#Free_mocktest Psychology हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं Psychology का टेस्ट | इस free mocktest में कुल 30 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 30 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /30 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. मनोविज्ञान reet mocktest-036 Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. 1 / 30 1. स्किनर किस देश के वैज्ञानिक थे? A) जापान के B) अमेरिका के C) इंग्लैण्ड के D) इटली के 2 / 30 2. टॉलमेन का चिहन अधिगम का सिद्धान्त अन्य किस नाम से जाना जाता है? A) चिहन गेस्टाल्ट सिद्धान्त B) चिहन सार्थकता सिद्धान्त या प्रत्याशा सिद्धान्त C) सप्रयोजन व्यवाहारवाद D) उपरोक्त 3 / 30 3. जिस समूह में स्वतंत्र चर उपस्थित रहता है। उसे कहते ह A) वांछित समूह B) नियंत्रित समूह C) प्रयोगात्मक समूह D) तुल्य समूह 4 / 30 4. दृश्य’ की कमी के साथ वि ग्रेड के एक छात्र होना चाहिए A) के लिए काम के निचले स्तर माफ़ B) माता पिता और दोस्तों के द्वारा hislher दिनचर्या के काम के साथ मदद C) ऑडियो सीडी के माध्यम से कक्षा में सामान्य इलाज और सहायता प्रदान की D) विशेष उपचार क्ष्क्ष्क्ष् कक्षा दिया। 5 / 30 5. "अर्न्तदृष्टि अधिगम में समस्या की किस स्थिति पर ध्यान दिया जाता है? A) सम्पूर्ण स्थिति पर B) प्रारम्भिक स्थिति पर C) विशेष स्थिति पर D) लुप्त स्थिति पर 6 / 30 6. अंतर्दृष्टि अधिगम” में समस्या की किस स्थति पर ध्यान दिया जाता है ? A) सम्पूर्ण स्थति पर । B) क स्थति पर । C) विशेष स्थति पर । D) लुप्त स्थति पर । 7 / 30 7. अन्तः निरीक्षण विधि के प्रतिपादन कर्त्ता माने जाते है? A) वुंट B) स्टाउट C) मैक्डूगल D) स्किनर 8 / 30 8. वुण्ट के द्वारा स्थापित स्कूल का नाम है A) सरंचनावाद B) प्रकार्यवाद C) मनोविश्लेषणवाद D) साहचर्यवाद 9 / 30 9. किशोरावस्था बडे सघर्ष, तनाव व तुफान की अवस्था है। यह किसने कहा? A) थॅार्नडाइक B) स्किनर C) फ्रायड D) स्टेनले हॅाल 10 / 30 10. बाल केन्द्रित शिक्षा की अवधारण मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय ने दी? A) गेसटोल्टवाद ने B) संरचनावाद ने C) मनोविश्लेषणवाद ने D) व्यवहारवाद ने 11 / 30 11. "De Anima" रचना है A) अरस्तू B) सुकरात C) स्किनर D) वुडवर्थ 12 / 30 12. मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान किसने कहा? A) अरस्तू B) वाटसन C) रूसो D) वुण्ट 13 / 30 13. शिक्षा के संकुचित अर्थ में शिक्षा प्रदान की जाती है? A) निश्चित स्थान पर B) प्रत्येक समय व स्थान पर C) जीवनपर्यन्त D) उपरोक्त सभी 14 / 30 14. "अपनी आत्मा में देखना ही अन्तः दर्शन है" उक्त कथन है A) टीचनर B) स्टाउट C) मैक्डूगल D) स्किनर 15 / 30 15. निम्नलिखित में से संज्ञानवादी पद्धति के जनक है? A) वाटसन B) जिन प्याजे व ब्रूनर C) कोहलर व कोपका D) कोई नही 16 / 30 16. शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन कर्ता है? A) आत्मा का धार्मिक परिस्थितियों में B) मानव व्यवहार का शैक्षिक परिस्थितियों C) चेतना का असीमित परिस्थितियों D) मस्तिष्क का बौद्धिक परिस्थितियों में 17 / 30 17. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले प्रश्नावली का निर्माण किया A) प्लेटो ने B) लोविट ने । C) वुडवर्थ ने । D) ब्रूनर ने । 18 / 30 18. मनोविज्ञान के सम्बन्ध में स्किनर की परिभाषा है ? A) मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है। B) किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है । C) मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है । D) मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य । 19 / 30 19. शिक्षण विधियों तथा शिक्षण नीतियों में अन्तर होता है? प्रारूप का (2) सिद्धान्तों का (4) पाठ्यवस्तु का A) प्रारूप का B) सिद्धान्तों का C) पाठ्यवस्तु का D) उद्देश्यों का 20 / 30 20. शक्ति मनोविज्ञान का प्रतिपादन किसने किया? A) वॉल्फ B) वुण्ट C) टाइडमैन D) टिचनर 21 / 30 21. निम्नलिखित में से “संज्ञानवादी पद्धति” के जनक है – A) वाटसन । B) जिन प्याजे व ब्रूनर । C) कोहलर व कोफ्फा । D) उपरोक्त में से कोई नहीं । 22 / 30 22. "मनोविज्ञान का अतीत बहुत लम्बा है परन्तु इतिहास बहुत छोटा है।" उक्त कथन है A) इबिंगघास B) स्किनर C) वुडवर्थ D) टिचनर 23 / 30 23. प्ले वे पुस्तक के रचयिता है A) फ्रायड B) वाटसन C) मन D) हेनरी काल्डवैल कुक 24 / 30 24. शारीरक परिवर्तन के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किआ गया हे A) अभिव्रद्धि B) विकास C) परिपक्वता D) उपर्युक्त सभी। 25 / 30 25. क्रो और क्रो ने किस विधि के संदर्भ में कहा है 'मनोवैज्ञानिक प्रयोगों का उददेश्य किसी निश्चित परिस्थिति या दशाओं में मानव व्यवहार से सम्बन्धित किसी विश्वास या विचार का परीक्षण करना है?" A) अन्तर्दर्शन B) बहिर्दर्शन C) प्रयोगात्मक D) जीवन इतिहास 26 / 30 26. निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था? A) जॉन ड्यूवी ने B) डगलस ने C) अरस्तु ने D) स्किनर ने 27 / 30 27. वर्तमान में शिक्षा मनोविज्ञान किस अवस्था में है A) शैशवावस्था B) बाल्यावस्था C) किशोरावस्था D) वृद्धावस्था 28 / 30 28. मनोविज्ञान को व्यवहार के विज्ञान के रूप में सबसे पहले परिभाषित किया गया? A) वाटसन द्वारा B) एबिगहास द्वारा C) ऐन्जेल द्वारा D) ह्यूम द्वारा 29 / 30 29. किस मनोवैज्ञानिक ने कहा की चेतन मन के साथ अचेतन मन पर भी ध्यान देना चाहिए? A) जे.बी. वाटसन ने B) वुडवर्थ ने C) टाईडमैन ने D) फ्रायड ने 30 / 30 30. वोल्फ गेंग कोहलर द्वारा "अर्न्तदृष्टि अधिगम" का प्रयोग कब किया गया? A) 1921 B) 1922 C) 1917 D) 1920 Your score is LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Send feedback Follow On Facebook Subscribe Toutube Join Telegram Channel Join Whats App Group Post Views: 5,390 Please Share Via .... Post navigation कक्षा 6 में फेल हुईं तो मजाक उड़ा: सेल्फ स्टडी से पहले प्रयास में IAS बनीं रुक्मणी रिअर, जानें सफलता की कहानी सरदार पटेल के बारे में कितना जानते हैं आप|| जानिए सारी जानकारी यहाँ से|
Comments are closed.