इस पोस्ट में 30 July 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों कासंग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 30 July 2022

प्रश्न 1. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?

a) 29 जुलाई

b) 30 जुलाई

(c) 31 जुलाई

(d) 27 जुलाई

 

प्रश्न 2. किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की शुरुआत की गई?

a) उत्तर प्रदेश

b) हरियाणा

c) पंजाब

(d) तमिलनाडु

 

प्रश्न 3. निम्न में से कौन-सा राज्य अगस्त 2022 में खेड़ मेला आयोजित करेगा?

a) पंजाब

(b) राजस्थान

c) हरियाणा

d) उत्तर प्रदेश

 

प्रश्न 4. 22 वे राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत ब्रिटेन के बर्मिंघम में शुरू हुई इसमें कुल कितने देश भाग ले रहे हैं?

a) 50

b) 128

c) 54

d) 60

 

प्रश्न 5. निम्न में से किसके द्वारा 11वीं कृषि जनगणना 2021-22 का शुभारंभ किया गया?

a) नरेंद्र मोदी

b) नरेंद्र सिंह तोमर

c) गजेंद्र सिंह शेखावत

(d) अमित शाह

प्रश्न 6 जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत का पहला इंटरनेशनल गोल्ड एक्सचेंज कहां स्थापित किया गया?

(a) गांधीनगर

b) नई दिल्ली

c) बड़ोदटा

d) चेन्नई

 

प्रश्न 7. महिला बैंक की स्थापना के लिए राजस्थान में किस राज्य के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए?

a) दिल्ली

(b) तेलंगाना

c) आंध्र प्रदेश

d) मध्य प्रदेश

 

प्रश्न 8. 2024 ओलंपिक के आधिकारिक नारे के रूप में गेम्स वाइड ओपन का अनावरण किया यह किस देश में आयोजित किया जाएगा?

a) पेरिस

b) कनाडा

c) पीन

(d) जापान

 

प्रश्न 9. भारतीय नौसेना को पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत सौंपा गया इसकी लंबाई कुल कितने मीटर है?

(a) 260 मीटर

(b) 265 मीटर

c) 262 मीटर 

(d) 230 मीटर

 

प्रश्न 10. हाल ही में किस देश में बोनालु महोत्सव मनाया गया?

a) तेलंगना

b) असम

c) मेघालय

(d) त्रिपुरा

Please Share Via ....

Related Posts