India GK

#SSC #GK #INDIA_GK INDIA GK : आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोतरी – भाग 1 ||

  1. ‘आनंदमठ’ के लेखक कौन हैं?

(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(c) सरोजनी नायडू

(d) अरविंद घोष

Ans :  B    

  1. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?

(a) महात्मा गांधी

(b) जयप्रकाश नारायण

(c) विनोबा भावे

(d) राम मनोहर लोहिया

Ans :  C

  1. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(a) महात्मा गांधी

(b) रवीन्द्र नाथ टैगौर

(c) राधाकृष्णन

(d ) अरविंद घोष

Ans :डी

  1. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे-

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) सर विलियम जोन्स

(c) जेम्स मैकिनटॉश

(d) जेम्स प्रिंसेप

Ans : B

  1. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?

(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव

(b) कैबिनेट मिशन योजन

(c) माउंटबेटन योजना

(d) क्रिप्स प्रस्ताव

Ans : B

  1. प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे-

(a) सी.वी. रमन

(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(c) एच. खुराना

(d) अमत्र्त्य सेन

Ans : B

  1. हमारा राष्ट्रीय गीत — ‘वंदे मातरम्’–कहाँ से संकलित है ?

(a) चित्रा

(b) गोदान

(c) डाकघर

(d) आनंदमठ

Ans : D

  1. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ?

(a) विक्रम संवत्

(b) कलि संवत्

(c) शक् संवत्

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

  1. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था ?

(a) एडवर्ड लुटियन्स

(b) ऐन्टोनिन रेमंड

(c) राबर्ट टोर टसेल

(d) हर्बर्ट बेकर्स

Ans : A

10 निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?

(a) चित्रा

(b) कपालकुंडला

(c) द कोर्ट डांसर

(d) चित्रांगदा

Ans : B

  1. भारत की शासन व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था ?

(a) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम

(b) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम

(c) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम

(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम

Ans : B

  1. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 1921 ई. में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण कार्य पूरा हुआ ?

(a) एल्गिन

(b) कर्जन

(c) मिण्टो

(d) रीडिंग

Ans : A

  1. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था ?

(a) एडवर्ड ल्यूटिएंस और एडवर्ड बेकर

(b) एफ. एस. ग्राउसे और एक

(c) आर.एफ. चिशोल्म और एच. इरविन

(d) जी. विटेट और स्विनफॉन जेबक

Ans : A

  1. किसने 1898 ई. में बनारस में सेंट्रल हिन्दू कॉलेज स्थापित किया था, जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का केन्द्र बन गया ?

(a) मदन मोहन मालवीय

(b) लार्ड डफरिन

(c) एनी बेसेंट

(d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

Ans : C

  1. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?

(a) एनी बेसेंट

(c) विजय लक्ष्मी पंडित

(b) सरोजनी नायडू

(d) मैडम भीखाजी कामा

Ans : D

  1. ‘देवदास’ उपन्यास के रचनाकार है-

(a) प्रेमचंद

(b) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय

(c) मैथिली शरण गुप्त

(d) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’

Ans : B

  1. ‘चित्रा’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है ?

(a) शरत चन्द्र चटर्जी

(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(d) ताराशंकर वंद्योपाध्याय

Ans : C

  1. प्रेम पचीसी के रचनाकार है –

(a) प्रेमचंद

(b) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’

 (c) जयशंकर प्रसाद

(d) महादेवी वर्मा

Ans :A

  1. ‘सुचित पाषाण’ (Hungry stones) के रचयिता कौन हैं?

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) शरत चन्द्र चटर्जी

(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(d) प्रेमचंद

Ans : C

  1. विश्व इतिहास की झलक’ (Glimpses of World History) के रचयिता हैं—

(a) जवाहर लाल नेहरु

(b) महात्मा गांधी

(c) लियो टाल्सटाय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

  1. 27 दिसंबर 1911 में पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहाँ पर गायी गई ?

(a) मुंबई

(b) लखनऊ

(c) कोलकाता

(d) साबरमती

  1. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था ?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) सैयद अहमद खाँ

(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(d) जेम्स हिक्की

Ans : D

  1. ‘The Wheels of History’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) राम मनोहर लोहिया

(c) मंसूर आलम

(d) मुहम्मद अली जिन्ना

Ans : B

 

Please Share Via ....
Admin

Recent Posts

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?    …

8 months ago

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप…

8 months ago

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस…

8 months ago

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न…

10 months ago

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स - 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा…

10 months ago

Daily Current Affairs 02-02-2024

Date :- 02 - February - 2024 प्रश्न 1:- किसने “ICC ODI Player of the…

10 months ago