HSSC CET mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free mocktest में कुल 20 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /20 1 votes, 5 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CST MOCKTEST -33 || 1 / 20 1. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान वैज्ञानिक और सर्जिकल उपकरणों का सबसे बड़ा उत्पादक है‚ जिस वजह से वह विज्ञान शहर कहलाता है? A) यमुनानगर B) अम्बाला C) सिरसा D) सोनीपत 2 / 20 2. जीतगिरि मंदिर कहाँ स्थित है ? A) काकदौड़ (जींद B) नरवाना (जींद) C) उचाना (जींद) D) छातर (जींद) 3 / 20 3. हरियाणा की जलवायु कैसी है A) द्वीपीय B) शुष्क C) महीद्वीपीय D) इनमें से कोई नहीं. 4 / 20 4. हरियाणा रियल स्टेट रेगुलर्टी ऑथार्टी (HRERA) पंचकूला के अध्यक्ष कौन हैं A) रंजन गुप्ता B) कैलाश भगत C) KK खण्डेलवाल D) बलवान सिंह 5 / 20 5. हरियाणा में न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले ( बढ़ते क्रम में ) A) पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, मेवात B) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल C) सिरसा, पलवल, मेवात, फतेहाबाद D) फतेहाबाद, सिरसा, मेवात, पलवल 6 / 20 6. रियल एस्टेट से सम्बन्धित कम्पनी डी एल एफ लि. ने गुरुग्राम में अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत कब से की थी? A) वर्ष 1962 B) वर्ष 1915 C) वर्ष 1970 D) वर्ष 1968 7 / 20 7. किस परियोजना का देश के उत्तरी क्षेत्र की प्रथम 'मेगा परियोजना' घोषित किया गया है ? A) इंदिरा गांधी तापीय विद्युत परियोजना B) यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट C) पानीपत रिफाइनरी D) राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना 8 / 20 8. यमुनानगर में भारत स्टार्च एण्ड केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई थी? A) वर्ष 1972 B) वर्ष 1938 C) वर्ष 1929 D) वर्ष 1969 9 / 20 9. सोनाकोया स्टियरिंग सिस्टम हरियाणा में कहाँ अवस्थित है? A) पानीपत B) सोनीपत C) गुरुग्राम D) चरखी-दादरी 10 / 20 10. झालरा आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है A) माथे पर लटकाने वाला आभूषण B) पाँवों में पहनने वाला आभूषण C) अनामिका अंगूली में पहनने का आभूषण D) गले में पहनने का लम्बा हार 11 / 20 11. संवाद सोसाईटी की स्थापना कब हुई ? A) 10 जनवरी, 2006 B) 12 फरवरी, 2008 C) 15 मार्च, 2010 D) 4 जून, 2005 12 / 20 12. नजफ खां ने बिलोचों से हरियाणा के कौन-कौनसे क्षेत्र छिने थे A) सोनीपत B) रोहतक C) भिवानी D) सभी 13 / 20 13. हरियाणा में सैन्धव सभ्यता का प्रसार कब हुआ A) 2600-1800 ई.पू. B) 2700-1900 ई.पू. C) 2500-1700 ई.पू. D) 2400-1600 ई.पू 14 / 20 14. नेस्ले इण्डिया ने हरियाणा में अपनी प्रथम इकाई कहाँ स्थापित की थी? A) समालखा (पानीपत) B) इन्द्री (जीन्द) C) खादर (यमुनानगर) D) चौखण्डी (सोनीपत) 15 / 20 15. सिरसा जिले के गठन (1975) के समय यहाँ पर कितनी लघु औद्योगिक इकाइयाँ स्थित थीं? A) 450 B) 483 C) 515 D) 533 16 / 20 16. धमतान साहिब मेला कहाँ आयोजित होता है A) अस्थल बोहर (रोहतक) B) हांसी (हिसार) C) धमतान (जींद) D) किलोई (रोहतक 17 / 20 17. हरियाणा के किस जिले में सात इंडस्ट्रियल एस्टेट हैं A) रोहतक B) पिंजौर C) गुड़गाँव D) महेंद्रगढ़ 18 / 20 18. हरियाणा किसके उत्पादन में प्रथम स्थान पर है? A) स्कूटर B) ट्रैक्टर C) साइकिल D) कार 19 / 20 19. एस्कोट्र्स लिमिटेड नामक इंजीनियरिंग कम्पनी की स्थापना कब हुई थी? A) वर्ष 1950 में B) वर्ष 1955 में C) वर्ष 1960 में D) वर्ष 1965 में 20 / 20 20. तदकाते नासिरी नामक ग्रन्थ किसने लिखा A) बाबर B) चाणक्य C) मिंहाजपस सराज D) हुमायूँ Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 5,515 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET MOCKTEST-32|| HSSC CET Mocktest – 34 || Full Test of 50 Questions ||
Comments are closed.