HSSC CET GROUP D mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET GROUP D mocktest में कुल 80 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | यह टेस्ट कुल 40 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET GROUP D mocktest ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || ALSO READ :-अन्य HSSC MOCKTEST /80 1 votes, 3 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST 1 / 80 1. सबसे अधिक विधानसभा सीटें किस ज़िले में है? A) सिरसा B) हिसार C) भिवानी D) पंचकूला 2 / 80 2. नारनौल में सतनामियों का विद्रोह किस शासक के विरुद्ध हुआ था? A) बाबर B) फिरोजशाह तुगलक C) शाहजहाँ D) औरंगज़ेब 3 / 80 3. हरियाणा में राज्य चुनाव आयोग का गठन कब किया गया था A) 1983 B) 1982 C) 1993 D) 1992 4 / 80 4. किस नृत्य में गोपियाँ कृष्ण भगवान के चारों ओर वृत बना कर नृत्य करती हैं? A) रसिया B) छठी C) धमाल D) रासलीला 5 / 80 5. महाभारत में वर्णित नरकातारी तीर्थ किस नदी के किनारे स्थित है? A) गंगा नदी B) सरस्वती नदी C) मारकंडा नदी D) घग्गर नदी 6 / 80 6. हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का चुनाव क्षेत्र कौन सा है? A) जगाधरी B) अंबाला C) करनाल D) बल्लभगढ़ 7 / 80 7. “Education Hub” के नाम से हरियाणा का कौन सा जिला प्रसिद्ध है? A) कुरुक्षेत्र B) सोनीपत C) पंचकूला D) रोहतक 8 / 80 8. हरियाणा फ्रेश ब्रांड जो कृषि विभाग का उत्पाद है की शुरुआत किस जिले से की गई थी A) पंचकूला B) करनाल C) सिरसा D) गुरुग्राम 9 / 80 9. अड्वेंचर स्पोर्ट्स अकेडमी निम्न में से किस स्थान पर है? A) पिंजौर B) मोरनी C) राखीगड़ी D) पटौधी 10 / 80 10. हरियाणा का कवि शिरोमणि किन्हे कहा जाता है? A) पंडित लखमीचंद B) पंडित मांगेराम C) बाजे भगत D) इनमें से कोई नहीं 11 / 80 11. गिद्धों पर अध्ययन करने वाला हरियाणा भारत का _____ राज्य है? X A) तीसरा B) दूसरा C) चौथा D) पहला 12 / 80 12. हवेनस्वांग किस के समय में भारत आया? A) पुष्यभूति B) रजिया सुल्तान C) पुष्पदंत D) हर्षवर्धन 13 / 80 13. हरियाणा में फलों के उत्पादन में सबसे अधिक उत्पादन किस फल का होता है? A) आम B) अमरूद C) केला D) सेब 14 / 80 14. हरियाणा के पर्यटन मंत्री कौन है? A) मनोहर लाल खट्टर B) श्री कंवर पाल C) श्री अनिल विज D) श्री मूलचंद शर्मा 15 / 80 15. केसर ए हिंद के नाम से किसे जाना जाता है? A) बाजे भगत B) पंडित लखमीचंद C) शीराम D) लाला मुरलीधर 16 / 80 16. सच्चर फ़ार्मूला कब लागू हुआ था? A) 1 अक्टूबर 1949 B) 1 सितम्बर 1949 C) 1 जुलाई 1949 D) 1 मार्च 1949 17 / 80 17. हरियाणा का हाल ही में बनाया गया नया नगर निगम कौन सा है? A) करनाल B) रोहतक C) मानेसर D) पंचकुला 18 / 80 18. महभारत काल के दौरान ____ पांडवों का शहर था? A) पिंजौर B) पिहोवा C) थानेसर D) कुरुक्षेत्र 19 / 80 19. पंडित जसराज का सम्बंध किस घराने से था? A) ग्वालियर B) आगरा C) मेवाती D) इनमें से कोई नहीं 20 / 80 20. हरियाणा राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तरह मुख्यमंत्री बागवानी योजना की शुरुआत ________ को की गई? A) 22 दिसंबर 2020 B) 15 दिसंबर 2020 C) 25 दिसंबर 2021 D) 25 दिसंबर 2020 21 / 80 21. रिवासा की पहाड़ी कहां पर है A) सिरसा B) महेंद्रगढ़ C) भिवानी D) गुरुग्राम 22 / 80 22. प्राचीन समय में हिसार में ____ गणराज्य का विस्तार हुआ करता था? A) कुनिंद गणराज्य B) अग्र गणराज्य C) अर्जुनायन गणराज्य D) ये सभी 23 / 80 23. हरियाणा के प्रथम हिंदी सम्पादक व पत्रकार कौन थे? A) श्री राम शर्मा B) जियालाल जैन C) कन्हैया लाल D) नेकिराम 24 / 80 24. यमुना नदी _____ जिले से हरियाणा में प्रवेश करती है? A) फ़रीदाबाद B) यमुनानगर C) गुरुग्राम D) करनाल 25 / 80 25. हरियाणा का कौनसा नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं था A) लाल मुरलीधर B) श्रीराम शर्मा C) मूलचंद D) छोटूराम 26 / 80 26. ग्राम सेवक समाचार पत्र के संपादक कौन थे? A) ब्रह्मानंद B) प्यारेलाल C) बाबू कन्हैया लाल D) लाला हरदेव सहाय 27 / 80 27. अरावली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट किस वर्ष स्थापित किया गया था A) 2011 B) 2003 C) 2007 D) 2001 28 / 80 28. कृषि यंत्रों का निर्माण राज्य के किस जिले में सबसे अधिक होता है A) पंचकूला B) गुरुग्राम C) अंबाला D) फरीदाबाद 29 / 80 29. निम्न सभी नदियाँ हरियाणा की शिवालिक पहाड़ियों से निकलती है, सिवाय A) यमुना B) घग्गर C) मारकंडा D) टांगरी 30 / 80 30. हरियाणा के किस जिले में तरबूज व खरबूजो का सबसे अधिक उत्पादन होता है A) फरीदाबाद B) पलवल C) यमुनानगर D) सोनीपत 31 / 80 31. हरियाणा के किस मंडल में सर्वाधिक जिले आते है? A) हिसार B) अंबाला C) रोहतक D) गुरुग्राम 32 / 80 32. . हरियाणा में किस नाम से आतंकवाद निरोधक बल का गठन किया गया A) शक्ति B) कवच C) संपर्क D) निर्विरोध 33 / 80 33. बल्लारपुर पेपर मील की स्थापना कब की गई A) 1943 B) 1933 C) 1937 D) 1929 34 / 80 34. हरियाणा में कौनसा मंदिर ब्रह्म सरोवर के बीच स्थित है? A) भूतेश्वर मंदिर B) सर्वेश्वर महादेव मंदिर C) चण्डी मंदिर D) भीमा देवी मंदिर 35 / 80 35. हरियाणा साहित्य अकादमी की पत्रिका कौन सी है? A) हरिप्रभा B) शब्दबूंद C) जमुनातट D) हरिगंधा 36 / 80 36. महाभारत में कितने अध्याय हैं? A) 18 B) 20 C) 22 D) 24 37 / 80 37. हरियाणा के किस हवाई अड्डे का उपयोग राजीव गांधी नेशनल सेंटर द्वारा एयरो स्पोर्ट्स के लिए किया जाता है? A) हिसार हवाई अड्डे B) सिरसा हवाई अड्डे C) अंबाला हवाई अड्डे D) नारनौल हवाई अड्डे 38 / 80 38. छठी-सातवीं सदी में रचित हर्षचरित में हरियाणा का नाम क्या मिलता है? A) हर्ष चरित B) श्री कंठजनपद C) रज हरयाने D) ब्रह्मावर्त 39 / 80 39. सिरसा ज़िले के प्राचीन नाम “सैरिश्का” का उल्लेख निम्न में से किसमें मिलता है? A) अष्टाध्यायी B) महभारत C) A और B दोनों D) इनमें से कोई नहीं 40 / 80 40. रानियां का विद्रोह कब हुआ था? A) 1814 B) 