Science

विज्ञान || विज्ञान से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी ||

विज्ञान:

हम जब स्कूल पढ़ने जाते हैं तो वहां हम साइंस या विज्ञान के बारे में पढ़ना शुरू करते हैं लेकिन उसके पहले हमे ये बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं होता की आखिर ये विज्ञान क्या है (What is Science in Hindi) और इसके प्रकार कौन से हैं. इसका अर्थ क्या है और इसका महत्व क्या है, हमे इसका पता बिलकुल भी नहीं होता है.

विज्ञान दो शब्दों से मिलकर बना हुआ एक शब्द है, यह दो शब्द है विशेष + ज्ञान. प्रकृति में उपस्थित पदार्थ और वस्तुओं के क्रमबद्ध अध्ययन से जो ज्ञान प्राप्त होता है उस ज्ञान के आधार पर वस्तुओं की व्यवहार, गुण और प्रकृति का पता लगाना ही विज्ञान कहलाता है.

ये एक बहुत ही विस्तृत क्षेत्र है जिस के अंदर अनेक भाग है. ये मुमकिन नहीं है की विज्ञान के बारे में हर जानकारी एक ही आर्टिकल में पूरी हो जाये है हम कितनी भी कोशिश कर लें बस इसका परिचय ही दे सकते हैं विस्तार से वर्णन नहीं कर सकते. क्यों की बचपन से हम विज्ञान अपने स्कूल के सभी क्लास में पढ़ते पढ़ते बड़े होते हैं.

चलिए अब पूरे विस्तार से जान लेते हैं कि आखिर ये विज्ञान किसे कहते हैं और इसका अर्थ क्या है? इसके अलावा इसके भिन्न-भिन्न प्रकार के बारे में भी हम आपको जानकारी देने की कोशिश करेंगे

विज्ञान क्या है

 

विज्ञान एक प्रकार का विशेष ज्ञान है जो हमें वस्तुओं के निरंतर अध्ययन और प्रयोग करने के बाद में मिलती है. यह वस्तुओं के सिद्धांतों और उसकी गुणों एवं प्रकृति को जानने में मदद करती है इसीलिए इस प्रकार के ज्ञान को विज्ञान कहते हैं.

हमारे चारों तरफ मौजूद किसी भी चीज़ के बारे में जब हम अध्ययन करते हैं और उसके बारे में हर जानकारी को अर्जित करते हैं साथ ही उस के लिए उससे जुड़े हर आंकड़ा को सत्यापित करने के लिए सुबूत होता है, इसे ही विज्ञान कहते हैं.

ये ग़लतफ़हमी और अंधविश्वास से बिलकुल उल्टा होता है.

संक्षिप्त में कहें तो किसी चीज़ के ऊपर लगातार अध्ययन और अभ्यास करने से जो हम उस चीज़ के बारे में जानकारी हासिल करते हैं उसे ही विज्ञान कहा जाता है.

इसमें कोई धोखा नहीं होता है बल्किल आप इस से जुड़े किसी भी बात को व्यावहारिक रूप से साबित कर सकते हैं.

जब भी किसी चीज़ के बारे अध्ययन किया जाता है तो उसके लिए स्टेप बाई स्टेप उसके हर पहलु के बारे में आंकड़ा जमा किया जाता है.उस आंकड़े की मदद से कोई भी नया इंसान वस्तु की गुणवत्ता को आसानी से समझ सकता है. चलिए इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं.

उदाहरण: 

हम जब दौड़ते हैं और किसी ख़ास दूरी पर पहुंचना चाहते हैं तो ये विज्ञान हमे ये बता सकता है की हमे कितनी देरी लगेगी अगर हम एक गति के साथ लगातार दौड़ेंगे. 

इसके लिए हमे बस एक फार्मूला का उपयोग करना होगा और हमे आसानी से पता चल जायेगा. इस तरह इस में कोई ग़लतफ़हमी की गुंजाइश है ही नहीं और इसके साथ हमे फार्मूला के रूप में सबूत भी मिलता है.

ऐसे ही इस के जरिये हम अपने आस-पास उपस्थित हर चीज़ की जानकारी को लिखते हैं उसके अलग अलग परिस्थितिओं में होने वाले गुणों में बदलाव को भी समझते हैं.

जैसे आप पानी को अच्छे से जानते हैं की जल ही जीवन है. ये 3 अवस्थाओं में पाया जाता है. ठोस, द्रव और गैस लेकिन अगर हम विज्ञान नहीं जानेंगे तो हमे ये नहीं मालूम चलेगा की इसकी कब कौन सी अवस्था मिलेगी.

