HSSC previous year paper

HARYANA GK : संग्रहालय || संग्रहालय टॉपिक से बनने वाले एवं पूर्व परीक्षाओं में आये हुए महत्वपूर्ण सभी प्रश्न ||

HARYANA GK : MUSEUM || All important questions made from Museum Topic and appeared in previous exams

नमस्कार दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HARYANA GK MUSEUM ( हरियाणा के संग्रहालय ) के पूर्व परीक्षाओं में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न |

  1. आर्यभट्ट क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र और संग्रहालय (विज्ञान केंद्र) कहाँ आ रहा है ?
  • चरखी दादरी

(b) हिसार

(c) अंबाला

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : c

  1. हरियाणा में पैनोरैमा एंड साइंस सेंटर का उद्घाटन किस वर्ष में हुआ था ?

(a) 2005

(b) 2009

(c) 2001

(d) 2006

Ans : (c)

  1. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हस्तलेख संग्रहालय की स्थापना में सबसे अधिक योगदान किस विद्वान् का रहा? (HSSC 2017)

(a) पं. स्थाणुदत्त शर्मा

(b) जयराम शर्मा

(c) सीताराम शास्त्री

(d) कपिलदेव शास्त्री

Ans : (a)

  1. चौधरी छोटूराम स्मारक संग्रहालय हरियाणा के किस जिले में है?

(a) महेन्द्रगढ़

(b) बहादुरगढ़

(c) बल्लभगढ़

(d) रोहतक

Ans : (d)

  1. हरियाणा का पहला व्यक्तित्व संग्रहालय ‘गुलजारीलाल नन्दा संग्रहालय किस जिले में स्थित है?

(a) अम्बाला

(b) नूंह (मेवात )

(c) कुरुक्षेत्र

(d) बहादुरगढ़

Ans : c

  1. श्रीकृष्ण संग्रहालय में सदाचार स्थल पर स्थापित संग्रहालय किसे समर्पित है?

(a) पं. जवाहरलाल नेहरू

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) गुलजारीलाल नन्दा संग्रहालय

(d) इन्दिरा गाँधी

Ans : c

  1. श्रीकृष्ण संग्रहालय की स्थापना वर्ष 1987 में कहाँ की गई थी ?

(a) अम्बाला

(b) कुरुक्षेत्र

(c) सोनीपत

(d) पानीपत

Ans: (b)

  1. गुरुकुल झज्जर में हरियाणा प्रान्तीय पुरातत्त्व संग्रहालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(a) वर्ष 1954

(b) वर्ष 1957

(c) वर्ष 1959

(d) वर्ष 1962

Ans : c

  1. गुरुकुल झज्जर में हरियाणा प्रान्तीय पुरातत्त्व संग्रहालय की स्थापना किसने की थी ?

(a) चौधरी कुम्भाराम

(b) स्वामी ओमानन्द

(c) स्वामी रामानन्द

(d) स्वामी परमानन्द

And : b

  1. पुरातत्त्व संग्रहालय, थानेसर स्थित है?

(a) बाबा फरीद गजशंकर के मकबरे के प्रांगण में

(b) गरीब नवाज मकबरे के प्रांगण में

(c) शेख चिल्ली के मकबरे के प्रांगण में

(d) शेख सलीम के मकबरे के प्रांगण में

Ans (c)

  1. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रांगण में धरोहर संग्रहालय की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(a) वर्ष 2002

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2006

(d) वर्ष 2008

And : c

  1. पानीपत संग्रहालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

 (a) वर्ष 1997

(b) वर्ष 2000

 (c) वर्ष 2003

(d) वर्ष 2005

Ans : b

  1. गुरु तेगबहादुर स्मारक संग्रहालय हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(a) यमुनानगर

(b) सोनीपत

(c) हिसार

(d) पानीपत

And :: B

  1. जयन्ती पुरातात्विक संग्रहालय हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(a) मेवात (नूंह)

(b) बल्लभगढ़

(c) जीन्द

(d) करनाल

Ans :: c

  1. लीलाधर दुःखी स्मारक सरस्वती संग्रहालय हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(a) हिसार

(b) सिरसा

(c) पलवल

(d) बहादुरगढ़

Ans  :: b

  1. होम ऑफ फोक आर्ट्स संग्रहालय की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) के सी आर्यन

(b) डी के पाठक

(c) आर सुब्रह्मण्यम

(d) पी वेणुगोपाल

Ans :: a

  1. होम ऑफ फोक आर्ट्स संग्रहालय कहाँ स्थित है?

(a) फरीदाबाद

(b) महेन्द्रगढ़

(c) गुरुग्राम

(d) मेवात

Ans : c

  1. क्षेत्रीय संग्रहालय जहाज कोठी का निर्माण कब हुआ था?

(a) 1795

(b) 1796

(c) 1797

(d) 1798

Ans :: b

  1. पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है?

(a) मानव सभ्यता

(b) धार्मिक गतिविधियाँ

(c ) विज्ञान

 (d) राजनीतिक गतिविधियाँ

Ans :: d

  1. पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है

(a) कुरुक्षेत्र

(b) करनाल

(c) सोनीपत

(d) पानीपत

Ans :: a

HARYANA GK : MUSEUM || All important questions made from Museum Topic and appeared in previous exams
Please Share Via ....

Related Posts