हरियाणा प्रदेश में पंचायत चुनाव 7 साल बाद घोषित किये गए हहिं | इस बार चुनाव में कई ऐसे कारनामे देखने को मिले हैं जिसे देखकर आदमी बड़ा आश्चर्य चकित होता है |
ठीक ऐसा ही मामला हरियाणा के डाडम गाँव का है | इस गाँव में इस बार सरपंच पद के चुनाव के लिए कुल 35 लोगों ने नामांकन पात्र दाखिल किया था | 4 उम्मीदवारों ने अपना नामाकन पत्र वापिस निकलवा लिया | अब मैदान में कुल 31 उम्मीदवार है | पर समस्या ये नहीं कि चुनाव में 31 प्रत्याशी है बल्कि समस्या यह है कि चुनाव आयोग के पास अधिकृत चुनाव चिह्न केवल 30 है |
इस गाँव की द्फुसरी सबसे बड़ी बाद ये है कि यहाँ वोट केवल 2000 ही है | अब देखा जाये तो एक महद आश्चर्य की बात है कि चुनाव आयोग ने भी नहीं सोचा होगा कि किसी पंचायत से इतने अधिक उम्मेदवार हो सकते हैं |