#hssc_cet_result
दोस्तों हरियाना स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने hssc cet की ग्रुप c के परीक्षा परिणामों की खबरों के बीच एक और बड़ा धमाका किया है | बोर्ड के चेयरमेन श्री भोपाल सिंह खदरी ने एक बड़ी घोषणा की है | बोअर्ध अध्यक्ष ने cet ग्रुप डी के लिए परीक्षा की दिनांक पर बड़ा बयान दिया है |
प्रमुख अख़बार दैनिक सवेरा ने आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से पूछा कि क्या एनटीए ने ग्रुप डी पदों के लिए सीईटी आयोजित करने की संभावित तारीख बता दी है? अध्यक्ष ने बताया कि एनटीए ने 4-5 मार्च और 10-11 मार्च की संभावित तारीखें बताई है। मगर अभी तक एनटीए ने आयोग को लिखित में नहीं भेजा है। गौरतलब है कि लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने ग्रुप डी के सीईटी के लिए पंजीकरण करवा या हुआ है। इसलिए सभी की नजरें ग्रुप डी के सीईटी पर लगी हुई हैं। सरकार ने ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए सीईटी जरूरी कर दिया है|