#SSC #GK #INDIA_GK INDIA GK : आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोतरी – भाग 1 ||

  1. ‘आनंदमठ’ के लेखक कौन हैं?

(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(c) सरोजनी नायडू

(d) अरविंद घोष

Ans :  B    

  1. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?

(a) महात्मा गांधी

(b) जयप्रकाश नारायण

(c) विनोबा भावे

(d) राम मनोहर लोहिया

Ans :  C

  1. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(a) महात्मा गांधी

(b) रवीन्द्र नाथ टैगौर

(c) राधाकृष्णन

(d ) अरविंद घोष

Ans :डी

  1. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे-

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) सर विलियम जोन्स

(c) जेम्स मैकिनटॉश

(d) जेम्स प्रिंसेप

Ans : B

  1. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?

(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव

(b) कैबिनेट मिशन योजन

(c) माउंटबेटन योजना

(d) क्रिप्स प्रस्ताव

Ans : B

  1. प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे-

(a) सी.वी. रमन

(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(c) एच. खुराना

(d) अमत्र्त्य सेन

Ans : B

  1. हमारा राष्ट्रीय गीत — ‘वंदे मातरम्’–कहाँ से संकलित है ?

(a) चित्रा

(b) गोदान

(c) डाकघर

(d) आनंदमठ

Ans : D

  1. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ?

(a) विक्रम संवत्

(b) कलि संवत्

(c) शक् संवत्

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

  1. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था ?

(a) एडवर्ड लुटियन्स

(b) ऐन्टोनिन रेमंड

(c) राबर्ट टोर टसेल

(d) हर्बर्ट बेकर्स

Ans : A

10 निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?

(a) चित्रा

(b) कपालकुंडला

(c) द कोर्ट डांसर

(d) चित्रांगदा

Ans : B

  1. भारत की शासन व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था ?

(a) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम

(b) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम

(c) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम

(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम

Ans : B

  1. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 1921 ई. में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण कार्य पूरा हुआ ?

(a) एल्गिन

(b) कर्जन

(c) मिण्टो

(d) रीडिंग

Ans : A

  1. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था ?

(a) एडवर्ड ल्यूटिएंस और एडवर्ड बेकर

(b) एफ. एस. ग्राउसे और एक

(c) आर.एफ. चिशोल्म और एच. इरविन

(d) जी. विटेट और स्विनफॉन जेबक

Ans : A

  1. किसने 1898 ई. में बनारस में सेंट्रल हिन्दू कॉलेज स्थापित किया था, जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का केन्द्र बन गया ?

(a) मदन मोहन मालवीय

(b) लार्ड डफरिन

(c) एनी बेसेंट

(d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

Ans : C

  1. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?

(a) एनी बेसेंट

(c) विजय लक्ष्मी पंडित

(b) सरोजनी नायडू

(d) मैडम भीखाजी कामा

Ans : D

  1. ‘देवदास’ उपन्यास के रचनाकार है-

(a) प्रेमचंद

(b) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय

(c) मैथिली शरण गुप्त

(d) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’

Ans : B

  1. ‘चित्रा’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है ?

(a) शरत चन्द्र चटर्जी

(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(d) ताराशंकर वंद्योपाध्याय

Ans : C

  1. प्रेम पचीसी के रचनाकार है –

(a) प्रेमचंद

(b) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’

 (c) जयशंकर प्रसाद

(d) महादेवी वर्मा

Ans :A

  1. ‘सुचित पाषाण’ (Hungry stones) के रचयिता कौन हैं?

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) शरत चन्द्र चटर्जी

(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(d) प्रेमचंद

Ans : C

  1. विश्व इतिहास की झलक’ (Glimpses of World History) के रचयिता हैं—

(a) जवाहर लाल नेहरु

(b) महात्मा गांधी

(c) लियो टाल्सटाय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

  1. 27 दिसंबर 1911 में पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहाँ पर गायी गई ?

(a) मुंबई

(b) लखनऊ

(c) कोलकाता

(d) साबरमती

  1. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था ?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) सैयद अहमद खाँ

(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(d) जेम्स हिक्की

Ans : D

  1. ‘The Wheels of History’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) राम मनोहर लोहिया

(c) मंसूर आलम

(d) मुहम्मद अली जिन्ना

Ans : B

 

Please Share Via ....

Related Posts

8 thoughts on “#SSC #GK #INDIA_GK INDIA GK : आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोतरी – भाग 1 ||

  1. priligy buy Synonyms R 5О±, 5aОІ, 8aО±, 9ОІ R 5 3, 5 Dimethoxy 4 phosphonooxy phenyl 9 4, 6 O ethylidene ОІ d glucopyranosyl oxy 5, 8, 8a, 9 tetrahydrofuro 3, 4 6, 7 naphtho 2, 3 d 1, 3 dioxol 6 5a H one; etoposide 4 phosphate

  2. In support of our results, Lucas et al 35 found that supplementation with 40 g flaxseed d for 3 mo had no effect on serum estradiol or estrone concentrations in postmenopausal women where to get viagra near me Talk to your healthcare provider about birth control methods that may be right for you

Leave a Reply

Your email address will not be published.