / 90

30. एम एस डास (MS-DOS) में प्राइमरी मेमोरी को किस अक्षर से प्रदर्शित किया जाता है?

31 / 90

31. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?

32 / 90

32. यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियां कहाँ से प्राप्त हुई हैं?

33 / 90

33. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?

34 / 90

34. पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था?

35 / 90

35. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ गलत है?

36 / 90

36. महाभारत कालीन स्वर्ण प्रस्थ नगरी है?

37 / 90

37. यदि किसी समचतुर्भुज की एक भुजा तथा उसके एक विकर्ण की माप क्रमशः 10 सेमी तथा 16 सेमी हों, तो सेमी2 में उसका क्षेत्रफल होगा-

38 / 90

38. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित-

39 / 90

39. 'दैत्य + अरि' संधि-विच्छेद का सही संधि शब्द है ? [ कृषि पर्यवेक्षक-2019]

40 / 90

40. नल A, B तथा C मिलकर किसी खाली पानी की टंकी को 10 मिनट में भर सकते हैं। अकेला नल A इसे 30 मिनट तथा B, 40 मिनट में भर सकता है। अकेला नल C इसे भरने में कितना समय लेगा?

41 / 90

41. हरियाणा का कोनसा जिला भारत के इतिहास में अपनी तीन महत्वपूर्ण लड़ाइयो के लिए मशहूर है?

42 / 90

42. हरियाणा की कपिस्थल नगरी किसे कहा जाता है?

43 / 90

43. हरियाणा गठन के समय विधानसभा की कितनी सीटें ?

44 / 90

44. SOIL HEALTH CARD SCHEME की शुरुआत कब से हुई ?

45 / 90

45. कोरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारूप माना जाता है?

46 / 90

46. X तथा Y के वेतन का योग रु 2000 है। X अपने वेतन का 95% तथा Y अपने वेतन का 85% खर्च करता है। यदि उनकी बचत समान है, तो Y का वेतन क्या है?

47 / 90

47. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा

48 / 90

48. यूएमएल (UML) क्या है?

49 / 90

49. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

50 / 90

50. राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान (NDRI) मुख्यालय का स्थानान्तरण करनाल में इस वर्ष हुआ था

51 / 90

51. इनमें से क्या बनाने के लिए माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है?

52 / 90

52. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय स्त्तर का युद्ध स्मारक स्थल कहाँ पर स्थापित किया गया है?

53 / 90

53. संदेश‘सासाहिक पत्रिका की शुरुआत किसने की?

54 / 90

54.  कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 है, परमाणु भार 12 है। कार्बन के नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?

55 / 90

55. किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एक विद्यार्थी  को 36% अंक अवश्य प्राप्त करने चाहिए। 190 अंक प्राप्त करने वाला एक विद्यार्थी 35 अंकों से फेल हो गया। उस परीक्षा के पूर्णांक है ?

56 / 90

56. 1857 की क्रांति के समय झज्जर नवाब कौन था?

57 / 90

57. 2x – Y = 1 ; 3x + 2y = 12 समीकरण का हल कीजिए-

58 / 90

58. 36 ग्राम जल में कितने मोल उपस्थित होते हैं?

59 / 90

59. भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया

60 / 90

60. ताँबे और एल्युमिनियम के 5 किग्रा मिश्रण 30% ताँबा है। इस मिश्रण में कितना एल्युमिनियम पाउडर और मिलाया जाना चाहिए जिससे ताँबे की मात्रा 20% हो जाए ?

61 / 90

61. परमाणु क्रमांक ’20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है:

62 / 90

62. हरियाणा का अर्थ क्या है?

63 / 90

63. हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कख की गई थी?

64 / 90

64. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शरुआत कब की गई थी?

65 / 90

65. मेरे पिता की बहन के पिता के पुत्र की पुत्री का मुझसे क्या रिश्ता होगा 

66 / 90

66. वर्ष 1996 में गण्तंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ?

67 / 90

67. दाऊजी का मंदिर, किसकी स्मृति में बनवाया गया था?

68 / 90

68. P,T का पिता है T,M की पुत्री है M,K की पुत्री है P का K से क्या संबंध है

69 / 90

69. किसी बिल पर 35% के बट्टे तथा दो 20%, 20% के क्रमागत बट्टों से विक्रय-मूल्यों का अन्तर रु 22 है। बिल की राशि कितनी है?

70 / 90

70. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

71 / 90

71.  निम्नलिखित में कौन-सा वह अक्षर है जो बाएं से 12 वें अक्षर के बाद आता है और दाएं से 13 वें अक्षर से पहले आता है ?

72 / 90

72. भोपाल गैस त्रासदी में उत्सर्जित गैस कौन सी  थी।

73 / 90

73. द स्टेट ऑफ द नेशन पुस्तक का लेखक कौन है ।

74 / 90

74. ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है-

75 / 90

75. महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेंद्रगढ) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?

76 / 90

76. हरियाणा में …………. फ़ूड पार्क है?

77 / 90

77. 'अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी' में कौनसा कारक है?

78 / 90

78. ‘हरियाणा संवाद‘ पत्रिका का संबंध किस विभाग से है?

79 / 90

79. वात्सल्य मेला प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित किया जाता है।

80 / 90

80.  CPU के ALU में होते हैं ?

81 / 90

81. अंतरिक्ष अभियान में कल्पना चावला की मृत्यु हुई थी

82 / 90

82. इनमें से स्टैक ऑपरेशन कौन-से हैं?

83 / 90

83. एक संघीय व्यवस्था और केंद्र में द्वैध शासन भारत में लागू किया गया था ।

84 / 90

84. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी ।

85 / 90

85. शहद में मुख्यतः होते हैं

86 / 90

86. अबुल फ़ज़ल द्वारा लिखा गया अकबर नामा कितनी पुस्तकों में विभाजित है?

87 / 90

87. तद्भव शब्द 'घडी' का तत्सम रूप है

88 / 90

88. पुलकित अपने घर से दक्षिण में 10 किमी. चलता है फिर वह अपने बाऐं मुड़कर 25 किमी. चलता है फिर बाऐं ओर मुड़कर 40 किमी. चलता है और अन्त में दाई ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है तो ये बताये पुलकित अब आरंभ से  कितनी दूरी पर है।

89 / 90

89. अपने जीवनकाल में विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त करने वाले मेजर उमराव सिंह का संबंध कहाँ से है?

90 / 90

90. राजसभा' शब्द में कौनसा समास है?

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

Please Share Via ....