0% 0 votes, 0 avg 42 Created on May 28, 2021 By Admin HINDI TEST -01 || इस टेस्ट में कुल 25 प्रश्न है | सभी प्रश्न अनिवार्य रूप से करें | NamePhone Number 1 / 25 'गवेषणा' शब्द का सही संधि विच्छेद होगा गौ + एषणा गो + ऐषणा गो + एषणा गौ + ऐषणा 2 / 25 किस वाक्य में कर्म कारक है? छात्र छत पर बैठे हैं। लड़का पत्थर फेंकता है। यह गोपाल की पुस्तक है। मजदूर थक कर सो गया है। 3 / 25 किस विकल्प के सभी शब्द क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा है बुराई, बनावट पढ़ाई, लिखावट अच्छाई, दिखावट बलाई, सजावट 4 / 25 'वह अचानक चला गया' इस वाक्य में इनमें से क्या है परिमाण बोधक क्रिया विशेषण काल बोधक क्रिया विशेषण रीति बोधक क्रिया विशेषण स्थान बोधक क्रिया विशेषण 5 / 25 इनमें से कौनसा शब्द संज्ञा से बना विशेषण नहीं है सामाजिक आर्थिक वैज्ञानिक प्राथमिक 6 / 25 इनमें से किस मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है घर बसाना विवाह करना फटे हाल होना बहुत गरीब होना। पेट पर लात मारना भयंकर चोट पहुंचाना टका सा जवाब देना-साफ मना कर देना 7 / 25 किस विकल्प के सभी शब्द भाववाचक संज्ञा है सौन्दर्य, अपनापन, निपुण बालक, प्रीति, अनेकता ईर्ष्या, बचपन, नैतिकता पशुता, पुस्तक, शौर्य 8 / 25 इनमें से कौनसा संधि शब्द सही है उत्+श्वसित उच्छवसित कवि + इन्द्र = कविन्द्र दिक् + नाग = दिड्नाग राम + ईश = रमेश 9 / 25 'लाजवाब' शब्द में कौनसा समास है? तत्पुरुष समास बहुव्रीहि समास अव्ययीभाव समास कर्मधारय समास 10 / 25 अनुनासिक ध्वनियों का सही क्रम है ङ, ण, न, ञ, ङ, ञ, णन, म ञ, म, ण, न, ङ ञ, म, ङ, ण, न 11 / 25 इनमें से जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा का सही उदाहरण है दानव-दानवता सर्व-सर्वस्व चतुर चतुराई गाना गान 12 / 25 निम्नलिखित में कौनसा वर्ग कंठ-तालव्य स्वर हैं? ए-ओ ओ उ ए ऐ ए-ऊ 13 / 25 किस शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है विदित बेचारा विहित बेशुमार 14 / 25 इनमें से किस वाक्य में मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है? आपने तो कमाल कर दिया। सुभाष चन्द्र बोस देश भक्त थे। आपने देश सेवा के लिए उच्च पद का भी त्याग कर दिया था। तुम दिल्ली से कब आये ? आप बहुत अच्छा गाती है। 15 / 25 'अन्तर्निहित' शब्द का सही-विच्छेद होगा ? अन्तर + निहित अंत + र्निहित अन्तः + निहित अन्तनि + हित 16 / 25 इनमें कौन सा शब्द विशेषण नहीं है थका हारा भाईचारा बेसहारा बेचारा 17 / 25 स्पर्श व्यंजनों को उच्चारण स्थान के आधार पर कितने भागों में बाँटा गया है? तीन चार पाँच दो 18 / 25 किस शब्द में करण तत्पुरुष समास है पथभ्रष्ट जीवनदान स्वर्ण पतित गुणयुक्त 19 / 25 बाह्य प्रयत्न के आधार पर व्यंजन के कितने भेद है दो अल्पप्राण-महाप्राण दो लघु- दीर्घ दो-घोष अघोष दो-विवृत स्पृष्ट 20 / 25 'फल को खूब पका होना चाहिए' वाक्य में अशुद्धि है: पदक्रम संबंधी लिंग संबंधी वचन संबंधी कारक संबंधी 21 / 25 बहती गंगा में हाथ धोना का भावार्थ है बहती गंगा में हाथ धोने से ही गंगा स्नान का पुण्य मिल जाता है। तेज बहती गंगा की धारा में कभी नहाना नहीं चाहिए। बहती हुई गंगा की धारा में केवल हाथ धोने चाहिए। समय से लाभ उठाना चाहिए। 22 / 25 . निम्न में से किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है? आप जो करो, सो थोड़ा है जितना गुड़ डालोगे, उतना मोठा होगा तुम अपनी पुस्तक पढ़ो जैसी करनी वैसी भरनी 23 / 25 इक प्रत्यय है प्रत्येक अनेक अर्जित आत्मिक 24 / 25 किस शब्द में वि उपसर्ग नहीं है व्युत्पत्ति विदुर विभा व्याकरण 25 / 25 इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द कृत प्रत्यय से बने हैं तेली, मिठास बचत, छात्रा घबराहट , कौन्तेय कारक, भगोड़ा Your score is The average score is 46% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please Share Via ....