HSSC TEST 004 || CET/HARYANA POLICE/GRAM SACHIV /PATWARI AND VARIOUS EXAMS OF HSSC ||

HSSC TEST -004 दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है हरियाणा की विभिन्न परीक्षाओं के लिए नए पैटर्न पर आधारित HSSC TEST 004 | इस टेस्ट में आपको कुल 80 प्रश्न मिलेंगे जो आपकी तयारी को और ज्यादा सुदृढ़ करने में सहायता करेगा | टेस्ट कैसा लगा यह कमेंट करके जरुर बताएं |

/80
0 votes, 0 avg
26
Created on

HSSC TEST 004 || CET/HARYANA POLICE / GRAM SACHIV /PATWARI VARIOUS EXAMS.

1 / 80

पुष्प कौन-सा शब्द है ?

2 / 80

तारीख-ए-फिरोजशाह में किस जाति का उल्लेख है जिसके डर से दिल्ली के चारों तरफ के मार्ग बन्द हो गए थे?

3 / 80

36 ग्राम जल में कितने मोल उपस्थित होते हैं?

4 / 80

 किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किंतु प्रचक्रण होता है?

5 / 80

संवैधानिक राजसी का अर्थ:

6 / 80

वह कौन-सा अंग्रेज अधिकारी था जो रोहतक में जीत कर भी वापस चला गया ?

7 / 80

उस देश का नाम बताएं जिसमें संशोधन के लिए प्रक्रियाओं की संवैधानिक सुविधाओं को भारत से उधार लिया गया था?

8 / 80

 राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्बा कौन है ?

9 / 80

निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन सा है, जिसने सूचना प्रदर्शन का नया रूप सृजित किया जिसे World Wide Web कहा जाता है?

10 / 80

मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?

11 / 80

1.75, 5.6, 7 का महत्तम समापवर्तक = ?

12 / 80

लौहगढ़ के किले का किस वीर से सम्बन्ध था ?

13 / 80

अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है ?

14 / 80

निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता है ?

15 / 80

ऐलनाबाद की स्थापना किसने की ?

16 / 80

डिस्क पर भंडारण हेतु किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं?

17 / 80

किस वंश के शासकों ने ‘क्षत्रप प्रणाली’ का प्रयोग किया?

18 / 80

 दो संख्याओ का गुणनफल 0.008 है. इनमे से एक संख्या दूसरी संख्या के 1/5 के बराबर है. इनमे से छोटी संख्या क्या होगी?

19 / 80

मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?

20 / 80

गिद्ध संरक्षण व प्रजनन केंद्र हरियाणा में किस स्थान पर है?

21 / 80

 किसी संख्या का वर्ग दो संख्याओ 75.15 तथा 60.12 के वर्गों के अंतर के बराबर है. वह संख्या कोनसी है?

22 / 80

गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है ?

23 / 80

अंग्रेजों की सहायता किन-किन रियासतों ने की ?

24 / 80

प्रतिवर्ष प्रयावरण दिवस कब मनाया जाता है

25 / 80

यमुनानगर में सढ़ौरा में कौन से प्रसिद्ध मन्दिर है?

26 / 80

10 क्रमागत संख्याएं दी गई है, मध्य में दी गई दो संख्याओं का औसत 13.5 है, तो प्रथम 6 संख्याओं का योग क्या होगा?

27 / 80

हरियाणवी फिल्मों के सफल नायक कौन माने जाते हैं ?

28 / 80

अब्दुर रहमान खां, जिसने अंग्रेजों से टक्कर ली और शहीद हो गया, हरियाणा के किस नगर का नवाब था ?

29 / 80

यदि 39 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 42 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?

30 / 80

रोहतक में क्रांति का सर्वप्रथम श्रीगणेशन किस जाति के लोगों ने किया?

31 / 80

किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है ?

32 / 80

भारत की संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?

33 / 80

बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?

34 / 80

वह कौन-सा भेदिया था जिसने अंग्रेजों के विदोह के विषय में बताया ?

35 / 80

वह कौन-से दो व्यक्ति हैं जिन्होंने क्रांतिकारियों के साथ-साथ अंग्रेजों का भी साथ दिया ?

36 / 80

  रोहित ने रु 22.25 के 25 पैसे तथा 50 पैसे के कुल 52 टिकट ख़रीदे. इसमें उसने 50 पैसे वाले टिकटो पर कितनी राशी व्यय की ? 

37 / 80

एक कोर्ट का अंकित मूल्य क्रय मूल्य का दोगुना है. 36% लाभ कमाने के लिए, छूट का मान ( प्रतिशत में) क्या होना चाहिए

38 / 80

 7 से 8 के बीच घड़ी की दोनों सुइयाँ कितने बजे लम्बवत् होगी ?

39 / 80

मुग़ल काल में निम्नलिखित बन्दरगाहों में से किसको ‘बाबूल मक्का’ (मक्का द्वार) कहा जाता था?

40 / 80

यदि दिसंबर 17, 1899 को शनिवार था, तो दिसंबर 22, 1901 को कौन-सा दिन होगा ?

41 / 80

भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं

42 / 80

भारत की सबसे पहली बोलती (टाकी) फ़ीचर फिल्म कौन सी थी?

43 / 80

शिवशम्भु का चिट्ठा किसने लिखा ?

44 / 80

एक परमाणु __ होता है।

45 / 80

रोहतक में तुर्राबाज खां की अध्यक्षता में कांग्रेस की पहली बैठक कब हुई ?

46 / 80

पहले तापयनिक वाल्व का आविष्कार किया था

47 / 80

संगणकों (कम्प्यूटरों) में मौलिक प्रयोज्यता के लिए ‘ए एन डी’ का प्रयोग किस लिए करते हैं?

48 / 80

कदम्ब राज्य के संस्थापक ‘मयूरदर्शन’ ने किसे अपनी राजधानी बनाया था?

49 / 80

‘सर क्रीक (निवेशिका) कहां स्थित है?

50 / 80

आशावादी : प्रसन्न :: निराशावादी : ?

51 / 80

चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

52 / 80

बूड़िया नामक स्थान की नींव किस मुगल शासक के समय रखी गई ?

53 / 80

हिसार सिरसा व हांसी में किस यूनिट ने बगावत की?

54 / 80

कांग्रेस विभाजन के बाद अम्बाला का उपायुक्त कौन था ?

55 / 80

1756-57 में हरियाणा किसके अधिकार क्षेत्र में रहा ?

56 / 80

भारतीय मरुस्थल को कहते हैं

57 / 80

एक नाव 14 km धारा के प्रतिकूल तथा 16 किलोमीटर धारा के अनुकूल दूरी 9 घंटे में तय करती है. वह 12 किलोमीटर धारा के प्रतिकूल तथा 40 किलोमीटर धारा के अनुकूल दूरी 11 घंटे में तय करती है. स्थिर जल में नाव की गति (km/h में) क्या है?

58 / 80

मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ, पानी में स्वतन्त्र रूप से बहती हुई कोई वस्तु मेरी बाईं ओर से दाईं ओर जा रही है, नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है, तो मेरा मुँह किस ओर है ?

59 / 80

लाला लाजपत राय को देश निकाला कब दिया गाय ?

60 / 80

पानीपत में किस मस्जिद के इमाम ने क्रांति की?

61 / 80

प्रथम विश्व युद्ध के बाद, अंग्रेज समर्थकों को इनाम में क्या मिला?

62 / 80

किस विकल्प के सभी शब्द क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा है

63 / 80

सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने वाले पं. दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के निवासी थे ? ।

64 / 80

मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ?

65 / 80

निम्नलिखित में से वह कंपनी कौन-सी है जिसने ट्रांजिस्टर रेडियो का आविष्कार किया था?

66 / 80

  A किसी कार्य को 18 दिन में, B, 20 दिन में तथा C, 30 दिन में पूरा कर सकता है. B तथा C मिलकर इस कार्य को आरंभ करते है किन्तु 2 दिन बाद वे कार्य छोड़कर चले जाते है. शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा?

67 / 80

रजिया व अल्तूनिया को किस क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया ?

68 / 80

 इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

69 / 80

भरतपुर के जाट राजय के शासक कौन-कौन थे?

70 / 80

भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है?

71 / 80

पिछले वर्ष मेरी आयु पूर्ण वर्ग संख्या में थी, अगले वर्ष यह घन संख्या में होगी, मेरी वर्तमान आयु बताइए ?

72 / 80

निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?

73 / 80

‘टेलीटेक्स्ट’ किसे कहते हैं ?

74 / 80

परमाणु क्रमांक ’20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है:

75 / 80

 एथिलीन एक __अणु है।

76 / 80

दिल्ली का पुराना क़िला किसके द्वारा बनवाया गया था?

77 / 80

भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है?

78 / 80

एक 4000 की राशि साधारण ब्याज से 6 बरस में 7000 हो जाती है. यदि ब्याज की दर स्वयं का दोगुना हो जाए तो 6 वर्ष पश्चात राशि क्या होगी ?

79 / 80

6 अप्रैल, 1919 में स्वामी श्रद्धानंद ने किसे हरियाणा में निमंत्रित किया?

80 / 80

 एक फिल्म के दो कलाकर है जिनमें एक - दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओ उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है ?

Your score is

The average score is 41%

0%

Please Share Via ....

Related Posts