लेकिन हम किताबों में पढ़ कर ही जान चुके हैं जो हमे साइंस ने बताया की 100 डिग्री में पानी उबलने लगता है और भाप में बदल जाता है. वहीँ जब द्रव अवस्था पानी 0 डिग्री पर पहुंचा जाता है तो ये बर्फ बन जाता है जो की ठोस अवस्था होती है.

Isaac Newton को कौन नहीं जानता, इन्ही ने पूरी दुनिया को बताया की आखिर क्यों कोई भी चीज़ गिरती है तो वो नीचे जाती है ऊपर क्यों नहीं जाती आखिर gravitational force/ गुरुत्वाकर्षण बल क्या होता है

उन्हें भी इस गुरुत्वाकर्षण बल के बारे में तब पता चला जब वो पेड़ के नीचे बैठे थे और एक सेब नीचे गिरा था. सेब के गिरने के बाद ही इसने Newton को सोचने पर मज़बूर कर दिया की आखिर ये ऊपर क्यों नहीं गया नीचे ही क्यों गिरा.

इस तरह उन्होंने अध्ययन किया और इस पर बहुत कुछ सीखा. इसे आंकड़े के साथ पूरी दुनिया के सामने गुरुत्वाकर्षण नियम के रूप सत्यापित किया तो इसी को तो हम विज्ञान कहते हैं.

इस तरह के अगर हम उदाहरण देते रहें तो भी ये इस पोस्ट में कभी खत्म नहीं होगा तो चलिए अब हम जान लेते हैं की विज्ञान कितने प्रकार के होते हैं.

विज्ञान के प्रकार:

हमे बचपन से ही स्कूल से इस विषय को पढ़ने और सिखने को मिलता है.

वहां पर हमे इस के तीन भाग पढ़ने के लिए मिलते हैं जिसे हम Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) के रूप में जानते हैं.

लेकिन मैं आपको इनकी जानकारी और विस्तार देने की कोशिश करूँगा और बताऊंगा की इसके अंदर भी कितने अलग अलग शाखाएं होती हैं और इन सभी की क्या क्या विशेषताएं हैं.

1. Physics (भौतिक विज्ञान)

भौतिक विज्ञान सबसे मुलभुत शाखाओं में से एक शाखा है. यह एक ऐसी शाखा है जिसमे किसी भी पदार्थ और ऊर्जा के बारे में अध्ययन करते हैं. ये बहुत पुराना और विस्तृत शाखा है.

Physics शब्द को Greek शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता हैं “Knowledge of Nature” जिसका मतलब है प्रकृति का ज्ञान.

अगर हम सामान्य शब्दों में बात करें तो इस में मुख्य रूप से ब्रह्माण्ड के प्राकृतिक घटनाओं के बारे में विश्लेषण करते हैं और समझते हैं.

जब आप भौतिक विज्ञान के बारे में बात करते हैं तो एक बात मन में सबसे पहली आती है वो है इसके वैज्ञानिक नियमजो किसी phenomena को वर्णित करने के लिए कथन होते हैं जो की लगातार प्रयोग किये जाते हैं और प्रमाणित भी किये जाते हैं.

ये अध्ययन का बहुत ही महत्वपूर्ण और जरुरी भाग है. जो भौतिक शास्त्री होते हैं वो हमेशा प्रयोग करते हैं और खुद भी अध्ययन कर के नए नियम दुनिया के सामने लाते हैं और ब्रहमांड को समझने में मदद करते हैं.

आपने हमेशा से एक नियम के बारे में सुना होगा जो की जब Newton पेड़ के निचे बैठा हुआ था तो एक सेब निचे गिरा और उसे सोचा की आखिर ये सेब नीचे क्यों गिरा ऊपर क्यों नहीं गया. इस तरह गुरुत्वाकर्षण बल का खोज किया और इस पर कई दूसरे वैज्ञानिको ने भी अध्ययन किया और इसकी सचाई को सत्यापित किया

ये शाखा हमे ब्रहमांड के बहुत सारे फेनोमेना को समझने में मदद करती है और ये विज्ञान की सबसे बेसिक भाग है. ये हर तरह के विज्ञान के लिए एक आधार की तरह भी काम करता है. Physics के बिना chemistry और biology कुछ भी नहीं है.

