प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ।
उत्तर – सुरक्षा परिषद् की सिफारिशों पर महासभा
प्रश्न – द जनरल थ्यौरी ऑफ एम्प्यालमेंट इंटरेस्ट एंड मनी के लेखक कौन थे ।
उत्तर – जॉन मेनार्ड कीन्स
प्रश्न – शब्द फ्यूरर किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ।
उत्तर – हिटलर
प्रश्न – संसार की सबसे बड़ी नदी है ।
उत्तर – नील
प्रश्न – दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति था ।
उत्तर – आर. एमण्डरसन
प्रश्न – कैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया था।
उत्तर – 1946
प्रश्न – स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन थे ।
उत्तर – जी.बी. मावलंकर
प्रश्न – भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य शामिल किए गए है ।
उत्तर – ग्यारह
प्रश्न – कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था।
उत्तर – वुड का डिस्पैच
प्रश्न – वायुमण्डलीय दाब की नाम किससे की जाती है।
उत्तर – बैरोमीटर
प्रश्न – झाड़ी का एक उदाहरण है ।
उत्तर – गुलाब
प्रश्न – पंचायती राज किस सिद्धान्त पर आधारित है ।
उत्तर – लोकतंत्रिक विकेन्द्रीकरण
प्रश्न – काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ।
उत्तर – केरल
प्रश्न –जीव परिवर्तन किसमें होता है ।
उत्तर – डी.एन.ए. में
प्रश्न – भारत के पश्चिमी तट का उत्तरी भाग जाना जाता है ।
उत्तर –कोकण तट
प्रश्न – मौर्य के बाद दक्खन एवं मध्य भारत में सबसे प्रसिद्ध राजवंश था ।
उत्तर – सातवाहन
प्रश्न – राज्यों की सहायता अनुदान राजस्व अनुशंसित होता है।
उत्तर – वित्त आयोग द्वारा
प्रश्न – पारसियों का पवित्र ग्रंथ निम्नलिखित में से कौन है ।
उत्तर – जेंद अवेस्ता
प्रश्न – आनुवांशिकता का नियमों के आविष्कर्ता थे ।
उत्तर – मेण्डल
प्रश्न – मुद्रारक्षस किसने लिखा है ।
उत्तर – विशाखदत्त ने
प्रश्न – किस देश ने उपग्रह को सबसे पहले सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में छोड़ा था।
उत्तर – यू.एस.एस.आर.
प्रश्न – राष्ट्रमंडल खेल पहली बार कब आयोजित किए गए थे ।
उत्तर – 1930 में
प्रश्न – योजना आयोग का गठन कब हुआ था।
उत्तर – 1950 को
प्रश्न – भारत का प्राचीनतम फुटबॉल टूर्नामेण्ट है ।
उत्तर – डूरण्ड कप
प्रश्न – उज्जैन का प्राचीन नाम था ।
उत्तर – अवान्तिका
प्रश्न – मसूड़े का रोग किस विटामिन की कमी से होता है।
उत्तर – विटामिन सी
प्रश्न – सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन सा है ।
उत्तर –शुतुरमुर्ग
प्रश्न – मेसॉन कहाँ पाए जाते है
उत्तर – अन्तरिक्ष किरणों में
प्रश्न – विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ।
उत्तर – वाशिंगटन में
प्रश्न – गुप्तकाल का सर्वप्रथम गणितज्ञ एवं खगोलविद् कौन था।
उत्तर – आर्यभट्ट
प्रश्न – शिवाजी का जन्म हुआ था ।
उत्तर – शिवनेर में
प्रश्न – कौन सा विटामिन खून का थक्का बनाने में सहायक होता है।
उत्तर – विटामिन के
प्रश्न –कोई बिल मनीबिल है या नहीं यह कौन निर्धारित करता है।
उत्तर – लोकसभा का अध्यक्ष
प्रश्न –दक्षिण भारत में चालुक्य वंश की स्थापना किसने की थी ।
उत्तर – पुलकेशिन ।
प्रश्न – खैबर दर्र से कौन सा देश जुडे है ।
उत्तर – अफगानिस्तान और पाकिस्तान
प्रश्न – हाइड्रोमीटर नापने का यंत्र है।
उत्तर – जल का घनत्व
प्रश्न – दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाने वाला प्रथम व्यक्ति है ।
उत्तर – देविका रानी
प्रश्न – सूखा बर्फ क्या है ।
उत्तर – सलिड कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न – मलेरिया प्रभावित होता है।
उत्तर – स्प्लीना को
प्रश्न – किसके साथ कास्टिक सोडा को उबालकर साबून तैयार किया जाता है।
उत्तर – वसा
प्रश्न – कोणार्क मन्दिर का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था।
उत्तर – नरसिंह देव ।
प्रश्न – वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है।
