1- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिएµ
(क) सूक्ष्मजीवों को …….की सहायता से देखा जा सकता है।
(ख) नीले-हरे शैवाल वायु से …….का स्थिरीकरण करते हैं जिससे मिटी की उर्वरता में वृद्धि ð
होती है।
(ग) एल्कोहल का उत्पादन …….नामक सूक्ष्मजीव की सहायता से किया जाता है।
(घ) हैजा………… के द्वारा होता है।
2- सही शब्द के आगे (सही) का निशान लगाइएµ
(क) यीस्ट का उपयोग निम्न के उत्पादन में होता है:
(1) चीनी (2) एल्कोहल (3) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (4) ऑक्सीजन
(ख) निम्न में से कौन सा प्रतिजैविक है?
(1) सोडियम बाइकार्बोनेट (2) स्ट्रेप्टोमाइसिन (3) एल्कोहल (4) यीस्ट
(ग) मलेरिया परजीवी का वाहक हैः
(1) मादा एनॉफ्रलीज मच्छर (2) कॉकरोच (3) घरेलू मक्खी (4) तितली
(घ) संचरणीय रोगों का सबसे मुख्य कारक है:
(1) चींटी (2) घरेलू मक्खी (3) ड्रेगन मक्खी (4 मकड़ी
(घ) ब्रेड अथवा इडली फूल जाती है इसका कारण है:
(1) ऊष्णता (2) पीसना (3) यीस्ट कोशिकाओं की वृद्धि (4) माढ़ने के कारण
(च) चीनी को एल्कोहल में परिवर्तित करने के प्रक्रम का नाम है:
(1) नाइट्रोजन स्थिरीकरण (2) मोल्डिंग (3) किण्वन (4) संक्रम
4- क्या सूक्ष्मजीव बिना यंत्र की सहायता से देखे जा सकते हैं। यदि नहीं, तो वे कैसे देखे जा
सकते हैं?
5- सूक्ष्मजीवों के मुख्य वर्ग कौन-कौन से हैं ?
6- वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का मिटी में स्थिरीकरण करने वाले सूक्ष्मजीवों के नाम लिखिए। ð
7- हमारे जीवन में उपयोगी सूक्ष्मजीवों के बारे में 10 पंक्तियाँ लिखिए।
8- सूक्ष्मजीवों द्वारा होने वाले हानिकारक प्रभावों का संक्षिप्त विवरण कीजिए।
9- प्रतिजैविक क्या हैं\ प्रतिजैविक लेते समय कौन-सी सावधानियाँ रखनी चाहिए ?
Comments are closed.