HSSC CET mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free mocktest में कुल 50 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /50 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET Mocktest -34 || 1 / 50 1. के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम किस नगर में स्थित है ? A) कानपुर B) लखनऊ C) भोपाल D) इन्दौर 2 / 50 2. उस सबसे लम्बी छड़ की लम्बाई ज्ञात कीजिए जो 20 मीटर लम्बाई, 5 मीटर चौड़ाई तथा 6 मीटर ऊँचाई वाले एक हॉल में रखी जा सकती है। A) √408 मी B) √409 मी C) √461 मी D) इनमें से कोई नहीं 3 / 50 3. ’सभा और समिति प्रजापति की दो पुत्रियाँ थीं’, का उल्लेख किस वेद में मिलता है? A) ऋग्वेद B) यजुर्वेद C) सामवेद D) अथर्ववेद 4 / 50 4. धरातल से भूगर्भ की ओर जाने पर गहराई के साथ तापमान वृद्धि की दर क्या है A) 1°C प्रति 165 मीटर B) 1°C प्रति 165 फीट C) 1°C प्रति 165 फीट D) 1°C प्रति 32 फीट 5 / 50 5. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ? A) 1024 KB B) 1024 MB C) 1024 GB D) 1024 TB 6 / 50 6. प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त किस वर्ष प्रस्तुत किया ? A) 1875 B) 1960 C) 1965 D) 1975 7 / 50 7. 'जिस वस्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप' को कौनसा कारक कहा जाता है? (पटवार-2011, तृतीय श्रेणी शिक्षक-2012) A) कर्ता कारक B) कर्म कारक C) अपादान कारक D) संप्रदान कारक 8 / 50 8. 'क्रिया का प्रभाव या फल जिस संज्ञा / सर्वनाम पर पड़ता है', उसे कौन-सा कारक कहते हैं? A) कर्ता कारक B) अपादान कारक C) संप्रदान कारक D) कर्म कारक 9 / 50 9. पाँच संख्याओं का औसत 27 है। यदि उनमें से एक संख्या निकाल दी जाए, तो औसत में 2 की कमी आ जाती है। तद्नुसार, निकाली गई संख्या ज्ञात कीजिए- A) 45 B) 25 C) 55 D) 35 10 / 50 10. 'कष्टापन्न' सामासिक पद में समास है?[ A) तत्पुरुष B) बहुव्रीहि C) अव्ययीभाव D) कर्मधारय 11 / 50 11. स्टोरेज मिडिया के रूप में, निम्न में से क्या सीडी-रॉम (CD-ROM) के फायदे हैं? A) बृहतस्तर पर डाटा और जानकारी स्टोर करने का सीडी रॉम एक कम खर्चिला/इनएक्सपेंसिव तरीका है। B) मैग्नेटिक डिस्क की तुलना में सीडी रॉम डिस्क डाटा और जानकारी जल्दी पुनः प्राप्त कर सकती है C) मैग्नेटिक मिडिया की अपेक्षा सीडी रॉम कम गलतियां करते हैं D) ये सभी 12 / 50 12. यदि टिकटों के मूल्य को 20% की कमी होने से दर्शकों की संख्या में 30% की वृद्धि होती है ,तो बताइए कि नकद प्रतिशत पर क्या प्रभाव पड़ेगा? A) 4% वृद्धि B) 4% कमी C) 10% वृद्धि D) 6% कमी 13 / 50 13. ऑपरेटिंग सिस्टम किस किस्म का सॉफ्टवेयर है? A) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर B) सिस्टम सॉफ्टवेयर C) इंटरएक्टिव सॉफ्टवेयर D) एक्टिव सॉफ्टवेयर 14 / 50 14. एक व्यक्ति कुछ कंचे रु 1 के 20 के भाव से तथा उतने ही कंचे रु 1 के 30 के भाव से खरीदता है। वह दोनों प्रकार के कंचों को मिला देता है तथा उन्हें रु 1 के 25 के भाव से बेच देता है। सौदे में उसको लाभ या हानि है A) 2% हानि B) 2% लाभ C) 4% हानि D) 4% लाभ 15 / 50 15. 