हरियाणा में ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए सीईटी का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा पांच और छ: नवंबर को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 11.40 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और करीब 7.50 लाख उम्मीदवार परीक्षा दी थी . अबकी बार यह परीक्षा HSSC की बजाय NTA ने आयोजित करवाई|
परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थी अपने परिणाम इंतजार कर रहे थे. HSSC ने आज कि इस परीक्षा की OMR Answer शीट जारी कर दे हैं |
ईमेल पर मिलेगी रिस्पांस शीट
अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद आंसर शीट की एक कैंडिडेट कॉपी आज ईमेल पर भेज दी हैं.
.HSSC CET ग्रुप सी की परीक्षा की OMR Answer शीट जारी कर दी गई है लिंक ओपन करके चेक करते रहें (फ़िलहाल उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल पे विभाग द्वारा भेज दी गई है. जल्द ही लिंक से चेक कर पाएंग|
आपनी आंसर की डाउनलोड करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करके अपने आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं