Big-Breaking हरियाणा CET रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, जानें कब तक ईमेल पर मिलेगी आंसर शीट की कॉपी ||

hssc cet mocktest

हरियाणा में ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए सीईटी का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा पांच और छ: नवंबर को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 11.40 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और करीब  7.50 लाख उम्मीदवार परीक्षा दी थी . अबकी बार यह परीक्षा HSSC की बजाय NTA ने आयोजित करवाई|

ग्रुप डी के लिए भी आयोजित होगा सीईटी

परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थी अपने परिणाम इंतजार कर रहे है.  HSSC ने कहा था कि इस परीक्षा का परिणाम 15 दिसंबर तक जारी किया जाएगा. लेकिन अभी तक इस परीक्षा की आंसर की भी जारी नहीं की गई है, इसीलिए लग रहा है कि परिणाम में अभी समय लगेगा. CET का परिणाम आने के बाद ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए दूसरी स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं होगी सीईटी स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों की भर्तियां होंगी.

ईमेल पर मिलेगी रिस्पांस शीट

अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद आंसर शीट की एक कैंडिडेट कॉपी भी मिलती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि हरियाणा CET ग्रुप सी के लिए रिस्पांस शीट 30 नवंबर या 1 दिसंबर तक कैंडिडेट को ईमेल के द्वारा भेजी जाएगी.

फिलहाल, कैंडिडेट द्वारा भरी गई जानकारी की पहचान PPP के द्वारा की जा रही है. यदि किसी भी कैंडिडेट ने फॉर्म भरते समय यदि परिवार पहचान पत्र से अलग कोई जानकारी दी गई है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.

Please Share Via ....

Related Posts