'धम्मचक्कप्रवचन' (धर्मचक्र प्रवर्तन) नामक बौद्ध आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया था? A) बोध गया B) लुम्बिनी C) सारनाथ D) कुशी नगर 16 / 50 16. बाल गंगाधर तिलक को ‘आधुनिक भारत का निर्माता’ किसने कहा था? A) सुभाष चंद्र बोस B) जवाहरलाल नेहरू C) महात्मा गाँधी D) सरदार पटेल 17 / 50 17. सत्याग्रह' शब्द का सही संधि विच्छेद है A) सत + आग्रह B) सति + आग्रह C) सत्य + आग्रह D) सत् + आग्रह 18 / 50 18. अबुल फ़ज़ल द्वारा लिखा गया अकबर नामा कितनी पुस्तकों में विभाजित है? A) 2 B) 3 C) 4 D) 5 19 / 50 19. डिजिटल कम्प्यूटर विकसित किया गया? A) रूस B) ब्रिटेन C) यूएसए D) जापान 20 / 50 20. सिद्धान्त शिरोमणि नामक प्राचीन ग्रंथ निम्नलिखित में से किसने लिखा है? A) ब्रम्हगुप्त B) आर्यभट C) भास्कराचार्य D) महावीरा चार्य 21 / 50 21. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? A) ATARIS B) ENIAC C) TANDY D) NOVELLA 22 / 50 22. इनमें से कौनसा शब्द तत्सम नहीं है? A) पांत B) कान्त C) शान्त D) श्रान्त 23 / 50 23. एक ट्रैन की लम्बाई 100 मीटर तथा इसकी गति 30 किमी/घंटा है। ट्रैन इसी गति से आगे बढ़ते हुए एक को पर करने के लिए कितना समय लेगी A) 5 सेकण्ड B) 12 सेकण्ड C) 30 सेकण्ड D) 45 सेकण्ड 24 / 50 24. आस-पास' शब्द में कौन-सा समाप्त है | REET (L-1)-2018 ] A) द्वन्द्व B) द्विगु C) कर्मधारय D) तत्पुरुष 25 / 50 25. हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है ? A) 66 वर्ष B) 76 वर्ष C) 86 साल D) 96 वर्ष 26 / 50 26. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ? A) डिस्क यूनिट B) मोडम C) ALU D) कंट्रोल यूनिट 27 / 50 27. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौनसा है ?[ LDC-2018 ] A) प्रहार B) कुमार्ग C) अत्यधिक D) सुरेश 28 / 50 28. चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल कहाँ है ? A) गोरखपुर B) आगरा C) लखनऊ D) इलाहाबाद 29 / 50 29. औसत ज्ञात करें : प्रथम पच्चास विषम संख्याओं का A) 8.5 B) 50 C) 12.4 D) 12 30 / 50 30. ’वैज्ञानिक समाज’ की स्थापना किसने की थी? A) विल्टन कम्पनी B) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस C) सर सैयद अहमद ख़ाँ D) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. आजकल अधिकतर ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इन्टरफेस के साथ आते हैं उन्हें क्या कहते हैं। A) ग्राफिकल युजर इन्टरफेस B) आइन युजर इन्टरफेस C) बटन यूजर इन्टरफेस D) टास्कबार 32 / 50 32. आप जानते है कि ईमानदारी एक अच्छा गुण है - रेखांकित है – A) संज्ञा उपवाक्य B) विशेषण उपवाक्य C) क्रिया विशेषण D) कोई नहीं 33 / 50 33. 2x – Y = 1 ; 3x + 2y = 12 समीकरण का हल कीजिए- A) X = 3, Y = 4 B) X = 3, Y = 2 C) X = 2, Y = 3 D) X = 4, Y = 3 34 / 50 34. व्यास सम्मान किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है? A) फिल्म B) साहित्य C) नृत्य D) संगीत 35 / 50 35. एक पारी में रनों का अधिकतम स्कोर कुल स्कोर का 3/11 था। उसी पारी में दूसरे नुम्बर का अधिकतम स्कोर का 3/11 था तदनुसार, यदि दोनों स्कोरों का अन्तर रहा हो, तो स्कोर कितना था ? A) 121 B) 106 C) 146 D) 118 36 / 50 36. गतिमान एक्सप्रेस 180 किमी/घण्टा की गति से चल रही है प्लेटफार्म पर खड़ी एक लड़की को पार करने में कितना समय लगा होगा? रेलगाड़ी की लम्बाई 250 मीटर है। A) 5 मिनट B) 5 सेकण्ड C) 10 सेकण्ड D) 1 मिनट 37 / 50 37. . इनमें से किस लोकोक्ति का भावार्थ सुसंगत नहीं है? A) मन चंगा तो कठौती में गंगा यदि मन शुद्ध है तो घर में ही तीर्थाटन का फल मिल सकता है। B) आ बैल मुझे मार जान बूझकर विपत्ति में पड़ना। C) काला अक्षर भैंस बराबर बिल्कुल अनपढ़। D) आँख के अंधे, नाम नयनसुख दृष्टिबाधित को अपना नाम सोच-विचार कर ही रखना चाहिए 38 / 50 38. उड़ीसा की सबसे लंबी नदी निम्नलिखित में से कौन सी है? A) कृष्णा B) तापी C) महानदी D) गोदावरी 39 / 50 39. भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया A) चेन्नई में B) बंगलुरू में C) दिल्ली में D) पुणे में 40 / 50 40. अभीष्ट शब्द में उपसर्ग है? [ High Court LDC-2017 A) अभि B) अभी C) अभ् D) अभ 41 / 50 41. महाद्वीप और महासागर किस श्रेणी के उच्चावच है ? A) प्रथम श्रेणी B) तृतीय श्रेणी C) द्वितीय श्रेणी D) चतुर्थ श्रेणी 42 / 50 42. WLL का पूरा रुप है A) वॉकिंग लैंड लाइन B) वॉकिंग लूप लाइन C) वायरलेस लैंड लाइन D) वायरलेस इन लोकल लूप 43 / 50 43. चमनलाल और गिरोड़ीमल ने क्रमशः Rs. 45000 और Rs. 72000 की पूँजी लगा कर एक व्यापार आरंभ किया तथा एक साल बाद चमनलाल को Rs. 5000 का लाभ मिला तो गिरोड़ीमल को कितना लाभ मिला होगा A) Rs. 5000 B) Rs. 8000 C) Rs. 5500 D) उपयुक्त में से कोई नहीं 44 / 50 44. डीएनएस (DNS) का नाम क्या है? A) डायनेमिक नेम सिस्टम B) डोमेन नेटवर्क सर्विस C) डोमेन नेम सिस्टम D) डायनेमिक नेटवर्क सर्विस 45 / 50 45. ब्रह्म समाज' का उद्देश्य था A) हिन्दू धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना B) एकेश्वरवाद का प्रचार करना C) a और b दोनो D) इनमें से कोई नहीं 46 / 50 46. मुग़ल दरबार में ‘पर्दा शासन’ के लिए ज़िम्मेदार ‘अतका खेल’ या ‘हरम दल’ की सर्वप्रमुख सदस्या कौन थी? A) माहम अनगा B) हमीदा बानो बेगम C) मेहरुन्निसा D) जहाँआरा बेगम 47 / 50 47. रॉ एहिस्ट्री ऑफ इंडियाज कोवार्ट ऑपरेशन्स नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं? A) यतीश यादव B) निरुपमा यादव C) बिजल वचरजानी D) नीना राय 48 / 50 48. इनमें से किस वाक्य में मुहावरे का सही प्रयोग हुआ है? A) उसने मेरा हाथ जोर से खींच दिया B) शादी के कारण उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई है। C) वह जिस काम के पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है उसे पूरा करके रहता है D) होम करते समय उसके हाथ जल गए 49 / 50 49. 'नौ दिन चले अढ़ाई कोस' लोकोक्ति का भावार्थ है? A) काम करने की बहुत धीमी गति B) पैदल चलने की आदत होनी चाहिए चाहे बहुत धीरे-धीरे हीचले C) व्यक्ति को नौ दिन तक प्रतिदिन अढ़ाई कोस पैदल चलना चाहिए D) पैदल चलने में बहुत समय लगता है, इसलिए पैदल न चलें, समय की बचते कर 50 / 50 50. बहुगुणित होकर बड़ी संख्या में कोशिकाएँ निर्मित करने वाली विशिष्ट कोशिकाओं द्वारा निम्नलिखित में से किस प्रकारका प्रजनन किया जाता है? A) विखंडन B) पुनर्जनन C) सतहीकरण D) विभंजन Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 4,173 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET MOCKTEST -33 HSSC CET MOCKTEST -35 || FULL TEST WITH 50 QUESTIONS ||
Comments are closed.