SSC GD FREE MOCKTEST

SSC GD FREE MOCKTEST -009|| INDIA GK QUESTIONS PREVIOUS YEAR PAPER ||

SSC GD FREE MOCKTEST 

SSC GD FREE MOCKTEST AVAILABLE HERE FOR TOTALLY FREE . GD EXAM , SSC GD EXAM FREE MOCKTEST SERISES STARTED BY SAMRPAN EDUCATION , SAMRPAN IN WEBSITE . SSC GD EXAM FREE MOCKTEST COUNDECTED HERE FOR PRACTICE . 

#SSC_GD_EXAM #SSC  #GD #HSSC_GD_FREE_MOCKTEST 

  1. SSC GD CONSTABLE के स्टूडेंट्स के लिए यह mocktest SSC GD के पाठ्यक्रम के अनुसार बना गया है | 
  2. इस टेस्ट में आपको पाट्यक्रम के अनुसार 20 प्रश्न मिलेंगे |
  3. टेस्ट लगाने के बाद आपको व्यू रिजल्ट का आप्शन मिलेगा , वहां से आप अपने द्वारा किये गए प्रशनों के उत्तर देख सकते हैं , सही गलत देख सकते हैं | 
  4. SSC GD का यह mocktest आपके लिए बिलकुल फ्री है | आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | 
  5. हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स से जुड़ें ताकि इन टेस्ट और अन्य सामग्री के लिंक आपको समय पर मिलते रहें | इनके लिंक यहाँ दिए जा रहे हैं |  
  6. इस टेस्ट का सलूशन की विडियो क्लास हमारे you tube चैनल पर उपलब्ध रहेगी जिसका लिंक यहाँ दिया जा रहा है 
/25
0 votes, 0 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


SSC GD FREE MOCKTEST -GS004 ||

1 / 25

1. कर्नाटक के उस एक मात्र बन्दरगाह का नाम बताइये जिसका विकास कुद्रेमुख परियोजना से सम्बन्धित है ।

2 / 25

2. निम्नलिखित में से कौन सा एक देश भौगोलिक रूप में  अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनैतिक दृष्टि  में यूरोप का भाग है ।

3 / 25

3. भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में कौन सा स्थान है ।

4 / 25

4. भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा पाइन्ट निम्नलिखित में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है

5 / 25

5. किसी स्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व है ।

6 / 25

6. सौरमण्डल में मौजूद  4 चट्टानों ग्रहों में से  पृथ्वी एक है । निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह इसमें शामिल नहीं है ।

7 / 25

7. वर्तमान काल में किसे राष्ट्र  की शक्ति का पर्याय माना जाता है ।

8 / 25

8. नागार्जून सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है

9 / 25

9. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का घनत्व क्या है ।

10 / 25

10. भारत में नगरीय भूगोल का अग्रदूत निम्नलिखित में से किस भूगोलवेत्ता को माना जाता है

11 / 25

11. निम्नलिखित में से किस देश को स्वेज नहर से सबसे अधिक लाभ होता है ।

12 / 25

12. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच है।

13 / 25

13. भारत में होने वाली वर्षा का प्रमुख स्रोत निम्नलिखित में से कौन सा है ।

14 / 25

14. मैकमोहन सीमा रेखा किस – किस के बीच है

15 / 25

15. संयुक्त राज्य अमेरिका के सूती वस्त्र उद्योग के स्थानीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारक महत्वपूर्ण नहीं है ।

16 / 25

16. प्रायद्वीपीय भारत में जलविद्युत के अधिक विकास का कारण है

17 / 25

17. दक्षिणी अमेरिका चौड़ा वृक्षरहित घास का मैदान कहलाता है ।

18 / 25

18. विश्व में चीनी का प्याला निम्न में से कौन सा देश है

19 / 25

19. निम्नलिखित में से चन्द्रमा तथा सूर्य दोनों द्वारा पृथ्वी  को एक ही दिशा में आकर्षित करने के परिणामस्वरूप  कौन सा एक ज्वार उत्पन्त्र होता है ।

20 / 25

20. भारत का निम्नलिखित मे से कौन सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला में नहीं आता है ।

21 / 25

21. कावेरी नदी बहती है ।

22 / 25

22. किसी जहाज को सबसे कम  समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए  निम्न में से किसे मार्ग  बनाना चाहिए ।

23 / 25

23. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्र निम्नवत् में कौन सा है ।

24 / 25

24. जापान के सूती वस्त्र उद्योग के स्थानीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारक महत्वपूर्ण नहीं है ।