फिजिक्स एक विशेष शाखा है जिसके अंतर्गत अनेक प्रकार के नियमों के बारे में सीखने को मिलता है

2. Chemistry (रसायन विज्ञान)

रसायन शास्त्र पराकृतिक विजान की एक ऐसी शाखा है जिसमे पदार्थ के गुण और उसमे होने वाले बदलाव और इन होने वाले बदलाव के बारे में वर्णन करने वाले नियम के बारे में बताती है.

इस शाखा में की जाने वाला अध्ययन qualitative से लेकर quantitative तक होती है. एक chemist दवा में इस्तेमाल किये जाने वाला नए मिश्रण को synthesize करने तक काम कर सकता है.

लेकिन एक भौतिकी उसके माइक्रोस्कोपिक लेवल तक यानि की अणु और परमाणु लेवल तक का काम करती है.

केमिस्ट्री में जो वैज्ञानिक होते हैं वो प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले केमिकल की खोज करते हैं. इसके साथ ही कॉम्बिनेशन कर के नए केमिकल भी बनाये जाते हैं.

Chemist जो होते हैं वो नेचुरल और वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए केमिकल के बारे में स्टडी करते हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल कर के वो उसमे और सुधार करते हैं और मानव जाति के लिए अधिक उपयोगी बनाते हैं.

इसमें तेज़ी से हो रहे विकास की वजह से हमारी दुनिया में काफी बड़ा बदलाव आया है. नयी नयी दवाओं का निर्माण किया जाता है जिससे की और अधिक सुधार होता है. इस में नए नए ऊर्जा के source में उपयोग कर के विकास किया जाता है.

3. Biology (जीव विज्ञान)

इसको हम जैविक विज्ञान के नाम से भी जानते हैं. इस शाखा में जीवों के बारे में अध्ययन किया जाता है. इसके अंतर्गत जीवों की संरचना, विकास, उत्पत्ति, कार्य और उनके निरंतर विकास के बारे में अध्ययन करते हैं.

आपको ये जानकर हैरानी होगी की हर साल 1100 नए प्रजातियों के बारे में वैज्ञानिको को पता चलता है. तो आप सोच सकते हो की पृथ्वी में अभी भी न जाने कितने जीव हैं जिनके बारे में हम में से किसी को भी कुछ नहीं पता.

जीव विज्ञान मुख्य रूप से जीवे किस तरह अपनी जिंदगी जीते हैं और दूसरे जीवों के साथ उनका व्यवहार कैसा होता है और प्राकृतिक वातावरण के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं जानने को मिलता है.

आधुनिक जीव विज्ञान के 4 मूल सिद्धांत कार्य करते हैं. जो कोशिका, सिद्धांत, विकास और homeostasis. 19th century में जीव विज्ञान के रूप में एक अलग शाखा को सबके सामने लाया गया.

वैज्ञानिकों को लगा की ये कोई छोटा सा एरिया नहीं है बल्कि इस में हर रोज़ नयी नयी जानकारियां मिल रही हैं और मिलती रहेगी.

आपको पूरी दुनिया में ऐसा कोई स्कूल या कॉलेज नहीं मिलेगा जिसमे इस विषय की शिक्षा ना दी जाती हो. इस विषय के ऊपर हर साल पूरी दुनिया में लाखों पत्रिकाएं छापी जाती हैं.

अधिकतर बायोलॉजिस्ट अपने एक एरिया में specialist बन जाते हैं पर ज़िन्दगी भर नए खोज करते हैं और नयी नयी जानकारी हासिल करते हैं.

इसके अंदर 2 केटेगरी आते हैं.

Zoology (जन्तु विज्ञान):

जन्तु विज्ञान ऐसी शाखा है जिसमे जीवों के बारे में अध्ययन किया जाता है बल्कि यूँ कहें की इसमें सिर्फ जीवों का ही नहीं बल्कि उनके वर्गीकरण, उनके जीवन का इतिहास, उनकी षारीरिक बनावट, उनका खानपान और उनके विकास के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जाती है.

Botany (वनस्पति विज्ञान):

वनस्पति विज्ञान वह शाखा है जिसमे पेड़ पौधों के बारे में अध्ययन किया जाता है. जिसमे पौधों के जीवन, इनके द्वारा उत्पन्न होने वाली ऑक्सीजन उनके जीवन चक्र और पर्यारवण पर होने वाले उनके प्रभाव के बारे में अध्ययन करते हैं.

