HSSC CET mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free mocktest में कुल 50 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /50 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET MOCKTEST -35 || 1 / 50 1. निम्नलिखित में से 'सत्' उपसर्ग से बना शब्द नहीं है? [ LDC-2018 ] A) सतर्क B) सदिच्छा C) सद्रूप D) सच्छास्त्र 2 / 50 2. नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द को चयन कीजिए A) Speed Post B) Letter C) Money Order D) SMS 3 / 50 3. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है ? A) विकसित देशों की B) विकाशील देशों की C) अर्द्धविकसित देशों की D) ये सभी 4 / 50 4. दो संख्याओं का म.स. तथा ल.स. क्रमशः 15 तथा 300 है। यदि एक संख्या 60 है, तो दूसरे संख्या ज्ञात करें ? A) 75 B) 50 C) 65 D) 100 5 / 50 5. ‘गीता रहस्य’ नामक पुस्तक किसने लिखी – A) a. महत्मा गाँधी B) b. बाल गंगाधर तिलक C) c. बिनोबा भावे D) d. गोपाल कृष्ण गोखले 6 / 50 6. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है? A) खोपड़ी B) टाँग C) भुजा D) मुँह 7 / 50 7. शहद का प्रमुख घटक है A) ग्लूकोज B) सुक्रोस C) फ्रक्टोस D) माल्टोज 8 / 50 8. पुलकित अपने घर से दक्षिण में 10 किमी. चलता है फिर वह अपने बाऐं मुड़कर 25 किमी. चलता है फिर बाऐं ओर मुड़कर 40 किमी. चलता है और अन्त में दाई ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है तो ये बताये पुलकित अब आरंभ से कितनी दूरी पर है। A) 40 किमी. B) 50किमी C) 60किमी D) 70किमी 9 / 50 9. रमेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का रमेश से क्या सम्बन्ध है ? A) पुत्री B) साली C) बहन D) बुआ 10 / 50 10. मनीष अपने खुद के घर से उत्तर दिशा में 15 किमी. तक चलता है फिर दांए ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है फिर दाएं ओर मुड़ 5 किमी. चलता है और अन्त में दाएं ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है। अब यह बताइये की वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है। A) 10KM B) 20KM C) 30KM D) 40KM 11 / 50 11. कायिक जनन पाया जाता है- A) आलू में B) गेहूं में C) नीम में D) मटर में 12 / 50 12. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ? A) नासिक B) मुम्बई C) देवास D) इनमें से कोई नहीं 13 / 50 13. भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ? A) भारतीय रिजर्व बैंक B) बैंक ऑफ इण्डिया C) भारतीय स्टेट बैंक D) ये सभी 14 / 50 14. ‘उसकी प्रदत्त प्रतिभा क्या है?’ वाक्य है A) विधानवाचक B) नकारात्मक C) प्रश्नवाचक D) संदेहवाचक 15 / 50 15. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था है ? A) G.I.C B) U.T.I. C) S.B.I D) L.I.C. 16 / 50 16. लाल रक्त कणिकाओं को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है- A) बिंबाणु B) पल्स C) RBC D) WBCWBC 17 / 50 17. 'निवारण' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है? [ LDC-2018 ] A) नि B) निचे C) निवा D) निः 18 / 50 18. तत्सम शब्दों का मूल स्त्रोत है- A) अपभ्रंश B) प्राकृत C) संस्कृत D) पालि 19 / 50 19. किसी बहुभुज का आंतरिक कोण उसके बाह्रय कोण का 3 गुना है। तब बहुभुज की भुजाओं की संख्या ज्ञात करें ? A) 9 B) 8 C) 10 D) 7 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन सा DNA का क्षार नहीं है A) एडेनिन B) गुआनिन C) साइटोसिन D) यूरेसिल 21 / 50 21. चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है? A) ऑक्सीजन B) कार्बन डाइऑक्साइड C) हाइड्रोजन D) हिलियम 22 / 50 22. क्षार लाल लिटमस को करता है- A) काला B) सफेद C) नीला D) बैंगनी 23 / 50 23. भारत का सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक देश कौन सा है A) a. आंध्रप्रदेश B) b. राजस्थान C) c. झारखंड D) d. महाराष्ट्र 24 / 50 24. किस क्रम में 'भद्र' का तद्भव रूप है? A) भला B) भद्दा C) बद D) भदा 25 / 50 25. एक ही समय में क़ुतुब मीनार की परछाई 150 मीटर लम्बी है जबकि विकास मीनार की परछाई 120 मीटर लम्बी है, यदि विकास मीनार की ऊँचाई 80 मीटर हो तो,क़ुतुब मीनार की ऊँचाई कितनी है ? A) 100 मीटर B) 120 मीटर C) 150 मीटर D) 180 मीटर 26 / 50 26. मुहावरे के भावार्थ की दृष्टि से कौनसा विकल्प सही नहीं है? A) बाल की खाल निकालना बहुत परिश्रम करना B) कलेजा ठण्डा होना शांति या संतोष प्राप्त होना C) कमर कसना अच्छी तरह तैयार होना D) फटेहाल होना बहुत गरीब होना 27 / 50 27. मुख में मण्ड (स्टार्च) का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है? A) एमाइलेज B) टायलिन C) पेप्सिन D) लाइपेज 28 / 50 28. A, B से उतना ही भारी है, जितना वह C से हल्का है , यदि B और C का कुल भार 140 किग्रा. है, तो A का भाग क्या होगा ? A) 75 किग्रा. B) 70 किग्रा. C) 60 किग्रा. D) इनमें से कोई नहीं 29 / 50 29. एक संख्या का 3/7 का 2/3 का 3/5 , 150 है। तद्नुसार, उस संख्या का 60% कितना है? A) 750 B) 525 C) 52.5 D) 875 30 / 50 30. मोना तथा विकास की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 9:10 है, चार वर्ष बाद इनकी आयु का अनुपात क्रमशः 11:12 होगा, मोना की वर्तमान आयु कितनी है ? A) 18 वर्ष B) 22 वर्ष C) 20 वर्ष D) ज्ञात नहीं की जा सकती 31 / 50 31. इनमें से कौनसा शब्द संधि की दृष्टि से गलत है? A) वधुत्सव B) विधूदय C) समुद्रोर्मि D) न्यून 32 / 50 32. द्वन्द्व समास का उदाहरण नहीं है? A) कपड़े-लत्ते B) पान-तमाखू C) राम-विराग D) घर-घर 33 / 50 33. एक नगर की जनसंख्या प्रति वर्ष 5% बढ़ जाती है। यदि वर्तमान जनसंख्या 9261 है, तो 3 वर्ष पहले जनसंख्या कितनी थी ? A) 6000 B) 8000 C) 7500 D) 5700 34 / 50 34. 72 किमी/घण्टा की गति से गतिमान एक रेलगाड़ी 1250 मीटर लम्बी एक प्लेटफार्म को कितने समय में पार करेगी? ट्रैन की लम्बाई 380 मीटर है। A) 62 सेकण्ड B) 72.5 सेकण्ड C) 85 सेकण्ड D) 81.5 सेकण्ड 35 / 50 35. विषाणु : चेचक : : जीवाणु : A) निद्रा रोग B) मलेरिया C) टायफायड D) छोटी माता 36 / 50 36. यदि परसों सोमवार था, तो परसों कौन-सा दिन होगा A) रविवार B) शुक्रवार C) मंगलवार D) इनमें से कोई नहीं 37 / 50 37. नफ़ीज़ा ने Rs. 12500 लगाकर एक व्यापार शुरू की। उसकी सहेली प्रिया Rs. 25000 लगा कर हिस्सेदार बन गयी। वर्ष के अंत में यदि नफ़ीज़ा को लाभ के रूप Rs. 3000 मिले तो प्रिया को कितना मिल सकता है A) Rs. 6000 B) Rs. 4500 C) Rs. 3500 D) Rs. 2500 38 / 50 38. भारतीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी – A) a. सरोजिनी नायडू B) b. भीखाजी कामा C) c. ऐनी बेसेंट D) d. विजय लक्ष्मी पंडित 39 / 50 39. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना की संस्तुति में किस समिति द्वारा की गई थी ? A) महालनोबिस समिति B) वांचू समिति C) फेरवानी समिति D) इनमें से कोई नहीं 40 / 50 40. औसत ज्ञात करें : प्रथम 50 विषम संख्याओं का। A) 50 B) 56 C) 42 D) 49 41 / 50 41. एथलीट को निम्न में से किससे जल्दी और ज्यादा ऊर्जा मिलती है? A) वसा B) विटामिन C) प्रोटीन D) कार्बोहाइड्रेट 42 / 50 42. किस पशु के अवशेष सिन्धु घटी सभ्यता से प्राप्त नहीं हुए है – A) a. शेर B) b. घोडा C) c. गाय D) d. हाथी 43 / 50 43. मेरे पिता की बहन के पिता के पुत्र की पुत्री का मुझसे क्या रिश्ता होगा A) चाची B) मामी C) मौसी D) बहन 44 / 50 44. यदि COLOR = 63 और LED = 21 हो तो LIGHT को क्या लिखा जाएगा? A) 53 B) 54 C) 55 D) 56 45 / 50 45. राजसभा' शब्द में कौनसा समास है? A) तत्पुरुष B) कर्मधारय C) द्वन्द्व D) बहुव्रीहि 46 / 50 46. एक व्यापारी 15 रू प्रति किलो की दर से 2 किग्रा. तथा 13 रू प्रति किलो की दर से 3 किग्रा चावल खरीदता है। दोनों के मिश्रण को प्रति किग्रा दर से बेचे कि उसे कुल मिलाकर 33 1/3% का लाभ हो ? A) 18.40 B) 28 C) 17.40 D) इनमें से कोई नहीं 47 / 50 47. 'अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी' में कौनसा कारक है? A) कर्ता कारक B) अपादान कारक C) संप्रदान कारक D) संबंध कारक 48 / 50 48. यदि SIR को PSPIPR लिखा जाता है, तब MAN को कैसे लिखा जाएगा A) MAPNP B) NENP C) POLITICS D) PMPAPN 49 / 50 49. लार किसके पाचन में सहायक होती है ? A) प्रोटीन B) स्टार्च C) फाइबर D) वसा 50 / 50 50. सुनामी किस भाषा का शब्द है – A) a. जर्मन B) b. पुर्तगाली C) c. जापानी D) d. चीनी Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 1,912 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET Mocktest – 34 || Full Test of 50 Questions || HSSC CET MOCKTEST -036 ||{ 50 QUESTIONS}
Comments are closed.