शिक्षा के लिए समर्पित
REET 2020 की आस में बैठे लाखों बेरोजगारों को आज गहरा धक्का लगा है | राजस्थान सरकार द्वारा reet 2020 को लेकर कहा गया था कि 2 अगस्त को reet की परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी लेकिन इसी बीच कोरोना संकट आ गया | इसके बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री गोविंग सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि कोरोना संकट के कारण reet परीक्षा 2 सितम्बर को आयोजित करवाई जाएगी | इसी बीच राजस्थान में सियासी घमासान को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अभी परीक्षा करवाने को लेकर कहा है कि reet भर्ती निर्धारित समय पर नहीं करवाई जा सकती |
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो कोरोना संकट के कारण और अब बीजेपी के षड्यंत्र के कारण reet परीक्षा समय पर करवाया जाना संभव नहीं है | शिक्षा मंत्री ने इस भर्ती के लेट होने का सबसे बड़ा दोषी बीजेपी को बताया है | उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी |
बताते चलें कि reet परीक्षा को लेकर लम्बे समय से मांग उठती आ रही है | पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान को देखते हुए यह लग रहा था कि यह परीक्षा समय पर नहीं हो पाएगी जबकि शिक्षा मंत्री अपनी बात में यही दोहराते आये हैं कि परीक्षा समय पर ही होगी |
आज के इस ट्वीट से बेरोजगारों को गहरा आघात लगा है | जब तक प्रदेश में सियासी उठापटक समाप्त नहीं हो जाती तब तक इस भर्ती की राहें आसान नहीं होंगी |
Comments are closed.