ऑप्टिकल इल्यूजन यानी ‘आंखों का धोखा’ जैसी तस्वीरों की सोशल मीडिया पर भरमार है. एक से एक तस्वीरें नियमित अंतराल पर हमारे सामने आती हैं, जिन्हें देखने के बाद तेज नजर और दिमाग वाले लोग भी चकरा जाते हैं. हालांकि, इन तस्वीरों को देख दिमाग और आंखों की कसरत भी खूब हो जाती है. अब इसी कड़ी में फिर से एक सिर को चकरा देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें सैकड़ों आमों के बीच एक तोता छुपा हुआ है. लेकिन मजाल है कि कोई उसे ढूंढकर दिखा दे. ज्यादातर लोग इस तस्वीर में से तोते को ढूंढ नहीं पा रहे हैं और अपनी हार को स्वीकार कर रहे हैं
Whereupon Allah will say I am more entitled than you to do this propecia uk