Maths Test

Free Mocktest HSSC Maths SM- 001

#Free_mocktest Maths  

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित Maths का टेस्ट | 

  1. इस free mocktest  में कुल 20 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 20 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. फरवरी के प्रथम सप्ताह में एक महा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है , अतः हमारे टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्स एप्प ग्रुप से अवश्य जुड़ें ताकि आपको समय पर लिंक भेजा जा सके | 
  6. इस free mocktest प्रतियोगिता के लिए प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभागियो के लिए इनाम की राशी भी निर्धारित की गयी है | 
  7. ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |
  8. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/20
14

Congratulations ! Click Start Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now


Maths SM-001

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

1 / 20

1. एक निश्चित धनराशी पर 2 वर्ष का चक्रव्रिधि व्याज 309 और साधारण व्याज 300 होता है. वार्षिक व्याज की दर ज्ञात करें-

2 / 20

2. 30 रु. प्रति किग्रा के 87 किग्रा. दूध में किस अनुपात में पानी मिलाया जाय कि मिश्रण को 20 रु. प्रति क्रिग्रा बेचने पर 20% की हानि होती है ?

3 / 20

3. तीन क्रमिक पूर्णांकों के वर्गों का योग 2030 हो, तो बीच का पूर्णांक क्या होगा ?

4 / 20

4. . प्रिया की आयु 40 वर्ष है और रितु की आयु 60 वर्ष है। कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3 :5 था ?

5 / 20

5. एक किले में 540 आदमियों के लिए 160 दिनों का राशन है, 10 दिन पश्चात् उनमें 60 आदमी और शामिल हो जाते है, समान दर पर राशन कितने दिनों तक चलेगा ?

6 / 20

6. एक समद्विभुज त्रिभुज का परिमाप 32 सेमी. है. इसका आधार समान भुजाओं का 6/5 गुना है. क्षेत्र ज्ञात कीजिये.

7 / 20

7. यदि किसी संख्या का 20%, 120 हो तो उसी संख्या का 120% होगा ?

8 / 20

8. यदि A का 2/3 वाँ हिस्सा B के 4/5  वे हिस्से के बराबर हो तो  A:B ज्ञात करें ?

9 / 20

9. रोहित ने रु 22.25 के 25 पैसे तथा 50 पैसे के कुल 52 टिकट ख़रीदे. इसमें उसने 50 पैसे वाले टिकटो पर कितनी राशी व्यय की ? 

10 / 20

10. यदि किसी टैंक के 1/3 भरे होने पर उसमें 80 लीटर पानी आता है, तो उसके आधा भरे  होने पर उसमें कितना पानी होगा ?

11 / 20

11. शादी के समय एक लड़की और उसके पति की औसत आयु 23 वर्ष थी . 5 वर्ष बाद , उनके पास 1 वर्ष बच्चा है . अब पुरे परिवार की औसत आयु कितनी है ?

12 / 20

12. 10 क्रमागत संख्याएं दी गई है, मध्य में दी गई दो संख्याओं का औसत 13.5 है, तो प्रथम 6 संख्याओं का योग क्या होगा?

13 / 20

13. श्रेणी 72 + 63 +54 +….. का कौन-सा पद शून्य होगा ?

14 / 20

14. A का 2 दिनों का कार्य B के दिनों के कार्य के बराबर हैं। यदि  A उस कार्य को 8 दिनों में पूरा करता है, तो B उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा ?

15 / 20

15. एक व्यापारी को 360 रु. में एक घड़ी बेचने से 10% हानि होती है, यदि वह 5% लाभ चाहता है, तो घड़ी का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ?

16 / 20

16. एक जहाज एक स्थान विशेष से दक्षिण की ओर 12 किमी. जलयात्रा करने के बाद पूर्व की ओर भी 5 किमी. यात्रा करता है। जहाज से उस स्थान की सीधी दूरी कितनी है ?

17 / 20

17. किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एक विद्यार्थी  को 36% अंक अवश्य प्राप्त करने चाहिए। 190 अंक प्राप्त करने वाला एक विद्यार्थी 35 अंकों से फेल हो गया। उस परीक्षा के पूर्णांक है ?

18 / 20

18. तीन लड़कों की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि उनकी आयु  3 : 5 : 7  के अनुपात में हैं, तो सबसे छोटे लड़के की आयु (वर्षों मे) कितनी होगी  ?

19 / 20

19. 50 संख्याओं का औसत 38 है, यदि इनमें से दो संख्याओं 45 और 55 को छोड़ दिया जाए तो शेष संख्याओं का औसत क्या होगा ?

20 / 20

20. विपुल साइकिल पर पाठशाला में 10 किमी. प्रति घण्टा की गति से जाता है, पाठशाला उसके घर से 900 मीटर की दूरी पर है, उसके द्वारा पाठशाला पहुँचने के लिए लिया जाने वाला समय –

Your score is

The average score is 0%

0%

Please Share Via ....

Related Posts