#Free_mocktest Psychology हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं Psychology का टेस्ट | इस free mocktest में कुल 20 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 20 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /20 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. मनोविज्ञान reet टेस्ट -032 || Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. 1 / 20 1. बालक का विकास होता है A) विशिष्ट से सामान्य की ओर B) मनोविज्ञान से तर्क की ओर C) सामान्य से विशिष्ट की ओर D) सूक्ष्म से स्थूल की ओर 2 / 20 2. CAT में कुल कितने कार्ड है ? A) 30 B) 10 C) 20 D) 40 3 / 20 3. मैस्लो ने प्रेरक बताये – A) उद्दीपक B) आवश्यकता C) प्रेरक D) चालक 4 / 20 4. शिक्षा के संकुचित अर्थ में शिक्षा प्रदान की जाती है ? A) जीवनपर्यंत । B) उपरोक्त सभी । C) निश्चित स्थान पर । D) प्रत्येक समय व स्थान पर 5 / 20 5. निम्नलिखित में से स्टेनले हॉल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है A) पुनरावृति का सिद्धांत । B) सप्रयोजन व्यवहारवाद का सिद्धांत C) द्वितात्विक सिद्धांत । D) पुनर्बलन का सिद्धांत । 6 / 20 6. दृश्य’ की कमी के साथ वि ग्रेड के एक छात्र होना चाहिए A) विशेष उपचार क्ष्क्ष्क्ष् कक्षा दिया। B) के लिए काम के निचले स्तर माफ़ C) माता पिता और दोस्तों के द्वारा hislher दिनचर्या के काम के साथ मदद D) ऑडियो सीडी के माध्यम से कक्षा में सामान्य इलाज और सहायता प्रदान की 7 / 20 7. बाल केन्द्रित शिक्षा किसकी दैन है” A) शिक्षा शास्त्रियों की । B) शिक्षा मनोविज्ञान की C) मनोवैज्ञानिक निष्कर्षो की । D) उपरोक्त सभी की । 8 / 20 8. मनोविज्ञान (Psychology) के सम्बन्ध में क्रो एंड क्रो की परिभाषा है ? A) मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है B) किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है । C) मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है । D) मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य 9 / 20 9. कोई बच्चा नवीन व्यवहार को खोजता है A) अनुभव करके B) सीखकर C) सुनकर D) देखकर 10 / 20 10. शिक्षक को होना चाहिये ? A) अध्यापन विषय का B) शिक्षा संहिता का C) अध्यापन विषय एँव बाल मनोविज्ञान का D) बाल मनोविज्ञान का 11 / 20 11. हर्लोक ने जीवनकाल की कितनी अवस्थाये बताई ? A) 7 B) 10 C) 5 D) 11 12 / 20 12. बुद्धि और सृजनात्मकता में कैसा सम्बन्ध पाया जाता है ? A) वैध B) समान्तर C) नकारात्मक D) सकारात्मक 13 / 20 13. ज्ञान ही सद्गुण हैं, प्रसिद्ध कथन किस मनोवैज्ञानिक से सम्बन्धित हैं - A) सुकरात B) हरमन रोर्शा C) क्लॉर्क हल D) विलियम वुण्ट 14 / 20 14. किनके अनुसार शिक्षा में अनुभवों के द्वारा सीखने को प्रधानता दी जानी चाहिये - A) मैक्स वर्दिमर B) पावलॉव C) मैक्डूगल D) किलपेट्रिक 15 / 20 15. मनोविज्ञान शब्द किन दो शब्दों से मिलकर बना है A) साइकी और लाँगोस B) साइक और लाँगोस C) साइकी और लागस D) साइक और लाँग्स 16 / 20 16. शिक्षा मनोविज्ञान का जनक है A) Aristotle B) William James C) थोंडायक D) रूडोल्फ गोयलकर 17 / 20 17. खेल गीतों व उपहारों द्रारा शिक्षा दी जाती हैं A) प्रोजेक्ट पद्धति विधि B) डाल्टन पद्धति विधि C) किंडरगार्टन पद्धति में D) माण्टेसरी पद्धति मे 18 / 20 18. मनोविज्ञान ने शिक्षा को बना दिया हौ A) विषय केंद्रित B) शिक्षक केंद्रित C) बाल केंद्रित D) पाठ्यचर्या 19 / 20 19. ऐसी बुद्धि परीक्षण जिनका क्रियान्वयन एक समय में एक ही व्यक्ति पर किया जा सकता है? A) शाब्दिक परीक्षण B) अशाब्दिक परीक्षण C) वैयक्तिक परीक्षण D) सामूहिक परीक्षण 20 / 20 20. एक भावनात्मक रूप से संतुलित छात्र A) कक्षा कक्ष में अपने सहपाठियों से प्रभावी अंत: क्रिया नहीं करता B) सहपाठियों द्वारा दिए विचारों का सम्मान नहीं करता C) वह नवीन विचारों में कोई योगदान नहीं देता D) कक्षा कक्ष में अपने सहपाठियों से मैत्रीपूर्ण संबंध रखता है Your score is The average score is 56% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz Send feedback Follow On Facebook Subscribe Toutube Join Telegram Channel Join Whats App Group Post Views: 523 Please Share Via .... Post navigation Htet Free Mocktest Psychology – 2021 मनोविज्ञान मोकटेस्ट -001 || #htet #ctet Reet Free Mocktest -033 || REET/CTET/HTET/TET Exams.
Comments are closed.