विज्ञान का महत्व

विज्ञान हमेशा से हमारे जीवन को बेहतर बनाने में एक अहम् भूमिका निभाता है. ये ब्रह्माण्ड के बारे में हमारी नॉलेज को लगातार बढ़ाता रहता है. इसकी गहराई को अभी तक कोई भी पूरी तरह समझ नहीं सका है.

क्यों की इस में हम बहुत सी ऐसी जानकारियां है जिनका सिर्फ अनुमान ही लगा पाते हैं और हम सभी जानते हैं की विज्ञान जब तक practical सबूत इकठ्ठा नहीं कर लेता तब तक किसी भी तथ्य को सच नहीं मानता है.

आज से 100 साल पहले की अगर हम बात करे और उस वक़्त के लोगों की बात करें तो अगर उस वक़्त के लोगों को ये बोला जाता की भाई मैं बस एक छोटे से डब्बे (स्मार्टफोन) से दूर रह रहे रिश्तेदार से बात कर सकता हूँ तो इस बात पर बस वो हंसने लगते और बोलते की मज़ाक क्यों कर रहे हो.

मैं आपको यही बताना चाहता हूँ की उस वक़्त विज्ञान के पास इसके लिए कोई तकनीक विकसित नहीं थी और आज ये बहुत ही एडवांस लेवल तक पहुंच चूका है.

इस का महत्व इसी बात से लगा लें की अभी अगर आपके सोसाइटी की बिजली पुरे 24 घंटे ना रहें तो आपको कैसा महसूस होगा. अगर आपके पास इन्वर्टर होगा तो कुछ घंटों तक आपको ये बिजली दे देगा लेकिन उसके बाद आप क्या करेंग.

जी हाँ ज़रा आप सोच कर देख लो बिना बिजली के आपका मोबाइल और लैपटॉप डिस्चार्ज हो जायेगा और आपके बहुत सारे काम जो बिजली से होते हैं बिलकुल ठप्प पड़ जायेंगे.

ये आपके लिए एक बुरा अनुभव होगा और ऐसा आप कई बार झेल भी चुके होंगे. फैक्टरियों और कारखानों में 24 घंटे काम चलता रहता हैं इन में बिजली न हो तो बहुत नुक्सान हो जाता है.

स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को शुरू से विज्ञान की शिक्षा दी जाती है. इससे उन्हें अन्धविश्वास और हर नयी तकनीक को सिखने को मिलता है. यही वो बच्चे होते हैं जो आगे चलकर पुराने वैज्ञानिक सिद्धांत के आधार पर नए नए अविष्कार करते हैं और नयी जानकारियां भी लोगों को सिखाते हैं.

विज्ञान के फायदे – Advantages of Science in Hindi

  • आरामदायक जिंदगी : विज्ञान ने आज हमारे जीवन को काफी आरामदायक बना दिया है. इसके कई आविष्कार ऐसे हैं जो हमे 24 घंटे आरामदायक ज़िन्दगी जीने में मदद करते हैं. गर्मी और  ठन्डे के मौसम में भी A.C की मदद से हम घर पर आरामदायक जिंदगी जीते हैं.
  • यातायात के साधन: आज हमे कहीं भी जाने में कम से कम समय लगता है. सफर करने के लिए बाइक, कार, रेलगाड़ी और सबसे तेज़ फ्लाइट भी उपलब्ध हैं.
  • कंप्यूटर: ये तो आप बहुत अच्छे से  जानते होंगे. हमारे बहुत सारे कामों को इसकी मदद से हम बहुत ही  और बहुत तेज़ी से कर  लेते हैं भले ही वो गणित का सवाल हल करना ही या खाता से जुड़ा काम या फिर पढाई के लिए ही इसका इस्तेमाल करना हो. इसमें अनेक तरह के काम हम बहुत आसानी से कर लेते हैं.
  • सोशल कनेक्टिविटी: इस ने हमारी दुनिया को काफी छोटा बना दिया है. पहले दूर रहने वाले रिश्तेदारों से हम चिट्ठी लिख कर ही बात करते थे वो भी एक चिट्ठी पहुँचने में महीनों लग जाते हैं. लेकिन आज फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम की मदद से हम सात समुन्द्र पर रिश्तेदार से भी ऑनलाइन वीडियो चाट से बात कर सकते हैं.
  • आधुनिक इलाज साधन: आज हमारे आसपास कई अस्पताल हैं जहाँ जाकर बिमारियों का इलाज़ करते हैं.  दुर्घटना के बुरे चोटों को भी मेडिकल साइंस ठीक करने में capable होते हैं. डॉक्टरों ने आज दूसरे शहर में रहते होते भी रोबोटिक हाथों का इस्तेमाल कर के सफलता से कई ऑपरेशन किया हैं.

