HSSC CET GROUP D mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET GROUP D mocktest में कुल 50 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET GROUP D mocktest ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /50 1 votes, 5 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST -082 1 / 50 1. लाला लाजपतराय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जले कब भेजा गया ? A) सन् 1907 में B) सन् 1895 में C) सन् 1902 में D) सन्1896 में 2 / 50 2. वह नगर कौन-सा है जिसका नामकरण फकीर के नाम पर हुआ है? A) फरुर्खनगर B) दुजाना C) झज्जर D) महेन्द्रगढ़ 3 / 50 3. वह कौन-सा अंग्रेज अधिकारी था जो रोहतक में जीत कर भी वापस चला गया ? A) हडसन B) विलिमन फोर्ड C) वार्न कोर्टलैंड D) कोई नहीं 4 / 50 4. हरियाणा सरकार द्वारा …………… के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नामक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है? A) सोनीपत B) पानीपत C) अम्बाला D) करनाल 5 / 50 5. कौन सा राजा हेमू के नाम से प्रसिद्ध था? A) सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य B) मुहम्मद गोरी C) हर्षवर्धन D) अकबर 6 / 50 6. ‘थारी पेंशन, थारे पास‘योजना की शुरुआत कब की गई ? A) 5 जुलाई, 2015 B) 6 जुलाई, 2015 C) 4 अगस्त, 2015 D) 9 मई, 2015 7 / 50 7. हरियाणा में काँग्रेस की स्वर्णजयंती कब मनाई गई थी? A) 18 अगस्त, 1930 को B) 30 जनवरी, 1935 को C) 28 दिसंबर, 1935 को D) 10 दिसंबर,2936 8 / 50 8. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय स्त्तर का युद्ध स्मारक स्थल कहाँ पर स्थापित किया गया है? A) गुरुग्राम B) रोहतक C) फरीदाबाद D) अम्बाला 9 / 50 9. भक्त पूरणमल का मेला गुड़गाँव से किस स्थान पर आयोजित किया जाता है? A) कासन B) खोरी C) इस्लामपुर D) मुबारिकपुर 10 / 50 10. रजिया व अल्तूनिया को किस क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया ? A) कैथल B) भिवानी C) अम्बाला D) रोहतक 11 / 50 11. भोजराज का अभिलेख कहाँ पर प्राप्त हुआ? A) पेहोवा B) महम C) करनाल D) अम्बाला 12 / 50 12. वह कौन-सा कामरेड है जिसने लॉर्ड इरविन को मारने वाले बम्ब के निर्माण में सहयोग दिया? A) लछमनदास B) मागेराम वत्स C) लेखराम D) इनमें से कोई नहीं 13 / 50 13. हरियाणा में पहला आकाशवाणी केंद्र कहाँ स्थापित हुआ A) रोहतक B) कुरुक्षेत्र C) हिंसार D) गुड़गाँव 14 / 50 14. हरियाणा में …………. फ़ूड पार्क है? A) 3 B) 4 C) 5 D) 2 15 / 50 15. राज्य सरकार द्वारा यात्री परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? A) वर्षं 1972 B) वर्षं 1976 C) वर्षं 1980 D) वर्षं 1985 16 / 50 16. हरियाणा की गुलाबी नगरी किसे कहा जाता है? A) सिरसा B) फतेहाबाद C) फरीदाबाद D) अम्बाला 17 / 50 17. हरियाणा के किस स्थान पर अंतराष्ट्रीय फल व सब्जी मंडी स्थापित की गयी है ? A) गन्नौर B) पंचकूला C) रोहतक D) गुड़गाँव 18 / 50 18. हरियाणा का कोनसा जिला भारत के इतिहास में अपनी तीन महत्वपूर्ण लड़ाइयो के लिए मशहूर है? A) पानीपत B) जींद C) कुरुक्षेत्र D) अम्बाला 19 / 50 19. किस वर्ष में हरियाणा में पहली बार दैनिक हरिभूमि प्रकाशित हुई थी? A) 1995 B) 1997 C) 1998 D) 1996 20 / 50 20. नाथपंथी संप्रदाय का प्रमुख स्थल कौन-सा है? A) रोहतक B) अस्थल बोहर C) झज्जर D) कोई नहीं 21 / 50 21. बीर बारा बन वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में है? A) हिसार B) जींद C) सिरसा D) पलवल 22 / 50 22. ‘सत्यार्थ प्रकाश‘ के लेखक कौन हैं? A) स्वामी दयानन्द B) स्वामी श्रद्धानन्द C) स्वामी रामदेव D) आचार्य बलदेव 23 / 50 23. मुगल राजकुमार अजीम का जन्म कहाँ हुआ ? A) महम B) तरावड़ी C) रोहतक D) कोई नहीं 24 / 50 24. महावीर जयंती मनाई जाती है। A) श्रावण शुक्ल द्वितीया B) फाल्गुन कृष्ण एकादशी C) भाद्र पक्ष पंचमी D) चैत्र शुक्ल त्रयोदशी , 25 / 50 25. राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन अनुसंधान संस्थान किस नगर में स्थित