शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर है | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)ने हाल ही में टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।

महत्त्वपूर्ण तिथि : आवेदन शुरू  04-06-2020 

             आवेदन बंद होने टी तिथि  03-07-2021 

पदों का विवरण : 

TGT BANGALI (FEMALE) : 01 

TGT ENGLISH (MALE ) : 1029 

TGT ENGLISH (FEMALE ) : 961 

TGT  URDU (MALE) : 346

TGT URDU (FEMALE ) : 571 

TGT SANSKRIT (MALE) : 866

TGT SANSKRIT (FEMALE ) : 1159 

TGT PUNJABI (MALE ) :382 

TGT PUNJABI (FEMALE ) : 492 

योग्यता : 

उपरोक्त पदों के लिए बीए कम से कम ४५ प्रतिशत अंकों के साथ एक आधुनिक भारतीय भाषा का होना जरुरी तथा अपने विषय में इलेक्टिव बीए होना अनिवार्य है | 

सीबीएसई बोर्ड द्वारा लिया जाने वाला केंद्रीय अद्यापक पात्रता परीक्षा का पास होना भी अनिवार्य है अन्यथा आप इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे |

आयु सीमा :

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 32 वर्ष आयु सीमा तय की गयी है | आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार 5 वर्ष की छूट देय रहेगी |

इसके अतिरिक्त यदि आपने दिल्ली के विद्यालयों में संविदा शिक्षक या अतिथि शिक्षक के रूप में कम से कम एक वर्ष में 120 दिन काम किया है तो आपको आयु की उपरी सीमा में छूट देय होगी | 

आवेदन :

आप dsssb की ऑनलाइन फॉर्म की आधिकरिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं | 

वेतन : 

इन पदों के लिए 4600 ग्रेड पे के अनुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे | 

आधिकारिक नोटिफिकेशन : NOTIFICATION CLICK HERE 

Please Share Via ....
Tejpal Admin

By Admin

Comments are closed.