रीट की तैयारी कैसे करें, । REET KI TYARI KAISE KRE जाने EXPERT TIPS ||

रीट (REET) की तैयारी कैसे करें यह सवाल हर उस अभ्यर्थी के मन मे तो जरूर होगा जो पहली बार REET का Exam देने रहें है। और होना भी चाहिए क्योंकि इस सवाल के जवाब से हमारा REET का Syllabus , तैयारी करने की रणनीति , और परीक्षा में सफलता की राह आसान हो जाती है तो इस आर्टिकल में हम इसी (REET ki Tyari Kaise Kre) टॉपिक पर चर्चा करेंगे , आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।

  • अभ्यर्थी जोरीट की तैयारीकर रहे है उनके लिए सब से जरुरी है कि वो नियमित अध्ययन करें , पढ़ाई के लिए हर दिन कम से कम 5-6 घंटे रोजाना दे तभी आप सफल होंगे । 
  • यदि आप कोचिंग जॉइन कर रहे हैं, तो ध्यान रहे की कोचिंग के साथ साथ आप कम से कम 4 घंटे नियमित रूप से सेल्फ स्टडी करें । और हा अगर आपका मन self study में लगता है तो आप स्वयं अध्ययन करें कोचिंग लेना कोई जरूरी नही है। लेकिन आपने एक बार भी कोचिंग नही ली है तो आप एक बार जरूर कोचिंग जॉइन करें, आप ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते है।
  • अपनी हर दिन की पढ़ाई को हमेसा analysis करे । इसके अलावा परीक्षा से कम से कम 20 दिन पहले पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन करना चालू कर दें। इससे आपके ऊपर परीक्षा के समय प्रेशर नही आएगा ।
  • आप जो भी पढ रहे है उसका मूल्यांकन जरूर करें और यह संभव होता है मॉक टेस्ट से आप किसी कोचिंग सेंटर या किसी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज जरूर जॉइन करें, आप कोचिंग भले जॉइन न करे पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा जरूर लें। जिससे अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकें, कि आप किस स्तर पर पहुंच गये हैं। इन टेस्ट को ईमानदारी से बार बार करते रहे इससे आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा होगा। जिससे आप और अधिक मेहनत कर पाएंगे और आपका दिमाग भीप्रेशर में नहीं रहेगा।
  • कभी भी stress के साथ पढ़ाई ना करे क्यों के इस से किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होगा इसीलिए जब भी पढ़ने बैठे बिलकुल free mind होकर पढ़े
  • REET 2020 परीक्षा से 15 दिन पूर्व आपको अनसोल्ड मॉडल पेपर्स सॉल्व करने चाहिए। इससे आपको परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो जाएगा।

रीट (REET) परीक्षा हेतु आप अपनी योगयतानुसार पूरी मेहनत और लगन से तैयारी करें । पिछले सालों के पेपर का विश्लेषण जरूर करे । उसके आधार पर अपनी तैयारी का लेवल तय करें कि किस टॉपिक से कितने प्रश्न आ रहे है इससे आप कम समय मे अच्छा परिणाम प्राप्त कर पाएंगे। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि,आप केवल चुनिन्दा प्रश्नों और शॉर्टकट में विश्वास रखें। आपको यह ज्ञान होना चाहिए कि  रीट परीक्षा के पैटर्न और सलेब्स के अनुरूप अध्ययन करें।

Please Share Via ....

Related Posts