HSSC CET GROUP C Exam Result को लेकर आई बड़ी अपडेट

HSSC TGT FREE MOCKTEST

देनिक सवेरा से मिली जानकारी के हिसाब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से ग्रुप सी के लिए जो CET आयोजित करवाया था उसका परिणाम लटक गया हैं| अभी जो परिस्थितियां बनी हैं उनके मुताबिक आगामी 10 जनवरी तक यह परिणाम संभव हो पाएगा जिन लाखो उम्मीदवारों ने यह टेस्ट दिया था वि परिणाम घोषित होने का इंतजार क्र रहे है|

चूंकि CET की लिखित परीक्षा में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक जुड़ने हैं क्योंकि सीईटी के अंक और सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक जुड़ने में कुछ तुरटी आ रही हैं |

मगर एनटीए की तरफ से आयोग को बार-बार कई बिंदुओं पर पूछा जा रहा है। इसलिए आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर के साथ भी मीटिंग की। अब आयोग की तरफ से दो कर्मचारी मानदंड के अंकों पर एनटीए के बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए NTA के पास जाएगे |

Please Share Via ....

Related Posts