1818 C) 1809 D) 1843 41 / 80 41. हरियाणा के अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री कौन है? A) श्री कंवर पाल B) डॉक्टर कमल गुप्ता C) श्री मनोहर लाल खट्टर D) डॉक्टर बनवारी लाल 42 / 80 42. . भूतेश्वर मंदिर किस जिले में है? A) जींद B) भिवानी C) झज्जर D) कुरुक्षेत्र 43 / 80 43. लाडवा का विद्रोह कब हुआ? A) 1845 B) 1843 C) 1809 D) 1824 44 / 80 44. हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढाडा ने “वन स्टॉप सखी सेंटर” का उद्घाटन हरियाणा के किस जिले में किया? A) करनाल B) पानीपत C) गुरुग्राम D) कैथल 45 / 80 45. सरस्वती वन्यजीव अभयारण्य किस ज़िले में है? A) कैथल B) यमुनानगर C) कुरुक्षेत्र D) जींद 46 / 80 46. हरियाणा में पेपर सिटी के नाम से किस ज़िले को जाना जाता है? A) अंबाला B) यमुनानगर C) गुरुग्राम D) पलवल 47 / 80 47. रक्षाबंधन का त्योहार किस तिथि को मनाया जाता है? A) श्रावण पूर्णिमा B) श्रावण सप्तमी C) श्रावण अमावस्या D) इनमें से कोई नहीं 48 / 80 48. वामन पुराण के अनुसार हरियाणा में बहने वाली नदियों की संख्या कितनी थी? A) 7 B) 5 C) 10 D) 9 49 / 80 49. हरियाणा के किस जिले में पक्की सड़कें सबसे कम लम्बी है? A) पंचकूला B) जींद C) भिवानी D) सोनीपत 50 / 80 50. पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है A) ग्रीष्म ऋतु B) वसन्त ऋतु C) शरद ऋतु D) शीत ऋतु 51 / 80 51. हरियाणा के किस शास्त्रीय गायक के नाम पर सौरमंडल में मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित एक छोटे ग्रह का नाम रखा गया है? A) उदय भानु हंस B) पंडित भीम सेन C) पंडित विद्याधर D) पंडित जसराज 52 / 80 52. हरियाणा के प्रथम राजकवि कौन थे? A) तुलसीदास B) कबीरदास C) उदयभानु हंस D) बालमुकुंद गुप्त 53 / 80 53. हिसार से 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था? A) जावित खां B) शहज़ादा मुहम्मद C) गुलाब सिंह D) जोधासिंह 54 / 80 54. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या इन सभी से अधिक है सिवाय? A) अरुणाचल प्रदेश B) पंजाब C) हिमाचल प्रदेश D) उत्तराखंड 55 / 80 55. उचाना में स्थित पर्यटन स्थल कौनसा है? A) जल तरंग B) किंगफ़िशर C) ओयसिस D) ये सभी 56 / 80 56. “शहीदों का शहर” किस ज़िले को बोला जाता है? A) झज्जर B) रेवाड़ी C) भिवानी D) पलवल 57 / 80 57. सर छोटू राम को “सर” की उपाधि से किस वर्ष में सम्मानित किया गया था? A) 1927 B) 1937 C) 1947 D) 1917 58 / 80 58. करनाल का युद्ध कब हुआ? A) 1738 B) 1737 C) 1739 D) 1740 59 / 80 59. अंग्रेजों ने हरियाणा को पंजाब में किस वर्ष में मिलाया था? A) 1873 में B) 1919 में C) 1858 में D) 1857 में 60 / 80 60. पानीपत ज़िला किस मंडल में आता है? A) अंबाला B) करनाल C) रोहतक D) गुरुग्राम 61 / 80 61. सुरजकुंड गुरुद्वारा किस ज़िले में है? A) अंबाला B) कुरुक्षेत्र C) कैथल D) यमुनानगर 62 / 80 62. देवी रक्षक योजना की शुरुआत हरियाणा में कब की गई? (A) 26 अक्टूबर, 