- भारत के संविधान में भारत को माना गया है
a.एक अर्ध संघ
b.स्वतंत्र राज्यों का एक संघ
c. राज्यों का एक यूनियन
d.इनमें से कोई नहीं
2. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई ?
(a) 41वाँ
(b) 42वाँ
(c) 43वाँ
(d) 44वाँ
3. निम्न में से कौन सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है ?
(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
4. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ तथा ‘धर्म निरपेक्ष शब्द किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़े गए ?
(a) 24वें
(b) 25वें
(c) 42वें
(d) 4वे
5. शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया ?
(a) 24वाँ
(b) 36वाँ
(c) 42वाँ
(d) 44वाँ
6.. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया ?
(a) 41वें
(b) 42वें
(c) 43वें
(d) 44वें
7. किस संविधान संशोधन द्वारा किन्हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्तों को मूल अधिकारों के ऊपर अधिक महत्व देने का प्रावधान है?
(a) 24वें
(b) 42वें
(c) 44वें
(d) 16वें
8. क्या राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य बन सकता है ?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) यदि वह पूर्व में निर्वाचित सांसद रहा हो
(d) कुछ प्रतिबन्धों के साथ
9. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
10.कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है ?
(a) 3 महीने
(c) 1 वर्ष
(b) 6 महीने
(d) जब तक प्रधानमंत्री चाहे
11.. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है ?
(a) अनुच्छेद 85
(c) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 95
(d) अनुच्छेद 365
12. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 106
(c) अनुच्छेद 110)
(b) अनुच्छेद 108
(d) अनुच्छेद 112
13. लोकसभा एवं राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 105
(b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 110
(d) अनुच्छेद 85
14. धन विधेयक भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है ?
(a) अनुच्छेद-109
(c) अनुच्छेद-111
(b) अनुच्छेद-110
(d) अनुच्छेद-112 [UPPCS 2019]
15. निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रूप से पाया जाता है ?
(a) एक ही नागरिकता
(b) संविधान की तीन सूचियाँ
(c) न्यायपालिका की द्वैधता
(d) संविधान के निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय
- भारत के प्रमुख नगरों के संस्थापक
- शिक्षक भर्तियों के लिए अति अभी तक के सभी महत्वपूर्ण शिक्षा आयोग ||
- इतिहास की महत्वपूर्ण तारीखे Some important Date of History
- वाकाटक साम्राज्य एवं शासक Vakataka Empire and Rulers
- पुनर्जागरण क्या हैं? पुनर्जागरण के कारण ||
- भारतीय रियासतें, एकीकरण एवं विलय The Princely States, Integration And Merger
- 26 सितंबर की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं ||
- 25 सितंबर की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं ||
- 24 सितंबर की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं ||
- 23 सितंबर की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं
- 22 सितंबर की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं ||
- 25 अगस्त की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं|
- 24 अगस्त की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं||
- 20 अगस्त की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं||
- बौद्ध धर्म|| बौद्ध धर्म की सारी महत्वपूर्ण जानकारी ||
- 19 अगस्त की इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं||
- मौर्य साम्राज्य || मौर्य साम्राज्य की परीक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण जानकारी
- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के कुछ प्रमुख व्यक्तित्व परीक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण जानकारी ||
- जैव विकास क्या हैं जाने सारी जानकारी यह से |
- क्रांतिकारी मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर विशेष: वह क्रांतिकारी जिसे लक्ष्मी बाई, भगत सिंह ने माना आदर्श
- संविधान संशोधन की प्रक्रिया और प्रमुख संविधान संशोधन !! Constitution Amendment Process and Major Constitution Amendments
- लोकसभा के कार्य एवं शक्तियां ||
- भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 01
- भारतीय संविधान के निर्माण से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ||
- President of India From 1950 to 2022: 1950 से 2022 तक के भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची
- 16वीं लोक सभा के सदस्यों से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य Important facts of Members of the 16th Lok Sabha
- भारतीय संविधान के सभी अनुच्छेद तथा अनुसूचियाँ|| परीक्षा के सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देखे सारी ||
- GST ( Goods and Services Tax ) क्या हैं और यह किस प्रकार काम करता है जानिए सारी जानकारी ||
- केंद्रीकरण और विकेंद्रीकरण || जानिए सारा जानकारी क्या होता हें, केंद्रीकरण और विकेंद्रीकरण|| देखे परीक्षा की दृष्टिकोण से||
- ‘न काहू से दोस्ती न काहू से…’ मास्टर स्ट्रोक या भारत को वाकई अकेला खड़ा कर देगी मोदी की पॉलिसी? जानिए सारी जानकारी||
- भारत का संविधान: भारत की संविधान से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी ||
- जानें भारतीय संविधान में संशोधन की सम्पूर्ण प्रक्रिया || संविधान संशोधन ||
- संविधान सम्बंधित प्रश्नोतरी भाग -2
- संविधान सम्बंधित प्रश्नोतरी भाग -1
- UPSC || सघ लोक सेवा आयोग ||
- राज्यपाल ||
- उपराष्ट्रपति ||
- मंत्रिपरिषद ||
- भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
- भारत का महान्यायवादी ||