HSSC CET mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free mocktest में कुल 50 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /90 1 votes, 5 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET MOCKTEST -037 || 1 / 90 1. नल A, B तथा C मिलकर किसी खाली पानी की टंकी को 10 मिनट में भर सकते हैं। अकेला नल A इसे 30 मिनट तथा B, 40 मिनट में भर सकता है। अकेला नल C इसे भरने में कितना समय लेगा? A) 24 मिनट B) 16 मिनट C) 32 मिनट D) 40 मिनट 2 / 90 2. सूफी आन्दोलन मूलतः कहाँ से प्रारम्भ हुआ था। A) फारस (पर्शिया) B) दिल्ली C) लाहौर D) काबुल 3 / 90 3. किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एक विद्यार्थी को 36% अंक अवश्य प्राप्त करने चाहिए। 190 अंक प्राप्त करने वाला एक विद्यार्थी 35 अंकों से फेल हो गया। उस परीक्षा के पूर्णांक है ? A) 500 B) 625 C) 450 D) 810 4 / 90 4. किसी नाव की गति धारा के अनुकूल 15 किमी/प्रतिघंटा है और धारा की गति 3 किमी/प्रतिघंटा है। धारा के विपरीत 15 किमी और धारा के अनुकूल 15 किमी की दूरी तय करने में नाव को कुल कितना समय लगेगा ? A) 2 घंटा 40 मिनट B) 2 घंटा 25 मिनट C) 2 घंटा 30 मिनट D) 2 घंटा 35 मिनट 5 / 90 5. 1857 की क्रांति के समय झज्जर नवाब कौन था? A) नवाब अबदुर्रहमान खां B) नाहर सिंह C) शहरुदीन D) बंदा बहादुर 6 / 90 6. 2x – Y = 1 ; 3x + 2y = 12 समीकरण का हल कीजिए- A) X = 3, Y = 4 B) X = 3, Y = 2 C) X = 2, Y = 3 D) X = 4, Y = 3 7 / 90 7. एक घन और ठोस गोले के आयतनों का अनुपात 363 : 49 है। तदनुसार उस घन के एक सिरे की लम्बाई और गोले की त्रिज्या का अनुपात कितना होगा ? (Π = 22/7 मानकर) A) 7 : 11 B) 22 : 7 C) 11 : 7 D) 7 : 22 8 / 90 8. अबुल फ़ज़ल द्वारा लिखा गया अकबर नामा कितनी पुस्तकों में विभाजित है? A) 2 B) 3 C) 4 D) 5 9 / 90 9. इनमें से स्टैक ऑपरेशन कौन-से हैं? A) पुश (PUSH) B) पॉप (POP) C) दोनों (A) और (B) D) कोई नहीं 10 / 90 10. P,T का पिता है T,M की पुत्री है M,K की पुत्री है P का K से क्या संबंध है A) भाई B) दामाद C) पौत्र D) इनमें से कोइ नहीं 11 / 90 11. नर्मदा बचाओ आंदोलन किसके नेतृत्व में आरंभ हुआ था । A) पी. हेगड़े B) सी. पी. भाटिया C) मेघा पाटकर D) अरुंधति राय 12 / 90 12. हरियाणा का अर्थ क्या है? A) हरियाली B) श्री कृष्ण की जन्मभूमि C) भगवान का आँगन D) दूध व् दही का खाणा 13 / 90 13. एक संघीय व्यवस्था और केंद्र में द्वैध शासन भारत में लागू किया गया था । A) 1909 के अधिनियम द्वारा B) 1935 के अधिनियम द्वारा C) 1919 के अधिनियम द्वारा D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 14 / 90 14. यदि D = 4 हो और DOG = 26 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए A) 47 B) 48 C) 49 D) 50 15 / 90 15. भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया A) चेन्नई में B) बंगलुरू में C) दिल्ली में D) पुणे में 16 / 90 16. इनमें से क्या बनाने के लिए माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है? A) कम्प्यूटर B) डिजिटल सिस्टम C) कैल्कुलेटर D) उपरोक्त सभी 17 / 90 17. एम एस डास (MS-DOS) में