25 / 25

25. राणा प्रताप सागर बांध व कोटा बांध निम्न में से किस योजना के अन्तर्गत बनाये गये है ।

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

Daily Current Affairs 30-09-2023 करंट अफेयर

📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 30-09-2023
✍ Day :- Saturday

प्रश्न 1:- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 550 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी कौन बनें हैं?
उत्तर :- रोहित शर्मा।

प्रश्न 2:- किसके द्वारा अगले सप्ताह ‘स्वावलंबन 2.0’ का अनावरण किया जाएगा?
उत्तर :- भारतीय नौसेना के द्वारा।

प्रश्न 3:- एशियाई खेलों में, रोशीबीना देवी ने वुसु के 60 किलो वर्ग में कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- रजत पदक।

प्रश्न 4:- IMF से किस देश को 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज की दूसरी किश्त मिलेगी?
उत्तर :- श्रीलंका को।

प्रश्न 5:- 29 सितंबर 2023 को पूरे विश्व भर कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व हृदय दिवस।

प्रश्न 6:- किस राज्य सरकार ने पहाड़ी जिलों में AFSPA को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है?
उत्तर :- मणिपुर राज्य सरकार ने।

प्रश्न 7:- किस देश ने सेना का नया इमेजिंग उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
उत्तर :- ईरान ने।

प्रश्न 8:- दुनिया के आठवें महाद्वीप का क्या नाम है?
उत्तर :- जीलैंडिया।

प्रश्न 9:- किस राज्य के झज्जर जिले के तलाओ गांव को कांस्य श्रेणी में ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023’ के रूप में मान्यता दी गई है?
उत्तर :- हरियाणा राज्य के।

प्रश्न 10:- कौन-सा देश UNHRC में फिर से शामिल होने की मांग कर रहा है?
उत्तर :- रूस।

प्रश्न 11:- भारत किसके साथ मिलकर एक ‘संयुक्त क्षमता-निर्माण पहल’ की शुरुआत की है?
उत्तर :- संयुक्त राष्ट्र के साथ।

प्रश्न 12:- चिप निर्माता कंपनी Intel ने भारत के लिए किसे नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
उत्तर :- गोकुल सुब्रमण्यम को।

प्रश्न 13:- ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 में भारत कौन-से स्थान पर रहा है?
उत्तर :- 40वें स्थान पर।

प्रश्न 14:- किस शहर में ‘भारतीय भाषा उत्सव’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर :- लखनऊ में।

प्रश्न 15:- किस देश के मार्को बेज़ेची ने भारतीय मोटोजीपी प्रीमियर जीता है?
उत्तर :- इटली देश के।

Please Share Via ....

Daily Current Affairs 28-09-2023 करंट अफेयर

Daily Current Affairs : 28-09-2023

1-BCCI announces SBI Life as the official partner for the 2023-26 Season.
बीसीसीआई ने 2023-26 सीज़न के लिए एसबीआई लाइफ को आधिकारिक भागीदार घोषित किया।

2-The government of India has come up with a new set of national awards in the fields of science, technology and innovation.
भारत सरकार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कारों का एक नया सेट लेकर आई है।

3-After the ICMR nod, Kerala conducted tests to detect the Nipah virus.
आईसीएमआर की मंजूरी के बाद, केरल निपाह वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण करेगा।

4-Education Scheme For Medical Devices Sector Approved.
चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए शिक्षा योजना को मंजूरी।

5-Indian Naval ships, submarines and LRMP aircraft arrive in Singapore to participate in SIMBEX 23.
भारतीय नौसेना के जहाज, पनडुब्बियां और एलआरएमपी विमान SIMBEX 23 में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंचे।


6-Inauguration of the first Uttar Pradesh International Trade Show at India Expo Center and Mart President Draupadi Murmu inaugurated the first Uttar Pradesh International Trade Show at India Expo Center and Mart.
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में पहले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में पहले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया।


7-Gujarat govt signs five MoUs for proposed investment of Rs 1,095 crore.
गुजरात सरकार ने 1,095 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।


8-New York, Dallas, and Florida are confirmed as US destinations for the T20 World Cup 2024.
न्यूयॉर्क, डलास, फ्लोरिडा को टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिकी गंतव्यों के रूप में पुष्टि की गई।

9-Volvo takes a big decision: it will stop production of diesel cars by 2024 and will become a completely electric car manufacturer.

वोल्वो ने 2024 तक डीजल कारों का उत्पादन बंद करने और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार निर्माण कंपनी बनने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

10- 84 Artistes Conferred With Sangeet Natak Akademi Amrit Awards.
84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Please Share Via ....