विज्ञान के नुक्सान – Disadvantage of Science in Hindi

  • खतरनाक केमिकल: आज बहुत सारे ऐसे केमिकल का इस्तेमाल होता है जिनके कारण हमारे खाने में इनका काफी  असर देखने को मिलता है. सब्जियों और फलों में प्रयोग किये जाने केमिकल की वजह से मानव पाचन तंत्र काफी प्रभावित हुआ है जिससे नए नए तरह के बीमारियां भी बहुत कम उम्र में लोगों को हो जा रही है.
  • परमाणु हथियार: दूसरे विश्व युद्ध तक विज्ञान ने उतनी तरक्की नहीं की थी की Nuclear power का इस्तेमाल किया जा सके. लेकिन आज हम परमाणु हथियारों के बीच में जी रहे हैं यानी अगर तीसरा वर्ल्ड वार  दुनिया तबाह हो जाएगी.
  • रिश्तों से दूरी – भावना में कमी: लोग जैसे जैसे devices से जुड़ते जा रहे हैं वैसे वैसे दूसरे लोगों से दूरी बढ़ती जा रही है. आज लोग आमने सामने से बात करने की बजाय मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से बात करना पसंद करते हैं. इस तरह सभी की भावनाओं में कमी होती जा रही है.
  • विज्ञान का गलत हाथों में जाना: विज्ञान तक हर किसी की पहुँच बहुत आसान हो चुकी है. इस तरह लोगों की निजी ज़िन्दगी ख़तम होती जा रही है. गलत लोगों के हाथों में हाई लेवल की टेक्नोलॉजी के जाने से दूसरे लोगों के लिए बहुत बड़े खतरे का कारण  बन जाता है.

संक्षेप में

विज्ञान ने हमारे जीवन को काफी सरल बना दिया है और हम भी धीरे धीरे इसके काफी आदि हो चुके हैं. हर रोज़ नए नए आविष्कार हमारे कई जरूरतों को और आसानी से पूरा करते जाते हैं.

आज की पोस्ट में आपने जाना की विज्ञान क्या होता है (What is Science in Hindi). इसके अलावा आपने ये भी जाना की विज्ञान के प्रकार क्या है. इस का क्या महत्व है ये हम में से हर कोई बहुत अच्छे से समझता है.

विज्ञान किसे कहते हैं और इस के फायदे और नुक्सान क्या क्या हैं ये भी हमने इस पोस्ट के  जरिये जाना. वैसे तो इसने हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान बना दिया है लेकिन साथ ही इसके कई नुक्सान भी हमे उठाना पड़ रहा है.

उम्मीद करता हूँ की आपको आज कि ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर आपको लगता है की इस पोस्ट से आपको कुछ सिखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम में शेयर करें.

संक्षेप में

विज्ञान ने हमारे जीवन को काफी सरल बना दिया है और हम भी धीरे धीरे इसके काफी आदि हो चुके हैं. हर रोज़ नए नए आविष्कार हमारे कई जरूरतों को और आसानी से पूरा करते जाते हैं.

आज की पोस्ट में आपने जाना की विज्ञान क्या होता है (What is Science in Hindi). इसके अलावा आपने ये भी जाना की विज्ञान के प्रकार क्या है. इस का क्या महत्व है ये हम में से हर कोई बहुत अच्छे से समझता है.

विज्ञान किसे कहते हैं और इस के फायदे और नुक्सान क्या क्या हैं ये भी हमने इस पोस्ट के  जरिये जाना. वैसे तो इसने हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान बना दिया है लेकिन साथ ही इसके कई नुक्सान भी हमे उठाना पड़ रहा है.

उम्मीद करता हूँ की आपको आज कि ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर आपको लगता है की इस पोस्ट से आपको कुछ सिखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम में शेयर करें.

 

व्हाट्सएप्प ग्रुप में  ज्वाइन होनेके लिएलिंक पर क्लिक करे click here

Please Share Via ....
Khusi Sharma

Recent Posts

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?    …

8 months ago

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप…

8 months ago

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस…

8 months ago

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न…

10 months ago

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स - 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा…

10 months ago

Daily Current Affairs 02-02-2024

Date :- 02 - February - 2024 प्रश्न 1:- किसने “ICC ODI Player of the…

10 months ago