प्राइमरी मेमोरी को किस अक्षर से प्रदर्शित किया जाता है? A) A B) B C) C D) D 18 / 90 18. निम्नलिखित में से कौन सा कथन नए राज्यों के निर्माण के बारे में सही नही है । A) इस प्रयोजन के लिए विधेयक संसद में तब तक पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है , जब तक इसे उस राज्य के विधान मंडल को निर्दिष्ट नहीं कर दिया गया है , जिसके क्षेत्र , सीमाओं या नाम पर इसका प्रभाव पड़ता है । B) संसद विधि द्वारा एक नए राज्य का निर्माण कर सकती है C) इस प्रकार की विधि को अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए संविधान का संशोधन समझा जाएगा D) इस प्रकार की विधि में संविधान की पहली अनुसूची और चौथी अनुसूची के संशोधन का प्रावधान होगा । 19 / 90 19. इनमें से कौन-सा माइक्रोप्रोसेसर आर्किटेक्चर है? A) सीआईएससी B) आरआईएससी C) दोनों (A) और (B) D) कोई नहीं 20 / 90 20. हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कख की गई थी? A) 1947 B) 2 फरवरी, 1966 C) 4 मार्च, 1947 D) 1 फरवरी, 1969 21 / 90 21. किसी बिल पर 35% के बट्टे तथा दो 20%, 20% के क्रमागत बट्टों से विक्रय-मूल्यों का अन्तर रु 22 है। बिल की राशि कितनी है? A) 200 B) 1100 C) 2200 D) आँकड़े अपर्याप्त 22 / 90 22. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित- A) कैल्शियम B) जिंक C) आयरन D) आयोडीन 23 / 90 23. ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है- A) ऑक्सीजन का जुड़ना B) हाइड्रोजन का जुड़ना C) ऑक्सीजन का अलग होना D) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना 24 / 90 24. हरियाणा की कपिस्थल नगरी किसे कहा जाता है? A) सिरसा B) हिसार C) कैथल D) कुरुक्षेत्र 25 / 90 25. कामाख्या मंदिर भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है । A) असम B) मणिपुर C) मेघालय D) मणिपुर 26 / 90 26. शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायुँ को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर लिया । A) 1539 ई. में चौसा B) 1526 ई. में पानीपत C) 1527 ई. में खनवाह D) 1529 ई. में घाघरा 27 / 90 27. ‘हरियाणा संवाद‘ पत्रिका का संबंध किस विभाग से है? A) कृषि B) सूचना एवं लोकसम्पर्क C) उद्योग D) साहित्य अकादमी 28 / 90 28. हरियाणा में किसानों के लाभार्थ हेतु ‘कृषक उपहार योजना‘ कब शुरू की गई? A) 1 अप्रैल, 2005 B) 2 अक्टूबर,2000 C) 15 दिसंबर, 2002 D) 15 सितंबर, 2007 29 / 90 29. संदेश‘सासाहिक पत्रिका की शुरुआत किसने की? A) छोटू राम B) हेमचंद्र C) नेकीराम शर्मा D) इनमें से कोई नहीं 30 / 90 30. मेरे पिता की बहन के पिता के पुत्र की पुत्री का मुझसे क्या रिश्ता होगा A) चाची B) मामी C) मौसी D) बहन 31 / 90 31. निम्नलिखित में कौन-सा वह अक्षर है जो बाएं से 12 वें अक्षर के बाद आता है और दाएं से 13 वें अक्षर से पहले आता है ? A) M B) L C) O D) P 32 / 90 32. पारंपरिक पंखिडा लोक गीत निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है? A) राजस्थान B) छत्तीसगढ़ C) कश्मीर D) उड़ीसा 33 / 90 33. यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियां कहाँ से प्राप्त हुई हैं? A) पलवल B) भादस C) हथीन D) ये सभी 34 / 90 34. पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था? A) आवोगाद्रो B) न्यूटन C) डाल्टन D) पास्कल 35 / 90 35. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ? A) अवतल दर्पण B) समतल दर्पण C) उत्तल दर्पण D) अन्य 36 / 90 36. हरियाणा गठन के समय विधानसभा की कितनी सीटें ? A) 44 B) 54 C) 66 D) 77 37 / 90 37. कौन सा राज्य हरियाणा के पूर्व में है? A) राजस्थान B) जम्मू एवं कश्मीर C) गुजरात D) UP 38 / 90 38. ताँबे और एल्युमिनियम के 5 किग्रा मिश्रण 30% ताँबा है। इस मिश्रण में कितना एल्युमिनियम पाउडर और मिलाया जाना चाहिए जिससे ताँबे की मात्रा 20% हो जाए ? A) 2500 ग्राम B) 1500 ग्राम C) 2000 ग्राम D) 3000 ग्राम 39 / 90 39. पुलकित अपने घर से दक्षिण में 10 किमी. चलता है फिर वह अपने बाऐं मुड़कर 25 किमी. चलता है फिर बाऐं ओर मुड़कर 40 किमी. चलता है और अन्त में दाई ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है तो ये बताये पुलकित अब आरंभ से कितनी दूरी पर है। A) 40 किमी. B) 50किमी C) 60किमी D) 70किमी 40 / 90 40. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ? A) आभासी और उल्टा B) वास्तविक और सीधा C) सीधा और आभासी D) वास्तविक 41 / 90 41. 'अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी' में कौनसा कारक है? A) कर्ता कारक B) अपादान कारक C) संप्रदान कारक D) संबंध कारक 42 / 90 42. यदि ‘+’ का अर्थ ‘गुणा’ हो, ‘-’ का अर्थ ‘जोड़’ हो, ‘x’ का अर्थ ‘भाग’ हो तथा ‘÷’ का अर्थ ‘घटा’ हो, तो 15×3+4÷2-3 = ? A) 20 B) 21 C) 13 D) 7 43 / 90 43. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है । A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर B) वित्त मंत्रालय के सचिव C) वित्त मंत्री D) इनमें से कोई नहीं 44 / 90 44. तद्भव शब्द 'घडी' का तत्सम रूप है A) घटिका B) घड़ियाल C) घाट D) घण्टी 45 / 90 45. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है? A) रेडियो सीसा B) रेडियो कोबाल्ट C) रेडियो फॉस्फोरस D) रेडियो आयोडीन 46 / 90 46. इनमें कौन सा शब्द विशेषण नहीं है [ संस्कृत विभाग-द्वितीय पेपर-2019] A) थका हारा B) भाईचारा C) बेसहारा D) बेचाग 47 / 90 47. इनमें से कौन-सा एक टेस्टिंग का प्रकार है? A) रिकवरी टेस्टिंग B) सिक्योरिटी टेस्टिंग C) स्ट्रेस टेस्टिंग D) उपरोक्त सभी 48 / 90 48. हरियाणा में …………. फ़ूड पार्क है? A) 3 B) 4 C) 5 D) 2 49 / 90 49. अंतरिक्ष अभियान में कल्पना चावला की मृत्यु हुई थी A) 1 फरवरी, 2003 B) 1 जनवरी, 2004 C) 2 मार्च, 2004 D) 2 अप्रैल , 2005 50 / 90 50. हरियाणा का राजकीय खेल कौन सा है ? A) कबड़ी B) क्रिकेट C) हॉकी D) कुश्ती 51 / 90 51. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ गलत है? A) कन्नी काटना = पेंच लड़ाकर पतंग काटना B) कान खड़े होना = सतर्क हो जाना C) पत्थर की लकीर = अमिट या पक्की बात D) सिर धुनना= पश्चाताप करना 52 / 90 52. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा A) पुलिस B) डॉक्टर C) शिक्षक D) वकील 53 / 90 53. हरियाणा का कोनसा जिला भारत के इतिहास में अपनी तीन महत्वपूर्ण लड़ाइयो के लिए मशहूर है? A) पानीपत B) जींद C) कुरुक्षेत्र D) अम्बाला 54 / 90 54. यदि SIR को PSPIPR लिखा जाता है, तब MAN को कैसे लिखा जाएगा A) MAPNP B) NENP C) POLITICS D) PMPAPN 55 / 90 55. राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान (NDRI) मुख्यालय का स्थानान्तरण करनाल में इस वर्ष हुआ था A) 1960 B) 1950 C) 1955 D) 1965 56 / 90 56. SOIL HEALTH CARD SCHEME की शुरुआत कब से हुई ? A) 19 मार्च, 2015 B) 19 अप्रैल, 2015 C) 19 मई, 2015 D) 19 फरवरी, 2015 57 / 90 57. अपने जीवनकाल में विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त करने वाले मेजर उमराव सिंह का संबंध कहाँ से है? A) फरमाणा, रोहतक B) गोच्छी, झज्जर C) कोसली, रेवाड़ी D) पलड़ा, झजर 58 / 90 58. यदि किसी समचतुर्भुज की एक भुजा तथा उसके एक विकर्ण की माप क्रमशः 10 सेमी तथा 16 सेमी हों, तो सेमी2 में उसका क्षेत्रफल होगा- A) 100 सेमी2 B) 64 सेमी2 C) 96 सेमी2 D) 60 सेमी2 59 / 90 59. परमाणु क्रमांक ’20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है: A) 2,8, 10 B) 2,6,8,4 C) 2, 8,8,2 D) 2, 10,8 60 / 90 60. वात्सल्य मेला प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित किया जाता है। A) चंडीगढ़ में B) नई दिल्ली में C) भोपाल में D) बंगलौर में 61 / 90 61. 'रामायण' शब्द का सही संधि विच्छेद होगा A) राम + अयन B) राम + आयन C) राम + आयण D) राम + अयण 62 / 90 62. 'झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था' में कौन-सा कारक है? (पटवार- 2011, द्वितीय श्रेणी शिक्षक-2012, बी.एड. -2014) A) संबंध कारक B) अधिकरण कारक C) करण कारक D) कर्म कारक 63 / 90 63. X तथा Y के वेतन का योग रु 2000 है। X अपने वेतन का 95% तथा Y अपने वेतन का 85% खर्च करता है। यदि उनकी बचत समान है, तो Y का वेतन क्या है? A) 1000 B) 1285 C) 1500 D) 500 64 / 90 64. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ? A) डेटा डिलीट करता है B) इनवाइस बनाता है C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है D) इनमें से कोई नहीं 65 / 90 65. 30 विद्यार्थियों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा 20 विद्यार्थियों की औसत आयु 40 वर्ष है, तो कुल विद्यार्थियों की औसत आयु क्या होगा? A) 38 B) 24 C) 20 D) 28 66 / 90 66. हरियाणा की पहली बागवानी यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थापित की गई है? A) करनाल B) रोहतक C) जींद D) कुरुक्षेत्र 67 / 90 67. हरियाणा की गुलाबी नगरी किसे कहा जाता है? A) सिरसा B) फतेहाबाद C) फरीदाबाद D) अम्बाला 68 / 90 68. दाऊजी का मंदिर, किसकी स्मृति में बनवाया गया था? A) भगवान राम B) भगवान कृष्ण C) भगवान शिव D) भगवान बलराम 69 / 90 69. महाभारत कालीन स्वर्ण प्रस्थ नगरी है? A) सिरसा B) हिसार C) सोनीपत D) पानीपत 70 / 90 70. किस शब्द की संधि सही है? [ REET (L-II)-2018] A) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित B) नदी + अर्पण = नद्यार्पण C) एक एक = एकेक D) पितृ अनुमति = पित्रनुमति 71 / 90 71. राजसभा' शब्द में कौनसा समास है? A) तत्पुरुष B) कर्मधारय C) द्वन्द्व D) बहुव्रीहि 72 / 90 72. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ? A) डिस्क यूनिट B) मोडम C) ALU D) कंट्रोल यूनिट 73 / 90 73. द स्टेट ऑफ द नेशन पुस्तक का लेखक कौन है । A) फाली एस. नरीमन B) विनोद मेहता C) मार्क टुली D) कुलदीप नैयर 74 / 90 74. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 है, परमाणु भार 12 है। कार्बन के नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं? A) 6 B) 12 C) 18 D) 0 75 / 90 75. यूएमएल (UML) क्या है? A) यूनिफॉर्म मॉडलिंग लैंग्वेज B) यूनिट मॉडलिंग लैंग्वेज C) यूनिफाइड मॉडलिंग लैंग्वेज D) यूनिवर्सल मॉडलिंग लैंग्वेज 76 / 90 76. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय स्त्तर का युद्ध स्मारक स्थल कहाँ पर स्थापित किया गया है? A) गुरुग्राम B) रोहतक C) फरीदाबाद D) अम्बाला 77 / 90 77. महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेंद्रगढ) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है? A) ढोसी का मेला B) हनुमान जी का मेला C) सरोहटी का मेला D) इनमें से कोई नहीं 78 / 90 78. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी । A) इन्दिरा गाँधी B) .सरोजनी नायडू C) तारकेश्वरी सिन्हा D) विजया लक्ष्मी पण्डित 79 / 90 79. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शरुआत कब की गई थी? A) 12 मई, 2016 B) 11 अक्टूबर, 2014 C) 13 अगस्त, 2002 D) इनमें से कोई नहीं 80 / 90 80. CPU के ALU में होते हैं ? A) RAM स्पेस B) रजिस्टर C) बाइट स्पेस D) इनमें से सभी 81 / 90 81. ‘मोहन बाजार जा रहा है ‘ – वाक्य में उद्देश्य है – A) मोहन B) खरीददारी C) घूमना D) बाजार 82 / 90 82. व्यास सम्मान किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है? A) फिल्म B) साहित्य C) नृत्य D) संगीत 83 / 90 83. कोरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारूप माना जाता है? A) मथुरा B) खड़ी C) अवधि D) मैथिली 84 / 90 84. शहद में मुख्यतः होते हैं A) प्रोटीन B) कार्बोहाइड्रेट C) वसा D) विटामिन 85 / 90 85. भोपाल गैस त्रासदी में उत्सर्जित गैस कौन सी थी। A) एथीलिन B) फिनॉल आइसोसायनेट C) मिथायल आइसोसायनेट D) एसीटीलीन 86 / 90 86. 'दैत्य + अरि' संधि-विच्छेद का सही संधि शब्द है ? [ कृषि पर्यवेक्षक-2019] A) दैत्वारि B) दैत्यरि C) दैत्यारि D) दैत्वारिया 87 / 90 87. 36 ग्राम जल में कितने मोल उपस्थित होते हैं? A) 1 B) 2 C) 4 D) 8 88 / 90 88. वर्ष 1996 में गण्तंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ? A) मंगलवार B) शनिवार C) गुरूवार D) बुधवार 89 / 90 89. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए A) रोगाणु B) सूक्ष्मदर्शी C) माइक्रोफोन D) सूक्ष्मफिल्म 90 / 90 90. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है। A) अनुच्छेद 356 B) अनुच्छेद 200 C) अनुच्छेद 360 D) अनुच्छेद 123 Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 3,380 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET MOCKTEST -036 ||{ 50 QUESTIONS} HSSC CET MOCKTEST – 038|| Haryana GK ||
Comments are closed.