है ? A) यमुनानगर B) पानीपत C) फरीदाबाद D) करनाल 26 / 50 26. हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन सी है? A) हरिगन्धा B) हरियाणा संदेश C) कायाकल्प D) पाँचजन्य 27 / 50 27. कांग्रेस के दूसरे 1886 कलकत्ता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था ? A) पं. दीनदयाल शर्मा B) लाल मुरलीधर C) बालमुकुन्द D) इनमें सभी ने 28 / 50 28. पहले विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त रिसालदार बदलूसिंह का संबंध कहाँ से है? A) रोहतक B) ढ़ाकला, झज्जर C) सोनीपत D) करनाल 29 / 50 29. कांग्रेस विभाजन के बाद अम्बाला का उपायुक्त कौन था ? A) एडेन B) सिकेस C) कार्नवालिस D) कोई नहीं 30 / 50 30. खिलाड़ी राममेहर सिंह का संबंध किस खेल से है? A) कबड्डी B) हॉकी C) गोला फेंक D) हैंडबॉल 31 / 50 31. ऐपरेटस सिटी किसे कहा जाता है? A) यमुनानगर B) पानीपत C) रोहतक D) गुरुग्राम 32 / 50 32. राजघाट गुरुद्वारा हरियाणा में कहाँ पर स्थित है? A) कुरुक्षेत्र में B) यमुनानगर में C) कैथल में D) भिवानी में 33 / 50 33. ‘हरियाणा दिवस‘ किस दिन मनाया जाता है ? A) 1 नवम्बर B) 13 अक्टूबर C) 1 दिसम्बर D) 1 जनवरी 34 / 50 34. बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध केन्द्र कौन-सा है? A) जगाधरी B) सुध C) चरखी दादरी D) A और B 35 / 50 35. हरियाणा का सर्वोच्च साहित्य सम्मान कौनसा है? A) सूर सम्मान B) व्यास पुरस्कार C) अर्जुन पुरस्कार D) भीम पुरस्कार 36 / 50 36. डयूलोजन को जागीर में कौन-सा क्षेत्र मिला? A) पलवल B) महम C) झज्जर D) भिवानी 37 / 50 37. कपिमानव का अधिवास कहाँ पर था ? A) अरावली पर्वतमाला B) शिवालिक गिरिमाला C) हिमालय पर्वत D) इनमें से कोई नहीं 38 / 50 38. शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है? A) थानेसर B) घरोंडा C) गन्नौर D) जगाधरी 39 / 50 39. 1857 की क्रांति के समय झज्जर नवाब कौन था? A) नवाब अबदुर्रहमान खां B) नाहर सिंह C) शहरुदीन D) बंदा बहादुर 40 / 50 40. वह कौन जिसने लोकमान्य तिलक को सूरत अधिवेशन में पंडाल में जाने से रोका था ? A) कृष्णराव देसाई B) श्यामलाल C) मंगलीराम D) कोई भी नहीं 41 / 50 41. यमुनानगर में सढ़ौरा में कौन से प्रसिद्ध मन्दिर है? A) तोरांवाली B) गागरवाला C) A और B D) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 42. रोहतक में क्रांति का सर्वप्रथम श्रीगणेशन किस जाति के लोगों ने किया? A) रांघडों ने B) राजपूतों ने C) जाटों ने D) कसाइयों ने 43 / 50 43. सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2016 में कब मनाया गया? A) 10 से 16 फरवरी B) 12 से 18 मई C) 10 से 16 जनवरी D) 13 से 16 जनवरी 44 / 50 44. रानिया का वह कौन-सा नवाब था जिसे अंग्रेजों ने फासी पर लटका दिया था ? A) नूर मुहम्मद खां B) मंसूर खां C) कलायत खाँ D) इनके अतिरिक्त अन्य 45 / 50 45. संदेश‘सासाहिक पत्रिका की शुरुआत किसने की? A) छोटू राम B) हेमचंद्र C) नेकीराम शर्मा D) इनमें से कोई नहीं 46 / 50 46. नारनोल का प्राचीन नाम क्या था? A) नंदीग्राम B) नारनोल C) नांगल D) कोई नही 47 / 50 47. ‘मुझे तो सम्पूर्ण भारत की भूमि चाहिए ये शब्द किसने कहे ? A) नेकीराम शर्मा B) छज्जू राम C) लोकमान्य तिलक D) कोई नहीं 48 / 50 48. नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे? A) देवीदयाल B) बदलुराम C) मानसिंह D) बनारसीदास 49 / 50 49. हरियाणा में खेल पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किए जाते हैं? A) राज्यपाल B) मुख्यमन्त्री C) विधायक D) प्रधानमन्त्री 50 / 50 50. आदि बद्री का सम्बन्ध किस पवित्र नदी से माना जाताहै? A) यमुना B) सरस्वती C) मारकण्डा D) गंगा Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is Facebook Twitter 0% Restart quiz Send feedback JOIN WHATSAPP GROUP:- CLICK HERE Post Views: 1,909 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST -081 HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST -083
Comments are closed.