Daily Current Affairs

Daily Current Affairs 20-07-2023 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 20 जुलाई 2023

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में ‘वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है।

2. ‘महाराष्ट्र’ में BMC ने आवारा कुत्तों के लिए क्यूआर टैगिंग का नया पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।

3. ‘चीन’ देश ने विश्व का पहला मीथेन ईंधन वाला अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च किया है।

4. केरल में पूर्व मुख्यमंत्री ‘ओमान चांडी’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

5. अर्जेंटीना देश के रक्षा मंत्री ‘जॉर्ज एनरिक तायाना’ चार दिवसीय भारत की यात्रा पर आए है।

6. अरूणाचल प्रदेश राज्य में ‘चाचिन ग्राज़िंग’ उत्सव मनाया गया है।

7. महाराष्ट्र राज्य में अमरावती में ‘PM MITRA’ टेक्सटाइल पार्क शुरू किया है।

8. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में अनुसार ‘सिंगापुर’ देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर बना है।

9. केरल राज्य में ‘कार्किडका वावु बाली’ समारोह शुरू किया गया है।

10. प्रसिद्ध प्रसिद्ध गणितज्ञ ‘डॉ. मंगला जे. नार्लीकर’ का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

11. सारिका भारद्वाज ने ‘ए फूल्स जर्नी’ नामक पुस्तक लिखी है।

12. ‘नीति आयोग’ ने राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक जारी किया है।

13. IIT रुड़की द्वारा ‘डॉ कनिष्क बिस्वास’ को ‘खोसला राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

14. ‘अडानी ग्रुप’ ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय बिजली परियोजना शुरू की है।

15. केंद्रशासित जम्मू कश्मीर राज्य की ‘नमदा कला’ को फिर से पुनर्जीवित किया गया है।

16. ‘विश्व बधिर युवा बैटमिंटन चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन ब्राजील में किया गया है।

17. आंध्र प्रदेश’ राज्य के परिवहन विभाग ने अंतर-राज्य चेकपोस्ट पर कैशलेश पेमेंट की शुरुआत की है।

18. ‘दिलीप ट्रॉफी 2023’ का खिताब दक्षिण क्षेत्र ने जीता है।

19. भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर ‘शमीना सिंह’ को अमेरिका के ‘राष्ट्रपति निर्यात परिषद’ के लिए नियुक्त किया है।

20. भारत ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘UAE’ देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है।

21. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए नौ राज्‍य सचिवों और 68 जिला कलेक्‍टरों को भूमि सम्‍मान पुरस्‍कार प्रदान किए

22. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोर्ट ब्‍लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया

23. अमरीका और भारत के बीच रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी – एससीईपी की मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई

24. केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर स्थित 35 गांवों को केंद्र द्वारा प्रायोजित ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ में शामिल किया गया

25. अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन सचिव स्‍वपनिल नायक ने ईटानगर में युवा पर्यटन क्‍लब का किया शुभारंभ

26. केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने श्रीनगर के टैगोर हॉल में अमृत युवा कलोत्‍सव का उद्घाटन किया

27. ऑस्‍ट्रेलियाई राज्‍य विक्‍टोरिया अनुमान से अधिक व्‍यय के कारण राष्‍ट्रमण्‍डल खेल 2026 की मेजबानी नहीं करेगा

28. विश्व के कई देश भीषण गर्मी की चपेट में; संयुक्त राष्ट्र ने भयंकर गर्मी के लिए तैयार रहने को कहा

29. गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्‍तुत करने के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफण्‍ड पोर्टल की शुरुआत की

30. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री जॉर्ज एनरिक तायाना से बातचीत की

31. एनटीपीसी ने ईटी एचआर वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स अवार्ड्स 2023 जीता

32. नीति आयोग ने प्रौद्योगिकी मूल्यांकन में क्रांति लाने और भारत में नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए टीसीआरएम मैट्रिक्स फ्रेमवर्क का अनावरण किया

33. पहला एमसीए बार्ज, एलएसएएम 7 (यार्ड 75) मुंबई में आईएनएस तूणीर पर तैनात किया गया

34. दक्षिण भारतीय सिकाडा प्रजाति को मिली नई पहचान

35. आंध्र प्रदेश में मच्छर नियंत्रण के लिये जल निकायों में गंबूसिया मछली छोड़ी गई

36. मिशेल बुलॉक ऑस्ट्रेलिया इतिहास की पहली महिला बैंक गवर्नर होंगी

37. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्रांस में दिए गए विशेष उपहारों की सूची

38. तमिलनाडु के ऑथूर पान के पत्तों को जीआई टैग मिला

39. EIB की € 1 बिलियन ऋण सुविधा: भारत के राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को समर्थन

40. 21% असंगठित श्रमिकों ने पीएम पेंशन योजना छोड़ी

Please Share Via ....
Nitesh Mehra

Recent Posts

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?    …

7 months ago

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप…

7 months ago

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस…

7 months ago

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न…

8 months ago

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स - 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा…

9 months ago

Daily Current Affairs 02-02-2024

Date :- 02 - February - 2024 प्रश्न 1:- किसने “ICC ODI Player of the…

9 months ago