2004 (B) 2 अक्टूबर, 2003 (C) 14 अगस्त, 2004 (D) 12 मई, 2014 A) A B) B C) C D) D 63 / 80 63. प्रसिद्ध शीतला माता का मंदिर किस जिले में स्थित है? A) हिसार B) भिवानी C) गुरुग्राम D) कुरुक्षेत्र 64 / 80 64. यादवेंद्र गार्डन कहाँ स्थित है? A) यमुनानगर B) कुरुक्षेत्र C) करनाल D) पिंजौर 65 / 80 65. सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान ज़िले में है? A) झज्जर B) पंचकुला C) गुरुग्राम D) फ़रीदाबाद 66 / 80 66. मोरनी और टिपरा श्रेणियाँ _____ द्वारा अलग होती हैं? A) यमुना नदी B) घग्गर नदी C) मारकंडा नदी D) इनमें से कोई नहीं 67 / 80 67. हरियाणा की प्रकृति की उत्पति किस से मानी जाती है? A) विष्णु जी से B) गणेश जी से C) शंकर जी से D) ब्रह्मा जी से 68 / 80 68. बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है? A) पानीपत B) गुरुग्राम C) फरीदाबाद D) करनाल 69 / 80 69. हरियाणा के प्रथम उप मुख्यमंत्री कौन थे?. A) चंद्रमोहन बिशनोई B) चांदराम C) दुष्यंत चौटाला D) औम प्रकाश चौटाला 70 / 80 70. किस वर्ष में गुड़गांव को गुरुग्राम नाम दिया गया था? A) 2015 B) 2017 C) 2018 D) 2016 71 / 80 71. कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर स्थल निम्न में से किस मार्ग पर स्थित है? A) कुरुक्षेत्र – पीपली B) कुरुक्षेत्र – पेहोवा C) कुरुक्षेत्र – कैथल D) कुरुक्षेत्र – इस्माइलाबाद 72 / 80 72. हरियाणा के वृक्ष पुरुष नाम से किस व्यक्ति को जाना जाता है? A) खुशीराम शर्मा B) देवेंद्र भाटी C) भगवत दयाल D) देवेंद्र सूरा 73 / 80 73. किस शासक की धार्मिक कठोरता के कारण हरियाणा के बहुत से हिंदुओं ने इस्लाम धर्म अपना लिया था? A) बाबर B) अकबर C) फिरोजशाह तुगलक D) औरंगजेब 74 / 80 74. मदिरों की अधिकता होने के कारण “भारत की छोटी काशी” किस शहर को कहा जाता है? A) कैथल B) कुरुक्षेत्र C) भिवानी D) जींद 75 / 80 75. हरियाणा में कितनी लोकसभा सीटें है? A) 57 B) 90 C) 5 D) 10 76 / 80 76. . हरियाणा का सबसे कम साक्षर जिला कौन सा है? A) सिरसा B) हिसार C) नूहँ D) झज्जर 77 / 80 77. दुजाना _____ गांवों की एक छोटी रियासत हुआ करती थी? A) 22 B) 24 C) 23 D) 21 78 / 80 78. हरियाणा के प्रथम फ़िल्म निर्माता कौन थे? A) देविशंकर प्रभाकर B) जयंत प्रभाकर C) जगत जाखड़ D) इनमे से कोई नहीं 79 / 80 79. ज्योतिसर ______ नदी के किनारे स्थित है? A) सरस्वती B) मारकंडा C) यमुना D) घग्गर 80 / 80 80. हरियाणा के चाणक्य के नाम से किसे जाना जाता है? A) चौधरी देवीलाल B) चौधरी भजन लाल C) ओम् प्रकाश चौटाला D) चौधरी बंसीलाल Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is Facebook Twitter 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 1,959 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST-90 || HSSC Mocktest || CET MOCKTEST || HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST-92 || HSSC Mocktest || CET MOCKTEST ||
Comments are closed.