Free Mocktest HSSC Maths SM- 004

#Free_mocktest Maths  

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित Maths का टेस्ट | 

  1. इस free mocktest  में कुल 20 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 20 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. फरवरी के प्रथम सप्ताह में एक महा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है , अतः हमारे टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्स एप्प ग्रुप से अवश्य जुड़ें ताकि आपको समय पर लिंक भेजा जा सके | 
  6. इस free mocktest प्रतियोगिता के लिए प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभागियो के लिए इनाम की राशी भी निर्धारित की गयी है | 
  7. ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |
  8. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/20
5

Congratulations ! Click Start Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now


Maths SM-004

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

1 / 20

1. A, B  से उतना ही भारी है, जितना वह  C  से हल्का है , यदि B और  C का कुल भार 140 किग्रा. है, तो  A  का भाग क्या होगा ?

2 / 20

2. प्रथम 20 विषम प्राकृतिक संख्याओं का समांतर माध्य क्या है ?

3 / 20

3. . प्रिया की आयु 40 वर्ष है और रितु की आयु 60 वर्ष है। कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3 :5 था ?

4 / 20

4. एक नगर की जनसंख्या 10648 है यदि जनसंख्या में वृद्धि प्रतिवर्ष 10% होती है, तो 3 वर्ष पहले जनसंख्या कितनी थी ?

5 / 20

5. एक दर्जन पेन्सिलों का मूल्य Rs.15 हो तो 4 पेन्सिल का मूल्य कितना होगा ?

6 / 20

6. एक कुर्सी को ₹873 में बेचने से व्रिकेता को 10% हानि होती है, कुर्सी का क्रय-मूल्य कितना है ?

7 / 20

7. A, B, C का कुल वेतन 3330 रु है. ये अपनी आय का क्रमशः 80% तथा 75% खर्च करते हैं तथा इनकी बचत का अनुपात 7 : 6 : 9 है. B का वेतन कितना है ?

8 / 20

8. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमें 6, 8, 9, 12 तथा 24 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष बचे?

9 / 20

9. किसी कक्षा के विद्यार्थियों का औसत 68 है। छात्राओ का औसत 80 तथा छात्रों का औसत 60 है। कक्षा में छात्रों का प्रतिशत ज्ञात करें ?

10 / 20

10. यदि किसी संख्या का 20%, 120 हो तो उसी संख्या का 120% होगा ?

11 / 20

11. निम्नलिखित संख्याओं का औसत कितना है ? 76,48,84,66,70,64

12 / 20

12. शब्द ARRANGE के अक्षरों को कितने तरीकों से सजाया जा सकता है ताकि दोनों ‘R’ एक साथ ही आएं ?

13 / 20

13. 650 के 11/23 के 92% का 1/6 = 85 + ?

14 / 20

14. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 9 के अनुपात में है, प्रत्येक संख्या में 16 जोड़ने पर नई संख्याओं का अनुपात 3 : 5 है, दी गई संख्यायें हैं :

15 / 20

15. चार संख्याओं में पहली तीन का औसत 16 है और अंतिम तीन का औसत 15 है। यदि  अंतिम संख्या 20 है, तो पहली संख्या क्या है ?

16 / 20

16. रमेश ने राहुल से 5% प्रति वर्ष के साधारण ब्याज पर एक राशि उधार ली। पांच वर्ष बाद उसने राशि लौटा दी। राहुल ने कुल प्राप्ति राशि का 2% भाग वापस उसे लौटा दिया। यदि रमेश ने रु० 5 प्राप्त किये हैं तो रमेश ने कितने पैसे उधार लिए थे?

17 / 20

17. आज मैं अपने बेटे से तीन गुना बड़ा हूँ, पाँच साल बाद, मैं अपने बेटे से 2  1/2 गुना बड़ा होऊँगा, आज मेरी उम्र कितनी है ?

18 / 20

18. चार घंटियाँ 4, 6, 8 और 14 सेकण्ड  के अन्तराल में बजती है । वे चारों इकट्ठी  12 बजे बजना प्रारम्भ करती है। किस समय वे  फिर इकट्ठी बजेंगी ?

19 / 20

19. एक व्यापारी को 360 रु. में एक घड़ी बेचने से 10% हानि होती है, यदि वह 5% लाभ चाहता है, तो घड़ी का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ?

20 / 20

20. . किसी निश्चित धनराशि पर किसी दर से 2 वर्षों का साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः रु. 900 तथा रु. 954 है। तो धन राशि का मान क्या है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

Please Share Via ....

Related Posts