Daily Current Affairs 26-09-2023 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 26-09-2023

1. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी

2. प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में ‘अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया

3. स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 75 प्रतिशत गांव खुले में शौच से मुक्त- गजेंद्र सिंह शेखावत

4. प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन को गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि बनने का दिया निमंत्रण

5. चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए शिक्षा योजना को मंजूरी

6. असम सरकार ने शुरू किया मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान

7. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक पेंट प्रशिक्षण यूनिट का शुभारंभ

8. भारतीय सेना की एक टुकड़ी रुस में आंतकवाद रोधी जमीनी प्रशिक्षण अभ्यास पर एमडीएमएम प्लस ईडब्ल्यूजी के लिए रवाना हुई

9. वर्ष 2030 तक वनों के लिये कार्रवाई का संयुक्त आह्वान

10. नए वर्षा मापकों के उभरने से अगुम्बे (Agumbe) के प्रभुत्व में कमी

11. लीबिया में आई विनाशकारी बाढ़ को ओमेगा वायुमंडलीय अवरोधन की घटना से जोड़ा गया

12. बुकर पुरस्कार 2023: लेखिका चेतना मारू का पहला उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’

13. CUSAT के शोधकर्ताओं ने ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखा नई समुद्री टार्डिग्रेड प्रजाति का नाम

14. ओडिशा की स्वाति नायक प्राप्त करेंगी 2023 नॉर्मन बोरलॉग फील्ड अवार्ड

15. जापान की 10% से अधिक आबादी अब 80 या उससे अधिक उम्र की है : रिपोर्ट

16. IRDAI बीमा सुगम का अनावरण करेगा

17. वॉल्वो 2024 तक डीजल कारों का उत्पादन बंद कर देगी, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार निर्माता बनेगी

18. इंडिया रेटिंग्स ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया, ADB ने घटाया जीडीपी ग्रोथ अनुमान

19. ब्रिटेन में कुत्तों से इंसान में फैल रही रहस्यमयी दुर्लभ बीमारी

20. विश्व कप का एंथम सॉन्ग हुआ रिलीज

21. आयरलैंड की अर्लीन केली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

22. BCCI ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सीज़न 2023-26 के लिए SBI Life को आधिकारिक भागीदार घोषित किया

23. न्यूयॉर्क, डेलास और फ्लोरिडा में होंगे टी20 विश्व कप 2024 के मैच

24. ODI World Cup 2023 का Golden Ticket

25. 3 इडियट्स के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन

26. भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद 28 और 29 सितंबर को नई दिल्‍ली में चौथे भारत-लातिन सांस्‍कृतिक उत्‍सव का आयोजन करेगी

27. सरकार ने रेल दुर्घटनाओं में दी जाने वाली अनुग्रह राशि दस गुना बढाई

28. अभिनेता सुरेश गोपी सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष और इसके गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित

29. भारतीय मेडिकल स्नातक विद्यार्थी अब अमरीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में कर सकेंगे प्रेक्टिस

30. सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप्लिकेशन और वेब पोर्टल का नई दिल्ली में हुआ शुभारम्भ

31. भारतीय नौसेना पोत सह्याद्री ने प्रथम भारत-इंडोनेशिया-ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग लिया

32. भारतीय नौसेना और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के बीच समझौता ज्ञापन

33. भारत का पहला लाइटहाउस फेस्टिवल गोवा में शुरू

34. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया ‘स्किल ऑन व्हील्स’ पहल

35. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा की गृहिणियों को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गृह आधार योजना

36. आरबीआई ने जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों से निपटने के निर्देशों में बदलाव किया

37. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष (PDUNWFS)

38. सिंगापुर विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था के रूप में हांगकांग से आगे निकल गया

39. कोविड-19 महामारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में गांधी वॉक फिर से हुआ शुरू

40. एचडीएफसी बैंक के जगदीशन को 3 साल का विस्तार मिला

Please Share Via ....
Please Share Via ....

Related Posts

13 thoughts on “SSC GD FREE MOCKTEST -009|| INDIA GK QUESTIONS PREVIOUS YEAR PAPER ||

  1. Pingback: p365 9mm
  2. Your healthcare provider will prescribe blood tests and explain the precautions you must take when you re taking these medications real cialis online A Region of small intestine showing a sporadic pattern of recombination; B liver; C bladder; D glandular stomach; E oesophagus; F gall bladder, showing positive cells; G pancreas

  3. Hi are using WordPress for your site platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do you need
    any html coding expertise to make your own blog? Any help would be really appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *