HARYANA gk

HSSC CET QUICK REVISION – HARYANA GK QUESTION | 2 MINIUTS READING 20 QUESTIONS CLEAR THYORI BASED.

21) यमुनानगर के समीप किस स्थान पर महाभारतकालीन पातालेश्वर महादेव मन्दिर स्थित है?

  • (A) बूड़िया
  • (B) सढौरा
  • (C) रादौर
  • (D) जगाधरी

उत्तर: बूड़िया

22) हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की?

  • (A) 1988-89 में
  • (B) 1980-81 में
  • (C) 1976-77 में
  • (D) 1985-86 में

उत्तर: 1985-86 में 

23) डब्ल्यूएचओ ने अल्जीरिया के साथ किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया ?

  • (A) घाना
  • (B) इराक
  • (C) तुर्की
  • (D) अर्जेंटीना

उत्तर: अर्जेंटीना 

24) हरियाणा के बहादुरगढ नामक कस्बे में निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?

  • (A) जल तरंग
  • (B) डैरंगों पर्यटक स्थल
  • (C) गोरैया पर्यटक स्थल
  • (D) तिलियर पर्यट्क स्थल

उत्तर: गोरैया पर्यटक स्थल 

25) जिला पानीपत में उत्पादित बासमती चावल किस देश में निर्यात किया जाता है?

  • (A) अरेबियन देशों में
  • (B) कनाडा
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) उपरोक्त सभी देशों में

उत्तर: उपरोक्त सभी देशों में

26) फव्वारा सिंचाई तकनीक को अपनाने में हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

उत्तर: प्रथम 

28) हरियाणा में विद्युत उपभोक्ताओं की कुल संख्या लगभग कितनी है?

  • (A) 50 लाख
  • (B) 57.52 लाख
  • (C) 60 लाख
  • (D) 70 लाख

उत्तर: 57.52 लाख 

29) हरियाणा सरकार द्वारा शराबबन्दी कानून कब समाप्त किया गया?

  • (A) 1मई, 1997 में
  • (B) 1अप्रैल,1998 में
  • (C) 1फरवरी, 1996 में
  • (D) 1मार्च, 1996 में

उत्तर: 1अप्रैल,1998 में 

30) जगाधरी के किस शासक की सोने की मुद्रा प्राप्त हुई है?

  • (A) कुमारगुप्त
  • (B) पुष्पमित्रशुंग
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) कनिष्क

(C) समुद्रगुप्त

31) आमीन जिला कुरुक्षेत्र से प्राप्त दो स्तम्भ किस काल की कला को दर्शाता है?

  • (A) वर्धनकाल
  • (B) शुंगकाल
  • (C) गुप्तकाल
  • (D) मौर्यकाल

उत्तर: शुंगकाल 

32) हरियाणा राज्य की स्थापना कब हुई?

  • (A) 26 जनवरी, 1966
  • (B) 5 जून, 1966
  • (C) 1 नवम्बर, 1966
  • (D) 10 नवम्बर, 1966

उत्तर: 1 नवम्बर, 1966 

33) 24मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताइये ?

  • (A) राव वीरेन्द्र सिंह
  • (B) देवीलाल
  • (C) बंसीलाल
  • (D) चौधरी भजनलाल

उत्तर: राव वीरेन्द्र सिंह 

34) हरियाणा में वर्तमान समय में कुल कितनी तहसीलें हैं?

  • (A) 58
  • (B) 85
  • (C) 75
  • (D) 93

उत्तर: 93 

35) सम्पूर्ण हरियाणा में आबाद गाँव कितने हैं?

  • (A) 4,390
  • (B) 6,754
  • (C) 5,845
  • (D) 4,950

उत्तर: 6,754 

36) राज्य में औषधि वृक्षों को रोपण हेतु ‘वनस्पति वन योजना’ कब लागू की गई?

  • (A) 1 नवम्बर, 2003
  • (B) 1 जून, 2005
  • (C) 1 सितम्बर, 2005
  • (D) 1 नवम्बर, 2002

उत्तर: 1 नवम्बर, 2003

37) हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई का साधन क्या है?

  • (A) नलकूप की सहायता से फौव्वारों द्वारा
  • (B) वर्षा द्वारा
  • (C) कुओं द्वारा
  • (D) नहरों द्वारा

उत्तर: नलकूप की सहायता से फौव्वारों द्वारा

38) प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ?

  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) कनिष्क
  • (C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
  • (D) अशोक

उत्तर: हर्षवर्धन 

39) सन् 1809-10 में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था ?

  • (A) मराठों के
  • (B) अंग्रेजों के
  • (C) मुगलों के
  • (D) सतनामियों के

उत्तर: अंग्रेजों के 

40) गुरग्राम-फरुखनगर मार्ग पर हरियाणा का कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है ?

  • (A) ऑसिस
  • (B) डबबिच
  • (C) सुल्तानपुर पक्षी विहार
  • (D) राइड रोबिन

उत्तर: सुल्तानपुर पक्षी विहार

Please Share Via ....
Admin

Recent Posts

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?    …

6 months ago

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप…

6 months ago

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस…

6 months ago

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न…

7 months ago

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स - 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा…

7 months ago

Daily Current Affairs 02-02-2024

Date :- 02 - February - 2024 प्रश्न 1:- किसने “ICC ODI Player of the…

7 months ago