IPL 2022: आईपीएल 2022 का शेड्यूल आया सामने, चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा पहला मुकाबला || जानिए सभी मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का शेड्यूल आ गया है। पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। बोर्ड ने अभी सिर्फ लीग मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है। इस बार दो टीमें अधिक होने से कुल मिलाकर लीग में ही 70 मुकाबले हो जाएंगे। लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी भी आईपीएल का हिस्सा है।

मुंबई:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार लीग चरण के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। कुल मिलाकर 70 लीग मैच होंगे और चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे। ये मुकाबले कुल 65 दिन तक चलेंगे।

15वां सीजन का पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगे।

27 मार्च को लीग का पहला डबल हेडर होगा। बेब्रोन स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। और डीवाई पाटील स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी।

महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन पुणे में पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा जब सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।


वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटील स्टेडियम में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं ब्रेबोव और पुणे में 15-15 मैच होंगे। कुल मिलाकर 12 डबल हेडर होंगे। इसमें पहला मैच दोपहर 3:30 पर होगा और शाम का मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा।


लीग का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 22 मई को होगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। फाइनल 29 मई को खेला जाना है।


मैच नं.तारीखमुकाबलामैदानसमय
126 मार्च, शनिवारCSK vs KKRवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
227 मार्च, रविवारDC vs MIबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
327 मार्च, रविवारPBKS vs RCBडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
428 मार्च., सोमवारGT vs LSGवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
529 मार्च, मंगलवारSRH vs RRएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
630 मार्च, बुधवारRCB vs KKRडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
731 मार्च, गुरुवारLSG vs CSKबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
81 अप्रैल, शुक्रवारKKR vs PBKSवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
92 अप्रैल, शनिवारMI vs RRडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
102 अप्रैल, शनिवारGT vs DCएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
113 अप्रैल, रविवारCSK vs PBKSबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
124 अप्रैल, सोमवारSRH vs LSGडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
135 अप्रैल, मंगलवारRR vs RCBवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
146 अप्रैल, बुधवारKKR vs MIएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
157 अप्रैल, गुरुवारLSG vs DCडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
168 अप्रैल, शुक्रवारPBKS vs GTबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
179 अप्रैल, शनिवारCSK vs SRHडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
189 अप्रैल, शनिवारRCB vs MIएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
1910 अप्रैल, रविवारKKR vs DCबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2010 अप्रैल, रविवारRR vs LSGवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2111 अप्रैल, सोमवारSRH vs GTडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2212 अप्रैल, मंगलवारCSK vs RCBडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2313 अप्रैल, बुधवारMI vs PBKSएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
2414 अप्रैल, गुरुवारRR vs GTडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2515 अप्रैल, शुक्रवारSRH vs KKRबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2616 अप्रैल, शनिवारMI vs LSGबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
2716 अप्रैल, शनिवारDC vs RCBवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2817 अप्रैल, रविवारPBKS vs SRHडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
2917 अप्रैल, रविवारGT vs CSKएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
3018 अप्रैल, सोमवारRR vs KKRबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3119 अप्रैल, मंगलवारLSG vs RCBडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3220 अप्रैल, बुधवारDC vs PBKSएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
3321 अप्रैल, गुरुवारMI vs CSKडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3422 अप्रैल, शुक्रवारDC vs RRएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
3523 अप्रैल, शनिवारKKR vs GTडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
3623 अप्रैल, शनिवारRCB vs SRHबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3724 अप्रैल, रविवारLSG vs MIवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3825 अप्रैल, सोमवारPBKS vs CSKवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3926 अप्रैल, मंगलवारRCB vs RRएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
4027 अप्रैल, बुधवारGT vs SRHवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
4128 अप्रैल, गुरुवारDC vs KKRवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
4229 अप्रैल, शुक्रवारPBKS vs LSGएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
4330 अप्रैल, शनिवारGT vs RCBबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
4430 अप्रैल, रविवारRR vs MIडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
451 मई, रविवारDC vs LSGवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
461 मई, रविवारSRH vs CSKएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
472 मई, सोमवारKKR vs RRवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
483 मई, मंगलवारGT vs PBKSडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
494 मई, बुधवारRCB vs CSKएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
505 मई, गुरुवारDC vs SRHबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
516 मई, शुक्रवारGt vs MIबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
527 मई, शनिवारPBKS vs RRवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
537 मई, शनिवारLSG vs KKRएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
548 मई, रविवारSRH vs RCBवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
558 मई, रविवारCSK vs DCडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
569 मई, सोमवारMI vs KKRडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
5710 मई, मंगलवारLSG vs GTएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
5811 मई, बुधवारRR vs DCडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
5912 मई, गुरुवारCSK vs MIवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6013 मई, शुक्रवारRCB vs PBKSबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6114 मई, शनिवारKKR vs SRHएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
6215 मई, रविवारCSK vs GTवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
6315 मई, रविवारLSG vs RRबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6416 मई, सोमवारPBKS vs DCडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6517 मई, मंगलवारMI vs SRHवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6618 मई, बुधवारKKR vs LSGडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6719 मई, गुरुवारRCB vs GTवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6820 मई, शुक्रवारRR vs CSKबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6921 मई, शनिवारMI vs DCवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
7022 मई, रविवारSRH vs PBKSवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM


Please Share Via ....

Related Posts

7 thoughts on “IPL 2022: आईपीएल 2022 का शेड्यूल आया सामने, चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा पहला मुकाबला || जानिए सभी मुकाबले

  1. Excellent blog! Do you have any recommendations for aspiring writers?
    I’m planning to start my own blog soon but I’m a little lost on everything.
    Would you advise starting with a free platform like WordPress or go for
    a paid option? There are so many choices out there that
    I’m totally overwhelmed .. Any recommendations? Thanks a lot!

  2. Pingback: pork rectum
  3. Pingback: carbon activ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *