Hssc Cet Mains
HSSC CET , CET MAINS , #HSSC_CET_MAINS #CET , #GROUP_C #CET_GROUP_D,
Q11. निम्नलिखित देशांतरों में कौन सा “प्रामाणिक मध्यान्ह रेखा’ कहलाता है?
(a) 85°30′ पूर्वी
(b) 87°30 पूर्वी
(c) 84 °30′ पूर्वी
(d) 82°30 पूर्वी
Q12. निम्नलिखित में से किस द्वीप युग्म को टेन डिग्री चैनल अलग करता है ?
(a) दक्षिणी अंडमान तथा लिटिल अंडमान
(b) लक्षद्वीप एवं मिनिकोय
(c) अंडमान तथा निकोबार
(d) पंबन तथा मन्नार
14. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन सा एक ‘दस अंश जलमार्ग’ (Ten Degree Channel) द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है ?
(a) निकोबार एवं सुमात्रा
(b) अंडमान एवं निकोबार
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा
Q15. 80° पूर्वी देशान्तर और कर्क रेखा का मिलन बिन्दु
(a) महाराष्ट्र में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में
Q16. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद (नैनी)
(c) मेरठ
(d) मुजफ्फरनगर
Q17. भारतीय मानक समय की देशान्तर रेखा (82°30) किस नगर से होकर गुजरती है?
(a) दिल्ली
(b) नागपुर
(c) पटना
(d) इलाहाबाद
Q18. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान भारतीय मानक समय याम्योत्तर के सबसे नजदीक स्थित है ?
(a) फैजाबाद
(b) बिलासपुर
(c) मिर्जापुर
(d) कोराटपुर
Q19. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है।
(a) छत्तीसगढ़ से
(b) आन्ध्र प्रदेश से
(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश से
Q20. यदि भारत मानक समय याम्योत्तर पर मध्यान्ह है तो 120° पूर्वी देशान्तर पर स्थानीय समय क्या होगा ?
(a) 14.30
(b) 09.30
(c) 17.30
(d) 20.00
प्रश्न . हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
उत्तर – महानदी
प्रश्न . दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई ?
उत्तर – शाहजहाँ
प्रश्न . शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौन-सा है ?
उत्तर – अशोक चक्र
प्रश्न 6. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – करनाल (हरियाणा)
प्रश्न . भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बौद्ध धर्म में क्या कहलाता है ?
उत्तर – धर्मचक्रप्रवर्तन
प्रश्न . वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 8 अक्टूबर
प्रश्न . 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए ?
उत्तर – पानीपत (हरियाणा)
प्रश्न . हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है ?
उत्तर – आंध्रप्रदेश
प्रश्न . भारत के पश्चिमी तट पर कौन-सा सागर है ?
उत्तर – अरब सागर
प्रश्न . UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर – पेरिस (फ्रांस)