उत्तर – देहरादून में
प्रश्न – नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कौन सा है।
उत्तर – अमरकंटक
प्रश्न – कौन से शासकों ने एलोरा मन्दिरों का निर्माण कराया था।
उत्तर – राष्ट्रकूट
प्रश्न – वह प्रथम राष्ट्रीय (नेशनल) पार्क कौन सा है जिसे भारत में स्थापित किया गया था।
उत्तर – कॉर्बेट नेशनल पार्क
प्रश्न – लेसर का आविष्कार किसने किया था।
उत्तर – टी. एच. मैमाँ
प्रश्न – शरीर का वह कौन सा अंग है जो कभी भी विश्राम नही करता है।
उत्तर – ह्रदय
प्रश्न – जीने की कला (आर्ट ऑफ लिविंग) के प्रतिपादक और प्रचारक कौन है ।
उत्तर – श्री श्री रवि शंकर
प्रश्न – भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ।
उत्तर – पं. जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न – अजंता चित्रकारी का विषय वस्तु निम्नलिखित में से किससे संबंधित है।
उत्तर – बौद्ध धर्म
प्रश्न – भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर कौन था।
उत्तर – अल्मीदा
प्रश्न – भरहूत भूमि संबंधित है ।
उत्तर – बौद्ध धर्म से
प्रश्न – नीली क्रान्ति का संबंध है।
उत्तर- मत्स्य उत्पादन से
प्रश्न – इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केंद्र की स्थापना कब हुई थी।
उत्तर – 1971 में
प्रश्न – हमारे राष्ट्रीय ध्वज की बीच में धर्मचक्र का रंग कैसा है।
उत्तर – गहरा नीला
प्रश्न – नीलगिरी और अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित दर्रा है।
उत्तर – पालघाट
प्रश्न – धूप चश्मे का लेंस किस प्रकार के काँच से बनाया जाता है ।
उत्तर – क्रुक्स कॉच
प्रश्न – भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य कौन सा है।
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न – एशियाई बब्बर शेर (Asistic Lion) का निवास कहाँ है ।
उत्तर – गिर वन
प्रश्न – गीता रहस्य नामक ग्रंथ किसके द्वार लिखा गया है ।
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक
प्रश्न – सर्वोदय शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था।
उत्तर – विनोबा भावे ने
प्रश्न – बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान आमार सोनार बांग्ला लिखा गया था.
उत्तर – रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
प्रश्न – लिग्नाइट को प्रायः कहाँ जाता है।
उत्तर – ब्राउन कोल
प्रश्न – रुधिर दबाव मापक यंत्र है।
उत्तर – स्टोथोस्कोप
प्रश्न – किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है।
उत्तर – कपड़ा एवं सिले-सिलाएं वस्त्रों के
प्रश्न – मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते है ।
उत्तर – 20 बार
प्रश्न – सिद्दी जनजाति पाई जाती है।
उत्तर – गुजरात
प्रश्न – 800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है ।
उत्तर – ब्राह्राण युग
प्रश्न – साइमन कमीशन पहली बार भारत आया था।
उत्तर -1928 में
प्रश्न – दो अस्पा, सिंह –अस्पा प्रथा किसने शुरू की थी ।
उत्तर – जहाँगीर
प्रश्न – भारत माता मंदिर कहाँ है ।
उत्तर – वाराणसी में
प्रश्न – भोजन में आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है।
उत्तर – गोयटर
प्रश्न – नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने स्वाधीन भारत की सरकार की घोषणा की थी ।
उत्तर – 21 अक्टूबर, 1943 को
प्रश्न – तीस्ता जल विद्युत परियोजना भारत के किसराज्य की प्रमुख बहुउद्देशिय परियोजना है।
उत्तर – सिक्किम
प्रश्न – हीलियम की खोज किसने की थी।
उत्तर – लोकियर
प्रश्न – वी.सी.जी. वैक्सीन किससे रक्षा प्रदान करने के लिए लगाई जाती है।
उत्तर – तपेदिक
प्रश्न – लैड ऑफ द मार्निंग काम किसका निर्देश करती है।
उत्तर – कोरिया
प्रश्न – दास प्रथा का उन्मूलन किसने किया था।
उत्तर – लॉर्ड एलनबरो
प्रश्न – कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण किसने किया था.
उत्तर – नरसिंह देव ने